भारत में करेंसी के रूप में नोट के साथ-साथ सिक्कों का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से बाज़ार में 1, 2, 5, 10 और 20 रुपए के सिक्के प्रचलन में है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हमारे देश में जल्द ही 75 रुपए का सिक्का लॉन्च किया जाएगा, जिसे नए संसद की याद में बनाया जा रहा है।
दरअसल भारत सरकार ने नए संसद भवन के उद्धाटन के शुभ अवसर पर 75 रुपए का सिक्का लॉन्च करने का फैसला किया है, जो संसद भवन की विशिष्ट पहचान का प्रतीक चिह्न होगा। इसके लिए वित्त मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक नोटिफिकेशन पर जारी किया गया है, जिसे लेकर लोग काफी उत्साहित हैं।
कैसा दिखाई देगा 75 रुपए का सिक्का?
इस 75 रुपए के सिक्के को खास डिजाइन के साथ तैयार किया जाएगा, जिसमें नए संसद भवन का चित्र मौजूद होगा। वहीं इस सिक्के को 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत कॉपर, 5 प्रतिशत जिंक और निकल का इस्तेमाल करके बनाया जाएगा, जिसका कुल वजन 35 ग्राम के आसपास होगा।
Read Also: देश में शुरू हुई पहली Water Metro, जानें किराए और रूट से जुड़ी सारी जानकारी
इस नए सिक्के पर एक तरफ अशोक स्तंभ बना होगा, जिसके नीचे सिक्के का मूल्य यानी 75 रुपए लिखा होगा। वहीं इसके दायें और बायें तरफ हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में भारत लिखा होगा, जबकि सिक्के के दूसरी तरफ नए संसद भवन का त्रिकोन डिजाइन होगा और उसके नीचे संसद संकुल लिखा जाएगा।
इस 75 रुपए की सिक्के पर साल 2023 को भी अंकित किया जाएगा, जो नए संसद भवन के बनाए जाने के साल को दर्शाता है। आपको बता दें कि हाल ही में नई दिल्ली में नया संसद भवन बनकर तैयार हुआ है, जिसका आकार तिकोना है और इसमें लोकसभा व राज्यसभा सांसदों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह व टेक्निकल सुविधाएँ मौजूद हैं।