Homeज़रा हटकेमिजोरम में बिना दुकानदारों के चलती हैं सैकड़ों दुकानें, विश्वास के नींव...

मिजोरम में बिना दुकानदारों के चलती हैं सैकड़ों दुकानें, विश्वास के नींव पर टिकी है सालों पुरानी परंपरा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत विविधातओं से भरा देश है, जहाँ हर सौ मीटर पर भाषा, बोली, रहन सहन, खानपान और पहनावे में बदलाव देखने को मिलता है। हमारे देश में लोगों के बीच आपसी प्रेम और भाईचारे की अनोखी झलक देखने को मिलती है, जिसमें सच्चाई और ईमानदारी कूट-कूट कर भरी होती है।

ऐसे में भारत के मिजोरम राज्य से बहुत ही खूबसूरत तस्वीर सामने आई है, जो ईमानदारी, दया भावना और भाईचारे का जीता जागता सबूत है। दरअसल इस तस्वीर में मिजोरम की उन दुकानों को दिखाया गया है, जिसमें कोई दुकानदार नहीं बैठता है। लेकिन फिर लोग अपनी ईमानदारी पर दुकान से सामान की खरीददारी करके उसकी कीमत अदा कर जाते हैं।

Many shops run without shopkeepers in Mizoram

बिना दुकानदार वाली दुकानों का कल्चर

मिजोरम में स्थिति यह दुकानें वहाँ की स्थानीय परंपरा और सभ्यता का प्रतीक है, जिसके तहत दुकानों पर दुकानदार नहीं बैठते हैं। दरअसल इस राज्य में सालों से Nghah Lou Dawr Culture Of Mizoram का पालन किया जाता है, जिसका हिन्दी में मतलब है दुकानदार के बिना दुकान।

इन दुकानों में ग्राहकों की सुविधा के लिए जरूरी सामान जैसे फल, सब्जियाँ, ब्रेड, अंडे, दूध, नारियल पानी और राशना आदि रखा होता है, जिसे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी खरीद सकते हैं। दुकान में एक डिपॉजिट बॉक्स रखा होता है, जिसमें सामान खरीदने के बाद ग्राहक पैसे डालकर चला जाता है।

मिजोरम की यह दुकानें ईमानदारी और विश्वास के सिद्धांत पर चलती हैं, जिसकी वजह से इनमें दुकानदार को बैठने की जरूरत नहीं होती है। हैरानी की बात यह है कि दुकानों में रखे डिपॉजिट बॉक्स से कभी भी पैसे चोरी नहीं होते हैं, जबकि ग्राहक सामान की सही कीमत अदा करने से पीछे नहीं हटते हैं।

इन दुकानों पर न तो कोई मशीन लगी होती है और न ही सीसीटीवी कैमरा, ऐसे में मिजोरम के लोगों के बीच आपसी भाईचारा और ईमानदारी ही इन दुकानों को चलाने में अहम भूमिका निभाता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर

मिजोरम की दुकानदार रहित शॉप्स की तस्वीर My Home India नामक एक ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की गई थी, जिसमें कैप्शन में लिखा था कि मिजोरम के सेलिंग हाईवे पर बिना दुकानदारों के कई दुकानें पाई जाती हैं, जहाँ से सामान खरीदने के बाद पैसे डिपॉजिट बॉक्स में जमा किए जाते हैं।

मिजोरम की यह तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाँ दी हैं। हर कोई खुश है कि मिजोरम में आज भी ईमानदारी और विश्वास के सिद्धांत को कायम रखा गया है, जबकि आज कल ज्यादा शहरों में पैसों के लिए एक भाई दूसरे भाई का कत्ल करने से भी पीछे नहीं हटता है।

ऐसे में भारत के विभिन्न राज्यों और शहरों में रहने वाले लोगों को मिजोरम से सीखना चाहिए कि एक दूसरे पर विश्वास कैसे रखा जाता है। इन बिना दुकानदारों की दुकानों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मिजोरम के लोग भरोसे के सिद्धांत का पालन करते हुए अपना जीवन यापन करते हैं, जिनके लिए इंसानियत और ईमानदारी पैसे से कई गुना बढ़कर है।

ये भी पढ़ें – मिजोरम में सख्ती से होता है ट्रैफिक नियमों का पालन, वायरल तस्वीर में देखें जाम में फंसे लोगों का अनुशासन

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular