HomeIndiaघर के अंदर फन मारकर बैठे थे 3 कोबरा सांप, रेस्क्यू टीम...

घर के अंदर फन मारकर बैठे थे 3 कोबरा सांप, रेस्क्यू टीम ने इस तरह निकाला बाहर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सांप एक ऐसा जीव है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छे लोगों के डर से पसीने छूटने लगते हैं। ऐसे में अगर आपके घर पर एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन कोबरा सांप घुस आए, तो आप क्या करेंगे। यकीनन आप डर के मारे घर से बाहर भाग जाएंगे और फिर लोगों को इकट्ठा करके सांप को मारने या फिर उसे भगाने की कोशिश करेंगे।

ऐसा ही एक मामला ओडिशा के सामने आया था, जहाँ गाँव के एक में तीन कोबरा सांप बिल बनाकर रह रहे थे। घर में रहने वाले लोगों को इस बात की कोई भनक नहीं थी, लेकिन जब एक दिन गलती से सांप के बिल में पानी गिर गया तो वह फन फैलते हुए बिल से बाहर निकल आए और उन्हें देखकर घर के सदस्यों की हालत खराब हो गई। तीनों कोबरा सांप को रेस्क्यू टीम ने कैसे पकड़ा आप निचे वीडियो में देख सकते है।

Youtube: MIRZA MDARIF



घर के अंदर मिले थे 3 कोबरा सांप

यह दिल दहला देने वाली घटना ओडिशा के भद्रक (Bhadrak) जिले में स्थित Kenduapada गाँव में साल 2020 में घटती हुई थी, जब भारत में कोराना महामारी चरम पर थी। ऐसे में Kenduapada गाँव के एक घर में मंदिर के पास तीन कोबरा सांप अपना घर बनाए हुए थे, जबकि घर के सदस्यों को इस की कोई जानकारी नहीं थी।

Read Also: कछुए का शिकार करने के लिए उसके खोल में घुस गया कोबरा, कुछ ही देर में जान बचाकर भागा, Video हुआ वायरल

ऐसे में एक दिन घर के सदस्य की नजर मंदिर के पास मौजूद छेद पर पड़ी और जब उनसे छेद में पानी डाला, तो उसके अंदर से एक कोबरा सांप बाहर निकल आया। उस सांप को देखकर घर के लोग घबरा गए और उन्हें डंडे से सांप के ऊपर हमला कर दिया, जबकि इसी दौरान बिल से 2 अन्य कोबरा सांप भी बाहर आ गए।

घर के अंदर एक साथ तीन कोबरा सांपों को देखकर सभी लोग बहुत ज्यादा डर गए, जबकि गाँव के अन्य लोग भी शोर सुनकर घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद गाँव के कुछ लोगों ने सांप को न मारने की सलाह दी, क्योंकि इससे परिवार के लोगों पर सर्प हत्या का पाप लग जाता। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत सांप पकड़ने वाले दल से संपर्क किया और उन्हें सांप पकड़ने के लिए बुलाया गया।

तीन कोबरा सांपों को पकड़ना था चुनौती

स्थानीय लोगों के कॉल करने के बाद सांप पकड़ने वाली टीम तुरंत गाँव में पहुँची, जहाँ टीम के मुख्य सदस्य ने एक-एक करके तीनों कोबरा सांपों को पकड़ कर घर से बाहर निकाल दिया। इन सभी सांपों की लंबाई 5 फीट के आसपास थी, जबकि वह रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे व्यक्ति पर बार-बार हमला करने की कोशिश कर रहे थे।

लेकिन वह व्यक्ति इन सांपों से बिल्कुल भी नहीं घबराया और उसने अपनी सूझबूझ के साथ दो कोबरा सांप को प्लास्टिक के डिब्बे के अंदर बंद कर दिया, जबकि तीसरे जख्मी हुए सांप को पकड़ कर पानी से उसके जख्म साफ किए। इसके बाद सांप के जख्मों पर हल्दी का लेप लगाया गया और फिर उसे पट्टी से बाँध दिया, ताकि सांप के शरीर पर किसी प्रकार का इंफेक्शन न हो।

यहाँ देखें वीडियो

इसके बाद उस सांप को भी प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर दिया गया था, जिसके बाद रेस्क्यू टीम तीनों कोबरा सांपों को लेकर गाँव से रवाना हो गई। इस टीम ने ओडिशा के जंगल में जाकर तीनों सांपों को सुरक्षित छोड़ दिया, जबकि अपनी समझदारी से गाँव वालों की जान भी बचा ली थी।

Read Also: सांप और नेवले के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, जान बचाने के लिए ईंट की दीवार में छिप गया सांप, Video हुआ वायरल

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular