अगर आप भी पिछले कुछ समय से विदेश घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए पासपोर्ट बनवाने की कोशिश कर रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब आपको विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं है।
अब आपके मन में यह विचार आ रहा होगा कि बिना पासपोर्ट के किसी दूसरे देश कैसे जाया जा सकता है। तो यहाँ पर हम आपको बताना चाहते हैं कि दुनिया में ऐसे बहुत से देश हैं, जिनकी यात्रा करने के लिए आपको पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं है।
आधारकार्ड से खूबसूरत देशों की यात्रा कर सकते हैं
आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कुछ ऐसे खूबसूरत देश भी हैं, जिनकी यात्रा करने के लिए आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड अपने पास रखना होगा। इसके अलावा इन देशों की यात्रा के लिए आपकी उम्र 15 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। ये हमारे पड़ोसी देश नेपाल और भूटान हैं। आप आधार कार्ड से इन देशों की यात्रा कर सकते हैं। Read Also: ट्रेन में सफर करने से पहले ऑनलाइन चेक करें ये 2 चीजें, वरना बाद में पड़ेगा पछताना
हमारे देश में हजारों लोग प्रतिदिन भूटान और नेपाल आते जाते रहते हैं। यदि आप भी भूटान जाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपना आधार कार्ड ले जाएँ, जिससे आप कम से कम 6 महीने भूटान में रुक सकते हैं। यदि आपके पास आधार कार्ड और पासपोर्ट नहीं है, तो आप वोटर आईडी कार्ड ले जा सकते हैं और बच्चे अपना जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल आईडी कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
वहीं यदि आप नेपाल जाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हवाई अथवा सड़क परिवहन की मदद ले सकते हैं। नेपाल जाने के लिए भी आपको पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। नेपाल सरकार सभी भारतीयों को केवल ऐसे दस्तावेज लाने के लिए कहती है, जिससे आप अपनी भारतीय नागरिकता साबित कर सकें।
इन 58 देशों के यात्रा स्थलों की यात्रा कर सकते हैं बिना वीजा के
आपको जानकर खुशी होगी कि आप भूटान और नेपाल के अलावा भी कई अन्य देशों में स्थित मनमोहक यात्रा स्थानों की यात्रा बिना वीजा के कर सकते हैं। इस सूची में कुल 58 देश शामिल हैं, जिनमें जिंबाब्वे, कंबोडिया, केन्या, नेपाल, भूटान, मकाउ, सेशेल्स, ईरान, युगांडा, कतर, मॉरीशस, थाईलैंड, मालदीव, श्रीलंका और भूटान जैसे देश है। इन देशों में भारतीयों को बिना वीजा जाने की अनुमति प्रदान है।
Read Also: भारत की इन खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका बिल्कुल न करें मिस, सर्दी के सीजन में होती है अलग रौनक