आज तक आपने स्कूल में ए फॉर एप्पल पढ़ा होगा, जो बच्चों को मुंह जुबानी याद रहता है। लेकिन आज हम आपको भारत के ऐसे स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ अंग्रेजी वर्णमाला का अनोखा रूप देखने को मिलता है। इस स्कूल में एक फॉर एप्पल नहीं, बल्कि ए फॉर अर्जुन पढ़ाया जाता है।
यह अनोखा स्कूल उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में मौजूद है, जिसे अमीनाबाद इंटर कॉलेज के नाम से जाना जाता है। इस स्कूल में बच्चों को ए फॉर एप्पल और बी फॉर बलराम जैसे शब्दकोश पढ़ाए जाते हैं, जो स्कूली छात्रों को मुंह जुबानी याद भी हो गए हैं।
ए फॉर अर्जुन, बी फॉर बलराम
अमीनाबाद इंटर कॉलेज की इंग्लिश किताब की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें A से Z के शब्दकोश को पूरी तरह से बदल दिया गया है। इस स्कूल के बच्चों को A से Z एल्फाबेट्स के जरिए भारतीय संस्कृति और महापुरुषों के नाम याद करवाए जाते हैं, ताकि उनके पौराणिक ज्ञान में बढ़ोतरी हो सके। Read Also: शादी में बिन बुलाए दावत खाने पहुँचा MBA का छात्र, पकड़े जाने पर धोने पड़े बर्तन, वीडियो हुआ वायरल
स्कूल के प्रींसिपल साहेब लाल मिश्रा का कहना है कि छात्रों को अपने देश की संस्कृति और इतिहास के बारे में कम जानकारी है, लिहाजा स्कूल में इस नए शब्दकोश के जरिए बच्चों के देश की पौराणिक और ऐतिहासिक शिक्षा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है।
वाह गुरू क्या बात है…. मैं भी 'याद' कर रहा हूँ।https://t.co/Jltl1a1SQH pic.twitter.com/NTeW07Cwad
— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) December 7, 2022
बच्चे का वीडियो हुआ वायरल
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह A से लेकर Z पौराणिक शब्दकोश पढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। इस बच्चे की वीडियो को अब तक लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं, जबकि ढेर सारे यूजर्स ने बच्चे के ज्ञान की सराहना करते हुए उसके वीडियो को लाइक भी किया है।