5 most expensive schools in India: इस बात में कोई दोराहे नहीं है कि पढ़ा लिखा इंसान जीवन में न सिर्फ तरक्की करता है, बल्कि हमारे समाज को बेहतर बनाने में भी अहम योगदान देता है। लेकिन हमारे देश में तेल, पेट्रोल और घर के साथ राशन के साथ शिक्षा भी दिन ब दिन महंगी होती चली जा रही है, जिसी वजह से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के बारे में नहीं सोच सकते हैं।
ऐसे में आज हम आपको देश के टॉप 5 महंगे प्राइवेट स्कूलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बच्चों को अच्छी और उच्च शिक्षा देने का दावा करते हैं। इन स्कूलों की फीस इतनी ज्यादा है कि वहाँ सिर्फ बॉलीवुड स्टार और अमीर वर्ग से ताल्लुक रखने वाले परिवारों के बच्चे पढ़ सकते हैं, जिसकी वजह से इन स्कूलों की शान पूरे देश में सबसे अलग है।
मर्सिडीज बेंज इंटरनेशनल स्कूल – Mercedes-Benz International School, Pune
पुने के हिंजवाड़ी उपनगर में स्थित मर्सिडीज बेंज इंटरनेशनल को देश के सबसे महंगे स्कूल के रूप में जाना जाता है, जहाँ एक बच्चे की सालाना फीस 16 लाख रुपए के आसपास होती है। मर्सिडीज बेंज इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को 3 भागों में शिक्षा दी जाती है, जिसमें किंडरगार्टर से 5वीं, 6वीं से 10वीं और 11वीं व 12वीं कक्षा शामिल है।
Read Also: ये स्कूल भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है, गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज है नाम
वुडस्टॉक स्कूल – Woodstock School, Uttarakhand
उत्तराखंड में स्थित मसूरी एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहाँ देश के सबसे महंगे स्कूलों में से एक वुडस्टॉक स्कूल मौजूद है। इस स्कूल में 1 बच्चे की सालना फीस 8 से 9 लाख रुपए के आसपास होती है, जबकि 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को सालाना 16 लाख रुपए तक की फीस भरनी पड़ती है। वुडस्टॉक स्कूल में एडमिशन के दौरान 4 लाख रुपए इस्टेबलिशमेंट फीस ली जाती है, जिसे स्कूल खत्म होने के बाद वापस भी नहीं किया जाता है।
इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल – Ecole Mondiale World School, Mumbai
मुंबई में स्थित इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल को शहर का पहला इंटरनेशनल स्कूल माना जाता है, जहाँ छात्रों को इंटरनेशनल प्रोग्राम ऑफर किए जाते हैं। इस स्कूल में एक बच्चे की सालाना फीस 11 लाख रुपए होती है, जबकि 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को अतिरिक्त फीस का भुगतान करना पड़ता है। वहीं इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल में एक्स्ट्रा क्लास और एक्टिविटीज़ के लिए अलग से फीस भरनी पड़ती है।
सिंधिया स्कूल – The Scindia School Gwalior
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में स्थित सिंधिया स्कूल एक ब्वॉयज बोर्डिंग स्कूल है, जिसकी स्थापना साल 1897 में की गई थी। इस स्कूल में सिर्फ लड़के की पढ़ाई करते हैं, जबकि मुकेश अंबानी, सलमान खान और अनुराग कश्यप जैसे स्टार और बिजनेस भी इस स्कूल पास आउट हैं। सिंधिया स्कूल ग्वालियर फोर्ट के बीच स्थित है, जहाँ पढ़ने के लिए छात्रों को सालाना 8 लाख रुपए फीस भरनी पड़ती है।
दून स्कूल – The Doon School, Dehradun
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित दून स्कूल देश के सबसे प्रसिद्ध और विश्वसनीय स्कूल के रूप में जाना जाता है, जहाँ हर साल 9 से 10 लाख रुपए फीस भरनी पड़ती है। दून स्कूल में एडिमशन फीस के तौर पर साढ़े तीन लाख रुपए देने होते हैं, जिसे एक बार में एक साथ जमा करना होता है। इतना ही नहीं इस स्कूल में सिक्योरिटी फीस अलग से भरनी होती है, जो छात्र के पास आउट होने के बाद वापस की जाती है।
तो ये थे देश के 5 सबसे प्रसिद्ध और महंगे स्कूल, जहाँ से शिक्षा प्राप्त कर पाना हर बच्चे के बस की बात नहीं है। ऐसे में आपने किस स्कूल से अपनी एजुकेशन पूरी की है, हमें कमेंट सेक्सन में जरूर बताएँ।