Manali Winter Carnival: नए साल के मौके पर ज्यादातर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं, जिसके लिए वह हिल स्टेशन में जाना पसंद करते हैं। इस दौरान पहाड़ों पर खूब बर्फबारी होती है, जबकि पर्यटक बर्फ के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेशन का आनंद उठाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिमाचल प्रदेश में नए साल के मौके पर विंटर फेस्टिवल का आयोजन किया है।
दरअसल हिमाचल प्रदेश के मनाली में हर साल न्यू ईयर के मौके पर विंटर फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है, जिसे विंटर कार्निवाल के नाम से जाना जाता है। यह विंटर फेस्टिवल पूरे 5 दिन तक चलता है, जिसमें आप लोकल डिशज़ और संस्कृति का आनंद उठा सकते हैं।
मनाली में विंटर फेस्टिवल का जश्न (Manali Winter Carnival)
मनाली में आयोजित होने वाले विंटर कार्निवाल की शुरुआत साल 1977 में हुई थी, जिसके बाद यहाँ हर साल विंटर फेस्टिवल को धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार विंटर फेस्टिवल 2 जनवरी 2023 से 6 जनवरी 2023 तक चलेगा, जिसमें आपको हिमाचल प्रदेश की संस्कृति और खानपान से रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा।
Read Also: न्यू ईयर के मौके पर औली में उठाए बर्फबारी का आनंद, कहलाता है भारत का मिनी स्विट्जरलैंड
इस विंटर फेस्टिवल का आयोजन पर्यटकों को आकर्षित करने और उन्हें हिमाचल की संस्कृति से परिचित करने के लिए किया जाता है, जिसमें लोक कलाकृति, पहनावे, खानपान और धार्मिक रीति रिवाजों की झलक देखने को मिलती है। यही वजह है कि मनाली के विंटर फेस्टिवल में हर साल सैकड़ों पर्यटक इकट्ठा होते हैं, जो हिमाचली नृत्य और संगीत का भी लुफ्त उठाते हैं।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मनाली पर्यटकों की पहली पसंद है, जिसकी वजह से दिसम्बर और जनवरी महीने के दौरान यहाँ काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। इतना ही नहीं मनाली में खूब बर्फबारी भी होती है, जिसकी वजह से यहाँ स्नो एक्टिविटीज़ करने वाले लोगों का अनोखा क्रेज देखने को मिलता है।