वैसे तो एनिमल किंगडम में एक से बढ़कर एक खतरनाक जानवर मौजूद हैं, लेकिन अजगर का नाम सुनते ही लोगों की जान हलक में अटक जाती है। अजगर न सिर्फ सांप की सबसे खतरनाक प्रजाति है, बल्कि यह अपने शिकार को कुंडली मारकर बुरी तरह से मौत के घाट उतारने के लिए जाना जाता है।
ऐसे में जब अजगर जैसे खतरनाक सांप का सामना-सामना दुनिया के सबसे आलसी जीव स्लॉथ से हुआ, तो उनकी इसकी स्पेशल मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। हर कोई जानना चाहता है कि एक तेज तर्रार सांप और आलसी स्लॉथ के बीच क्या हुआ होगा, आइए जानते हैं।
अजगर पर पैर रखकर आगे बढ़ गया स्लॉथ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक अजगर जमीन पर लेटे हुए आराम फरमाते हुए दिखाई दे रहा है, जबकि जंगल का सबसे आलसी जानवर स्लॉथ धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। स्लॉथ को इस बात की भनक नहीं है कि उसके सामने अजगर लेटा हुआ है, जिसकी वजह से स्लॉथ अजगर के फन पर पैर रखकर आगे बढ़ जाता है।
इस दौरान अजगर किसी प्रकार की हरकत नहीं करता है और न ही स्लॉथ पर जवाबी हमला करता है, बल्कि वह अपनी जगह पर जस के तस पड़ा रहता है। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों का कहना है कि स्लॉथ की किस्मत अच्छी है कि अजगर का पेट भरा हुआ था, वरना वह स्लॉथ को नानी याद दिला देता।
यहाँ देखें वीडियो
आपको बता दें कि स्लॉथ मुख्य रूप से अमेरिका के जंगलों में निवास करता है, जिसे एनिमल किंगडम का सबसे आलसी जानवर भी माना जाता है। स्लॉथ पूरा दिन खाने और सोने में बिता देता है, जबकि इसका चाल भी बहुत ही धीमी होती है। स्लॉथ जमीन पर 1.8 से 2.4 मीटर प्रति मिनट की रफ्तार से चलता है, जबकि यह बिल्कुल भी फुर्तीला नहीं होता है।
Read Also: कुएँ में डूब रहे साँप को बचाने गया युवक तभी साँप ने किया हमला, फिर हुआ कुछ ऐसा… वायरल हुआ Video