भारत में एलआईसी की पॉलिसी (LIC Policy) बहुत ज्यादा प्रचलित है, जिसकी वजह से ज्यादातर लोग अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए इसमें पैसे निवेश करते हैं। लेकिन हाल ही में एलआईसी ने एक ऐसी पॉलिसी शुरू की है, जिसका लाभ व्यस्क और वरिष्ठ उपभोक्ता उठा सकते हैं।
इस पॉलिसी के तहत ग्राहक को हर महीने 36 हजार रुपए तक की पेंशन मिल सकती है, जिसके लिए ग्राहक को एक साथ बड़ी रकम का निवेश करना होगा। फिर उसी निवेश की गई रकम में से ग्राहक को हर महीने पेंशन के रूप में थोड़े पैसे अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे।
एलआईसी ने लॉन्च की नई पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay Policy)
एलआईसी की तरफ से हाल ही में जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay Policy) की शुरुआत की गई है, जो बढ़ती उम्र के व्यक्ति के लिए पेंशन प्राप्त करने का एक आसान जरिया बन सकती है। आमतौर पर जब किसी व्यक्ति के खाते में एक साथ मोटी रकम जमा होती है, तो वह खाने पीने में पैसे खर्च कर देता है जिसकी वजह से उसके पास भविष्य में खर्च करने के लिए पैसे नहीं बचते हैं।
ऐसे में अगर आपकी उम्र 35 से 85 साल के बीच है, तो आप एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी ले सकते हैं। इस पॉलिसी के तहत ग्राहक को अपने अकाउंट में एक साथ अधिकतम रकम जमा करनी होती है, जिसके बाद उसे हर महीने पेंशन के रूप में बचत का थोड़ा-सा हिस्सा प्राप्त होता है।
हर महीने मिलेंगे 36 हजार रुपए
इस पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay Policy) में सालाना कम से कम 12 हजार रुपए का निवेश किया जा सकता है, जबकि अधिकतम रकम की कोई सीमा तय नहीं की गई है। ऐसे में अगर आपके पास ज्यादा रुपए हैं, तो आप जीवन अक्षय पॉलिसी के तहत उसे लंबे समय के लिए जमा करके हर महीने पेंशन मिलने का फायदा उठा सकते हैं।
ऐसे में अगर आप जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay Policy) के तहत 1 लाख रुपए जमा करते हैं, तो आपको हर साल 12 हजार रुपए पेंशन मिलेगी। वहीं अगर आप इस पॉलिसी के तहत 70 लाख रुपए का सम एश्योर्ड का ऑप्शन चुनते हैं, तो उस स्थिति में आपको हर महीने 36, 429 रुपए मिलेंगे।
आपको बता दें कि एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay Policy) का लाभ दिव्यांग जन भी उठा सकते हैं, जिसमें कुल 10 अलग-अलग तरह की पेंशन विकल्प मिलते हैं। वहीं अगर पॉलिसी चला रहे व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उस स्थिति में पेंशन मिलना बंद हो जाती है।
इसे भी पढ़ें –
- बेटी की शादी के लिए इस प्लान में निवेश करें पैसा, 7 साल में मिलेंगे 50 लाख रुपए
- Aadhar Card Update : अगर आपका आधार कार्ड भी है 10 साल पुराना, तो जल्दी से करवा लें अपडेट
- PNB FD Interest Rates : PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी, इस स्कीम पर मिलेगा मोटा ब्याज
- 3 साल की FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं ये पांच बैंक, कम निवेश में ज्यादा फायदा
- जल्दी खुलवाएँ ये स्पेशल खाता, बैंक अकाउंट में पैसे ना होने के बाद भी निकाल सकते हैं 10 हजार रुपए