हम सभी में से ज्यादातर लोग जब भी हिल स्टेशन या पहाड़ों पर घूमने का प्लान बनाते हैं तो हमारे दिमाग में कुछ गिनी चुनी जगहों के नाम ही आते हैं। जैसे शिमला, मनाली, नैनीताल लेकिन गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यहाँ पर काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। जिसकी वजह से ना तो हम सुकून से धूम पाते हैं और ना ही हमें शांति का अनुभव हो पाता है।
अगर आप भी भागदौड़ वाली जिंदगी को ब्रेक दे करके कहीं सुकून भरी जगह को घूमना चाहते हैं। तो आज हम आपको उत्तराखंड की ऐसी तीन जगहों के बारे में बताने वाले हैं।
नेलांग घाटी (Nelong Valley)
Experience the untouched beauty of #NelongValley, a hidden gem in #Uttarakhand. From rugged terrain to crystal-clear streams, this serene valley has it all. Limited tourist access makes it exclusive and pristine.#TouristCareUttarakhand #TravelIndia #UttarakhandTourism pic.twitter.com/0GPJ6LQIwM
— Tourist Care Uttarakhand (@touristcareutdb) May 24, 2023
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित नेलांग घाटी अपनी खूबसूरती के लिए काफी ज्यादा फेमस है। बता दें कि यह घाटी समुद्र तट से लगभग 11000 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है। इसी वजह से आप यहाँ पर ऊंचे-ऊंचे बर्फ वाले पहाड़ों को भी आसानी से देख सकते हैं और यहाँ के वातावरण में मौजूद शांति भी मन को काफी सुकून देती है। अगर आप दिल्ली से यहाँ आने का प्लान बना रहे हैं।
बस के माध्यम से देहरादून पहुँचने में महज 6 घंटे लगते हैं। फिर आप भैरव घाटी के लिए वहाँ पर मौजूद लोकल कैब से भैरव घाटी जा सकते हैं। भैरव घाटी के बाद ही पंजीकृत प्रदाताओं और वन विभागों के माध्यम से आपको यहाँ जाने की परमिशन मिल जाएगी।
Read Also: समर वेकेशन में घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये 5 देश, बजट पर भी नहीं पड़ेगा ज्यादा असर
काकड़ीघाट (Kakdighat)
#virushka in Kakdighat, Nainital 📸#ViratKohli𓃵 #AnushkaSharma pic.twitter.com/7bLC7ZP0X4
— Tarviki Kohli (@itstarviki25) November 19, 2022
काकड़ीघाट में आपको न सिर्फ बर्फ से ढके हुए पहाड़ देखने को मिलेंगे बल्कि यह जगह नीम करोली बाबा के आश्रम के लिए भी काफी ज्यादा फेमस है। यहाँ पर हर साल लाखों करोड़ों की तादाद में सैलानी बाबा के आश्रम में दर्शन करने के लिए आते हैं। इतना ही नहीं यह जगह अपनी शांति के लिए भी काफी ज्यादा फेमस है क्योंकि यहाँ पर एक बार स्वामी विवेकानंद जी भी अपना ध्यान करने के लिए आए थे।
Read Also: नोएडा से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर मौजूद हैं ये 5 हिल स्टेशन, समर वेकेशन के लिए परफेक्ट प्लेस
लोहाघाट (Lohaghat)
Lohaghat – An Unexplored and Lesser Known Gem in Uttarakhand https://t.co/x02YjNTCE4 #travel #UttarakhandTourism #IncredibleIndia #Kumaon #Uttarakhand #nature #hillstation #offbeat #lesserknowndestination #unexploreddestination #Lohaghat #AbbottMount #Vivekanand #ReethaSahib pic.twitter.com/ZA3fUudMPu
— Voyager – Sandy N Vyjay (@IMVoyager) August 9, 2018
लोहाघाट उत्तराखंड के चंपावत जिले में मौजूद है इस जगह का नाम यहाँ पर मौजूद लोहावती नदी के नाम पर रखा गया है। इस जगह को इसकी अपार खूबसूरती के साथ-साथ यहाँ की कई सारे भव्य मंदिरों के लिए भी जाना जाता है। जो इस पूरे पहाड़ी शहर में फैले हुए हैं। आप इस जगह को बहुत ही आसानी से अपने परिवार अपनी गाड़ी से घूम सकते हैं।
हालांकि यहाँ की सबसे अच्छी बात यह है कि यहाँ आपको ज्यादा भीड़ भाड़ भी घूम देखने को नहीं मिलेगी। ऐसे में अगर आप किसी शांत जगह की तलाश कर रहे है यह जगह काफी बेस्ट ऑप्शन है।