Four Country who will give you money to live: आपके आस पड़ोस में कोई न कोई एक शख्स ऐसा जरूर होगा, जिसका नौकरी या बिजनेस किसी भी काम में मन नहीं लगता है। इस तरह के व्यक्ति सिर्फ आरामदायक जिंदगी का आनंद उठाना चाहते हैं, जिन्हें सबकुछ बिना किसी मेहनत के आसानी से मिल जाए।
खैर भारत जैसे देश में बिना नौकरी या बिजनेस के पैसे कमाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कुछ ऐसी जगहें भी मौजूद हैं जहाँ रहने वाले लोगों को कुछ नहीं करना होता है। उनका सारा खर्च सरकार की तरफ से उठाया जाता है, जहाँ लोग ऐशो आराम भरी जिंदगी जीते हैं।
वर्मोंट
अमेरिका में स्थित वार्मोंट एक पहाड़ी इलाका है, जहाँ ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के साथ प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखने का मौका मिलता है। वार्मोंट में चेडर पनीर और बेन एंड जेरी आइसक्रीम का प्रोडक्शन होता है, जबकि यहाँ हर साल कई पर्यटक घूमने के लिए भी आते हैं।
Read Also: सिर्फ 350 रुपए की कीमत पर मिलेगा कमरा, ये हैं ऋषिकेश के बजट फ्रेंडली आश्रम
हालांकि इस राज्य में आम नागरिकों की आबादी काफी तेजी के साथ घट रही है, जिसकी वजह से सरकार वार्मोंट में बसने वाले लोगों को 2 साल के लिए 7.4 लाख रुपए दे रही है। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति वार्मोंट में रहकर अपना व्यापार करता है, तो उसे 8, 20, 725 रुपए की धनराशि दी जाती है।
अलास्का
अलास्का की गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत और ठंडे स्थानों में की जाती है, जहाँ आप शांति और सुकून भरी जिंदगी व्यतीत कर सकते हैं। दरअसल अलास्का की आबादी लगातार गिरती जा रही है, जिसकी वजह से यहाँ का एक बड़ा हिस्सा वीरान हो चुका है।
ऐसे में अलास्का में लोगों को बसाने के लिए सरकार की तरफ से नागरिकों को हर साल 1.5 लाख रुपए दिए जाते हैं, लेकिन इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए नागरिकों को एक साल तक अलास्का में ही रहना पड़ेगा। यहाँ ठंडी हवाओं के साथ खूबसूरत वादियों के बीच एक साल कब बीत जाएगा, आपको पता भी नहीं चलेगा।
अल्बिनन
स्विट्जरलैंड में हर साल सैकड़ों पर्यटक घूमने में लाखों रुपए खर्च कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहाँ स्थित अल्बिनन शहर में बसने के लिए सरकार की तरफ से आम लोगों को पैसे दिए जाते हैं। दरअसल अल्बिनन की आबादी इस वक्त सिर्फ 240 है, जिसके बढ़ाने के लिए सरकार ने एक स्कीम शुरू की है।
इस स्कीम के तहत अगर 45 साल से कम उम्र के लोग अल्बिनन में आकर बसते हैं, तो उन्हें 20 लाख रुपए दिए जाते हैं। वहीं स्कूल और कॉलेज पढ़ने वाले बच्चों को सरकार 8 लाख रुपए देती है, लेकिन इस धनराशि को प्राप्त करने के लिए आम नागरिकों को 10 साल तक अल्बिनन में रहना होगा।
पोंगा
इस लिस्ट में आखिरी नाम पोंगा का है, जो स्पेन में मौजूद एक खूबसूरत-सा शहर है। पोंगा पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध है, जबकि यहाँ की आबादी सिर्फ 851 है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति पोंगा में आकर बसता है, तो उसे सरकार की तरफ से 2, 60, 000 रुपए की रकम अदा की जाती है।