Wooden Royal Enfield Bullet Bike: आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है, जिसकी वजह से दुनिया भर में विभिन्न चीजों का जन्म हुआ है। ऐसे में भारतीय नागरिक अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए जुगाड़ करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटते हैं, इसलिए तो हमारे देश में लकड़ी से बनी बुलेट सड़कों को दौड़ते हुए दिखाई देती है।
इस लकड़ी से बनी बुलेट को देखने के बाद Royal Enfield कंपनी वालों का सिर चक्करा जाएगा, जिसे एक भारतीय शख्स ने अपने जुगाड़ से तैयार किया है। इस बुलेट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जबकि इस बाइक को चलाने में बिल्कुल भी पेट्रोल खर्च नहीं होता है।
बिना पेट्रोल के चलती है Wooden Royal Enfield Bullet Bike
लकड़ी से बनी बुलेट का वीडियो को इंस्टाग्राम पर hunter_bebak_kalam नाम के अकाउंट पर अपलोड किया गया है, जिसमें एक आदमी बुलेट पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। यह बुलेट पूरी तरह से लकड़ी का इस्तेमाल करके बनाई गई है, जिसमें फ्यूल टैंक से लेकर म्यूजिक सिस्टम तक ढेर सारे शानदार फीचर्स मौजूद हैं।
Read Also: कहीं ‘साली’ तो कहीं ‘बाप और बीवी’, ये है भारत के 12 फनी रेलवे स्टेशन, नाम सुनते ही छूट जाएगी हंसी
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस वुडन बुलेट को चलाने के लिए पेट्रोल की जरूरत नहीं होती है, बल्कि इसमें एक चार्जेबल बैटरी फीक्स की गई है। वहीं इसके लकड़ी से बने फ्यूल टैंक में म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है, ताकि बाइक चलाते समय गाने सुनने का आनंद उठाया जा सके।
यहां देखें वीडियो
लकड़ी से बनी बुलेट को काले और पीले रंग से शानदार तरीके से पेंट किया गया है, जिसकी वजह से पहली नजर से यह पता लगा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है कि यह लकड़ी से बनी बाइक है। वहीं सोशल मीडिया पर इस बाइक के वीडियो को 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि कई लोगों ने बाइक बनाने वाले शख्स के हुनर की तारीफ की है।