इंसान हो या जानवर, जब पेट की भूख परेशान करती है तो हर कोई खाने की तलाश में बाहर निकल जाता है। ऐसे में जहाँ इंसान नौकरी पेशा करके पैसा कमाता है और फिर उस पैसे से अनाज खरीदता है, वहीं जानवरों को खाने की तलाश करनी पड़ती है जबकि कई बार जानवर खाने के लिए इंसान के मोहताज हो जाते हैं।
ऐसे में शहरों के आसपास निवास करने वाले बंदर और लंगूर जैसे जानवर घरों के पास रखा खाना खाकर अपनी भूख शांत कर लेते हैं, जबकि कई लोग इन जानवरों को केला और सेब जैसे फल खिलाते नजर आते हैं। वहीं कुछ लोग खाने पर नाम पर बेजुबान जानवरों के साथ मजाक करते हैं, जबकि उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी कर देते हैं।
रोटी के नाम पर लंगूर के साथ मजाक
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे इंस्टाग्राम पर राजस्थानी बेस्ट सॉन्ग नामक अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि घर की छत पर दो लंगूर बैठे हुए हैं, जबकि उनके सामने एक रोटी रखी हुई है।
ऐसे में लंगूर जैसे ही रोटी को उठाता है, उसके साथ रस्सी से बाँधा एक नकली सांप बाहर निकल आता है। उस सांप को देखकर लंगूर बुरी तरह से डर जाता है और रोटी को वहीं पर छोड़कर दूर भाग जाता है, लेकिन कुछ देर बार लंगूर को एहसास होता है कि सांप किसी तरह की हरकत नहीं कर रहा है जिसकी वजह से वह कंफ्यूज हो जाता है।
आपको बता दें कि लंगूर के साथ प्रैंक करने के लिए एक शख्स ने छत पर रोटी रखी हुई थी, जबकि एक रस्सी की मदद से उसके साथ एक नकली सांप को बाँध दिया था। उस सांप को कपड़े की मदद से ढक दिया गया था, ताकि जब लंगूर रोटी उठाए तो रस्सी खींचने की वजह से सांप एकदम से उसके सामने प्रकट हो जाए।
यहां देखें वीडियो
इस वायरल वीडियो को अब तक 28 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि कई लोगों ने लंगूर के साथ प्रैंक करने वाले शख्स को जमकर खरी खोटी सुनाई है। यह वीडियो छोटा-सा है, इसलिए यह पता नहीं चल पाया कि लंगूर ने आगे उस नकली सांप के साथ क्या किया और उसने छत पर पड़ी रोटी खाई या नहीं। लेकिन किसी बेजुबान जानवर के साथ इस तरह का मजाक करना, बेहद अमानवीय कार्य है।