वैसे तो आज के दौर में किसी इंसान से ईमानदारी की उम्मीद करना बेवकूफी भरी बात लगती है, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि दुनिया में ईमानदार लोग नहीं रहते हैं। ऐसा नहीं है कि ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले लोग सिर्फ भारतीय ही होते हैं, बल्कि विदेशों में नेक दिल लोगों की कोई कमी नहीं है।
हाल ही में अमेरिका में रहने वाले एक व्यक्ति को समुद्र किनारे घूमते हुए एक अंगूठी मिली थी, जिसकी कीमत लगभग 32 लाख रुपए के आसपास होगी। ऐसे में उस व्यक्ति के मन में कीमती अंगूठी को देखकर लालच नहीं आया, बल्कि उसने पूरी ईमानदारी के साथ अंगूठी के मालिक को ढूँढा और उसे अंगूठी वापस लौट दी।
ईमानदारी हो तो ऐसी
अमेरिका में रहने वाले 37 वर्षीय जोसेफ कुक हाल ही में फ्लोरिडा के सेंट अगस्टीन में स्थित हैमोक बीच पर ढहल रहे थे, इसी दौरान जोसेफ की नजर रेत के बीच चमक रही अंगूठी पर पड़ी। जब जोसेफ ने उस अंगूठी को रेत से उठाया, तो उन्हें पता चला कि वह अंगूठी हीरे की है और उसकी कीमत लाखों रुपए होगी। Read Also: मजदूर की बेटी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लौटाया सड़क पर मिला 7 लाख रुपए के जेवर से भरा बैग
लेकिन हीरे की अंगूठी को देखकर जोसेफ के मन में लालच नहीं आया और उन्होंने अंगूठी को उसके मालिक तक पहुँचाने का फैसला कर लिया, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अंगूठी की तस्वीर शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय ज्वैलर्स को कॉल करके अंगूठी के मालिक का पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी।
जोसेफ को अंगूठी मिलने के 2 हफ्ते बाद एक शख्स ने उन्हें कॉल किया और बताया कि उनकी अंगूठी खोल गई थी, जिसे उसे अपनी पत्नी को गिफ्ट किया था। इसके बाद जोसेफ ने उस कपल से मुलाकात की और उन्हें उनकी अमानत लौटा दी, जबकि अंगूठी वापस पाकर वह कपल बहुत ज्यादा खुश था।
जोसेफ जिस समय अंगूठी के मालिक की तलाश कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने बहुत से ज्लैवर्स से बात की थी और उन्हें अंगूठी की फोटो भी भेजी थी। उन्हीं में से एक ज्वैलर ने अंगूठी की कीमत 32 लाख रुपए बताई थी, लेकिन इसके बावजूद भी जोसेफ ने लालच नहीं किया और दुनिया के सामने ईमानदारी की अनोखी मिसाल पेश की।