Homeज़रा हटकेनीता अंबानी से लेकर विराट कोहली तक, ये 5 भारतीय बेकार शौक...

नीता अंबानी से लेकर विराट कोहली तक, ये 5 भारतीय बेकार शौक पर खर्च करते हैं लाखों रुपए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस दुनिया में हर किसी को पैसे की जरूरत होती है, क्योंकि बिना पैसों को न तो खाना मिलता है और न ही कपड़े व घर मिल सकता है। ऐसे में हर इंसान अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे कमाता है, जबकि कमाई का कुछ हिस्सा बचत के रूप में इकट्ठा कर लेता है।

लेकिन जब कभी इंसान के पास जरूरत से ज्यादा पैसा हो जाता है, तो वह उस पैसे को खर्च करने के लिए नए-नए तरीके तलाश करने लगता है। ऐसे में आज हम आपको उन 5 अमीर भारतीयों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने पैसों का इस्तेमाल बेकार शौक पूरे करने के लिए करते हैं।

राजीव वी बगदी

भारतीय बिजनेस मैन अपनी कमाई को बढ़ाने पर ज्यादा फोक्स करते हैं, जिसके तहत वह अपने पैसों को अलग-अलग जगह पर निवेश कर देते हैं। ऐसे में राजीव वी बगदी नामक बिजनेस मैन ने साल 2003 में चांद पर 5 एकड़ जमीन खरीदी थी, जिसके लिए उन्होंने 10, 051 रुपए खर्च किए थे।

Read Also: क्रिकेट के अलावा बिजनेस से भी पैसा कमाते हैं विराट कोहली, कई कंपनियों में किया है निवेश

दरअसल राजीव ने चांद पर यह प्लॉट न्यूयॉर्क में स्थित लून सोसाइटी इंटरनेशनल से खरीदा था, जो दुनिया भर के लोगों को चांद पर कॉलोनी बसाने के लिए जमीन बेच रही थी। राजीव चाहते थे कि वह अपने परिवार के साथ चांद पर जाए और वहाँ अपना घर बसा सके, जिसके लिए उन्होंने उस दौर में चांद पर प्लॉट खरीदा था।

दत्ता फुगे

आदमी का शौक कभी-कभी उसे कर्ज तले दबने पर मजबूर कर देता है, जिसकी वजह से उसकी जान पर खतरा मंडराने लगता है। ऐसा ही कुछ हुआ था महाराष्ट्र के रहने वाले दत्ता फुगे के साथ, जो पेशे से एक साहूकार थे और उन्हें गोल्ड की चीजें खरीदने का काफी शौक था।

ऐसे में दत्ता फुगे ने साल 2013 में प्योर गोल्ड से बनी कस्माइज शर्ट खरीदी थी, जिसकी कीमत उस वक्त 1.27 करोड़ रुपए थे। उस शर्ट को बनाने के लिए 22 कैरेट गोल्ड के 14, 000 से ज्यादा टुकड़ों का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन उसी गोल्ड शर्ट की वजह से पैसों के लेनदेन में दत्ता फुगे की हत्या कर दी गई थी।

नीता अंबानी

भारतीय बिजनेस मैन और रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी की धर्मपत्नी नीता अंबानी के महंगे शौक से हर कोई वाकिफ है, जो छोटी से छोटी चीज पर लाखों रुपए पानी की तरह बहा देती हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि नीता अंबानी के पास दुनिया का सबसे कीमती हैंडबैग मौजूद है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।

दरअसल नीता अंबानी ने इस हैंडबैग को स्पेशल ऑर्डर देकर बनवाया था, जिसे हर्म्स हिमालय बिर्किन नामक ब्रांड ने तैयार किया था। इस बैग में 240 हीरे जड़े हुए हैं, जबकि इसके हैंडल को 22 कैरेट प्योर गोल्ड से तैयार किया है। यही वजह है कि नीता अंबानी के इस हैंडबैग की कीमत 2.6 करोड़ रुपए है।

Read Also: अंबानी परिवार की बहू बनने से पहले नीता ने रखी थी बड़ी शर्त, शादी के 36 साल बाद हुआ खुलासा

अजय और अतुल गुप्ता

अफ्रीका में बिजनेस करने वाले भारतीय मूल के अजय और अतुल गुप्ता रिश्ते में भाई हैं, जिन्होंने अपने बेटों की शादी पर करोड़ों रुपए खर्च कर दिए थे। गुप्ता ब्रदर्स ने इस शादी में उत्तराखंड के औली नाम हिल स्टेशन में फिल्म बाहुबली का सेट लगवाया था, जिसमें 200 करोड़ रुपए का खर्च आया था।

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के दुनिया भर में लाखों फैंस मौजूद हैं, जबकि उन्होंने क्रिकेट और इंवेस्टमेंट के दम पर बहुत ही कम समय में करोड़ों की संपत्ति जमा कर ली है। ऐसे में विराट कोहली के महंगे शौक होना लाजिमी है, तभी तो वह सामान्य पानी के बजाय ब्लैक वाटर का सेवन करते हैं।

भारत में विराट कोहली पहले सेलिब्रिटी थे, जिन्होंने ब्लैक वाटर पीना शुरू किया था। इस पानी को फ्रांस की मशहूर कंपनी एवियन द्वारा बनाया जाता है, जिसकी एक लीटर बोतल की कीमत 600 रुपए होती है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विराट कोहली सिर्फ पानी में ही हर महीने लाखों रुपए खर्च कर देते हैं।

Read Also: मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा हैं इन 5 लग्जरी और कीमती चीजों की है मालकिन

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular