HomeTravelभारत के इन 4 हिल स्टेशनों पर गर्मी में भी होती है...

भारत के इन 4 हिल स्टेशनों पर गर्मी में भी होती है बर्फबारी, इस गर्मी की छुट्टी घूमने का बना सकते हैं प्लान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Best Tourist Places for Summer Vacation: भारत में गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है और आम लोग समर वेकेशन की तैयारियों में लग गए हैं, जिसके लिए हर किसी की पहली पसंद पहाड़ होते हैं। पहाड़ों पर बेहद गर्मी के मौसम में भी तापमान बेहद ठंडा होता है, जिसकी वजह से लोग यहाँ प्राकृतिक खूबसूरती के बीच वक्त बिताना पसंद करते हैं।

लेकिन अगर अप्रैल और मई के महीने में बर्फबारी (Snow Fall) का आनंद उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप भारत के कुछ चुनिंदा हिल स्टेशन (Hill Station) की सैर पर जा सकते हैं। यह हिल स्टेशन बेहद ऊंचाई पर स्थित हैं, जहाँ गर्मी के मौसम में भी बर्फबारी होती है और पर्यटक बर्फीली वादियों का लुफ्त उठा सकते हैं।

मनाली

हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली में यूं तो सर्दी के मौसम में खूब बर्फबारी होती है, लेकिन इस साल इस जगह पर गर्मी में भी बर्फ गिर रही है। ऐसे में अगर मनाली के टॉप पहाड़ों पर जाते हैं, तो आपको यहाँ चारों तरफ बर्फ ही बर्फ ही दिखाई देगी।

मनाली में प्राकृतिक खूबसूरती के अलावा बर्फबारी में स्नो एक्टिविटीज़ और स्पोर्ट्स का अलग ही मजा है, जबकि यहाँ का पारंपरिक भोजन और पोशाक भी आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी। ऐसे में अगर आप गर्मी में बर्फ देखना चाहते हैं, तो मनाली एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

Read Also: गर्मी के मौसम में गलती से भी इन जगहों पर न बनाए घूमने का प्लान, पसीने और धूप से हालत हो जाएगी खराब

शिमला

दिल्ली से शिमला पहुँचने में 7 से 8 घंटे का वक्त लगता है, जहाँ इस समय बर्फबारी देखने का आनंद उठाया जा सकता है। शिमला में बर्फबारी में स्नो गेम्स और स्पोर्ट्स खेलने का अपना अलग मजा है, जहाँ आपको इस सीजन में भी गर्म कपड़े पहनने की जरूरत महसूस होगी।

चंबा

हिमाचल प्रदेश में स्थित चंबा में इन दिनों काफी ज्यादा ठंड पड़ रही है, जिसकी वजह से पर्यटक बर्फबारी का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। इस जगह पर तापमान बेहद ठंडा है, जो न सिर्फ गर्मी से राहत दिलाता है बल्कि आपके समर वेकेशन में ठंडा-ठंडा कूल कूल बना देगा।

स्पीति वैली

इस जगह का तापमान कई बार-12 डिग्री सेल्सियस तक नीचे लुढ़क जाता है, जिसकी वजह से गर्मी के सीजन में भी यहाँ बर्फबारी देखने को मिलती है। ऐसे में अगर आप स्पीति वैली घूमने का प्लान बनाते हैं, तो अपने साथ गर्म कपड़े, रेनकोट और जैकेट आदि रखना बिल्कुल न भूलें।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular