देश की राजधानी दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन हमेशा ही पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल रहता है, जिसकी वजह से आम लोग राष्ट्रपति भवन के खुलने का इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में उन सभी लोगों के लिए खुशखबरी है, जो लंबे समय से राष्ट्रपति भवन में घूमने की चाह दिल में समेटे हुए थे।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति भवन को आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया है, जहाँ हफ्ते में पांच दिन घूमने का आनंद उठाया जा सकता है। राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक नोटिस में यह कहा गया है कि आम जनता को बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भवन में घूमने की अनुमित है।
हफ्ते में 5 दिन खुला रहेगा राष्ट्रपति भवन
राष्ट्रपति भवन में जाने के लिए 6 स्लॉट्स उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें सुबह 10 से 11 बजे, 11 से 12 बजे, 12 से 1 बजे, 1 से 2 बजे, 2 से 3 बजे और 3 से 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। आम नागरिक अपना सहूलियत के हिसाब से इन स्लॉट्स की टिकट खरीद सकते हैं, जिसके तहत एक घंटे तक राष्ट्रपति भवन के अंदर घूमा जा सकता है।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति भवन में बुधवार से रविवार के बीच घूमने के जाने के लिए टिकट बिल्कुल फ्री होगी, जिसकी वजह से नागरिकों को किसी भी स्लॉट में घूमने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राष्ट्रपति भवन में घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं, जिसके लिए आपको राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
ऑनलाइन बुक करें टिकट
इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज के दाई तरफ एक लाइन मौजूद है, जिसमें Plan Your Visit का ऑप्शन दिखाई देता है। उस ऑप्शन पर क्लिक करते ही Book Now का विकप्ल दिखा ईदेता है, जिसमें क्लिक करने पर राष्ट्रपति भवन में घूमने के लिए अलग-अलग टाइम स्लॉट्स दिखाई देते हैं।
आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी एक स्लॉट चुन सकते हैं, जिसके बाद तारीख का चुनाव करना होता है और फिर आपकी टिकट बुक हो जाएगी। इस टिकट में रजिस्ट्रेशन नंबर मौजूद होता है, जिसे आप प्रिंट या स्क्रीनशॉट के जरिए अपने पास संभाल कर रख सकते हैं। ऐसे में जब आप राष्ट्रपति भवन घूमने के लिए जाएंगे, तो एंट्री के दौरान टिकट और आईडी प्रूफ दिखाना पड़ता है।
Read Also: इस परिवार में 72 लोग रहते हैं एक साथ, रोजाना लगता है 10 लीटर दूध और 1,200 रुपए की सब्जी