HomeTravelये हैं भारत के टॉप 8 हिल स्टेशन, जहाँ छुट्टियाँ मनाने के...

ये हैं भारत के टॉप 8 हिल स्टेशन, जहाँ छुट्टियाँ मनाने के लिए तरसते हैं लोग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Famous Hill Stations in India: जहाँ एक तरफ अप्रैल और मई का महीना शुरू होते ही शहरी इलाकों में गर्मी का प्रचंड प्रकोप देखने को मिलता है, वहीं इस दौरान पहाड़ों में ठंडी हवाएँ चल रही होती हैं। यही वजह है कि गर्मी की मौसम में हर साल सैकड़ों की संख्या में पर्यटक हिल स्टेशन में छुट्टियाँ बीताने जाते हैं, जहाँ वह ठंडी जलवायु के साथ हरे भरे-भरे जंगल, नदी, झील और खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का आनंद उठाते हैं।

ऐसे में अगर आप भी इन गर्मी की छुट्टियों को इंज्वाय करना चाहते हैं, तो आपको जल्दी से पहाड़ों का रूख कर लेना चाहिए। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको भारत के 8 सबसे फेमस और शानदार हिल स्टेशन (Famous Hill Stations in India) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ आप बजट फ्रेंडली वीकेंड का आनंद उठा सकते हैं।

मनाली – Manali Hill Station

हिमालच प्रदेश में स्थित मनाली एक बहुत ही फेमस हिल स्टेशन है, जहाँ साल भर टूरिस्ट का जमावाड़ देखने को मिलता है। इस जगह पर आप बर्फ से ढके पहाड़ से लेकर हरे भरे जंगल, घास के मैदान, झील, झरने और ठंडी जलवायु का आनंद उठा सकते हैं, जबकि आपको मॉल रोड पर शॉपिंग और खाने पीने के अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएंगे।

Read Also: दिल्ली से कुछ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है मिनी लद्दाख, देखिये खूबसूरत तस्वीरें

इसके अलावा मानली में चीड़ के जंगल में ट्रेकिंग करने का अपना अलग ही मजा है, जबकि यहाँ पुराने म्यूजियम से लेकर विभिन्न मंदिर और छोटे-छोटे पहाड़ी गाँव भी मौजूद हैं। मनाली में एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए कई तरह के ऑप्शन मिलते हैं, जहाँ आप गर्मी की छुट्टियों का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

बीर बिलिंग – Bir-Billing Hill Station

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित बिर बिलिंग एक बहुत ही खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जहाँ आप ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच मजेदार एडवेंचर एक्टिविटीज़ का आनंद उठा सकते हैं। इस जगह पर साल भर पर्यटकों का आना जाना लगा रहा है, जहाँ आप प्राकृतिक सुंदरता के साथ पहाड़, झील और नदियों के मनमोहक नजारे का लुफ्त उठा सकते हैं।

श्रीनगर – Srinagar Hill Station, Jammu Kashmir

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर कई मायनों में गर्मी की छुट्टियाँ बीताने के लिए बेस्ट है, जहाँ आप अपने पार्टनर और दोस्तों के साथ सुकून भरे पल गुजार सकते हैं। इस जगह पर बर्फ से ढके ऊंचे पहाड़ से लेकर डल लेक और झेलम नदी देखने को मिलती है, जबकि यहाँ आप शिकारा (नाव) और घुड़सवारी का भी आनंद उठा सकते हैं।

गुलमर्ग – Gulmarg Hill Station, Jammu Kashmir

जम्मू कश्मीर की शान कहे जाने वाला गुलमर्ग एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से लगभग 2, 730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस जगह पर आप घास के हरे भरे मैदान से लेकर खूबसूरत घाटियों और घने जंगल में घूमने का लुफ्त उठा सकते हैं, जबकि गुलमर्ग में खाने पीने और एडवेंचर के भी कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं।

औली – Auli Hill Station, Uttrakhand

उत्तराखंडा में स्थित औली गर्मी की छुट्टियों के लिए एक बेहतरीन जगह है, जो समुद्र तल से 2, 800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहाँ आपको सेब के बागान से लेकर पुराने ओक और देवदार के जंगल देखने को मिलेंगे, जबकि औली में स्की जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज़ भी काफी ज्यादा फेमस हैं। आप चाहे तो औली में ट्रेकिंग भी कर सकते है, जहाँ पहाड़ की ऊंचाई पर पहुँचकर आपको प्रकृतिक के खूबसूरत नजारे दिखाई देंगे।

मसूरी – Mussoorie Hill Station, Uttrakhand

उत्तराखंड में स्थित मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है, जहाँ ब्रिटिश काल में अंग्रेजी गर्मी से राहत पाने के लिए छुट्टियाँ बीताने जाते थे। इस जगह पर मई के महीने में भी ठंडी-ठंडी हवाएँ चलती हैं, जो आपको एक अलग ही दुनिया में पहुँचने का एहसास करवाएंगी। इसके अलावा नदियाँ, झील, झरने, हरे भरे पहाड़ और चारों तरफ फैली शांति आपकी छुट्टियों को बेहद यादगार बना देंगे।

दार्जिलिंग – Darjeeling Hill Station, West Bengal

पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग अपने चाय के बागानों के लिए काफी ज्यादा मशहूर है, जहाँ आपको दूर-दूर तक सिर्फ हरे भरे पहाड़ ही नजर आएंगे। यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 2, 134 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहाँ आप ढेर सारे बौद्ध मठ, हिमालय शृंखला और ताजगी से भरी हवा में सांस लेने का आनंद उठा सकते हैं।

माथेरान हिल स्टेशन – Matheran Hill Station, Maharashtra

महाराष्ट्र में स्थित माथेरान एक बहुत ही फेमस मिनी हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से लगभग 2, 600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इस जगह से मुंबई से सिर्फ 100 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है, इसलिए कई लोग वीकेंड के मौके पर माथेरान हिल स्टेशन में घूमने के लिए आते हैं। यहाँ आप हरे भरे पहाड़, जंगल और वाटर प्वाइंट्स का आनंद उठा सकते हैं, जबकि सुकून भरे पलों को इंज्वाय कर सकते हैं।

तो ये थे भारत के टॉप 8 हिल स्टेशन (Famous Hill Stations in India), जहाँ आप गर्मी से राहत पाने के लिए वीकेंड के मौके पर छुट्टियाँ बीताने के जा सकते हैं। इनमें से आप किस हिल स्टेशन में छुट्टियाँ बीताना पसंद करेंगे, हमें कमेंट सेक्सन में जरूर बताएँ।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular