Homeबिज़नेसबेटी की शादी के लिए इस प्लान में निवेश करें पैसा, 7...

बेटी की शादी के लिए इस प्लान में निवेश करें पैसा, 7 साल में मिलेंगे 50 लाख रुपए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Investment Plan for Daughter Marriage : हर माता-पिता का सपना होता है कि वह अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करे और मेहमानों के स्वागत में किसी प्रकार की कमी न रहे, जिसकी वजह से माता-पिता शादी में अपनी जमा पूंजी लगा देते हैं और जरूरत पड़ने पर रिश्तेदारों से उधार भी लेते हैं।

लेकिन अगर आप अपनी बेटी की शादी में बिना उधार लिए चिंता मुक्त होकर पैसे खर्च करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आज से ही पैसे निवेश करने का सही तरीका (Investment tips) सीखना होगा। ऐसे में आज हम आपको बेटी की शादी के लिए एक इंवेस्टमेंट प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें अच्छा खासा रिटर्न भी मिलता है।

SIP फंड में निवेश करें पैसा

बेटी की शादी या फिर उसकी उच्च शिक्षा के लिए आप सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान यानी SIP ले सकते हैं, जिसे पैसे निवेश करने के लिए अच्छा ऑप्शन माना जाता है। SIP में ग्राहक को अच्छा रिटर्न भी मिलता है, इसके तहत अगर आप हर महीने 500 रुपए का निवेश करते हैं तो आपको 20 साल में 5 लाख रुपए की रकम मिलेगी।

वहीं अगर आप SIP में हर महीने 1 हजार रुपए का निवेश करते हैं, तो आप 20 साल में 20 लाख रुपए की मोटी रकम जमा कर सकते हैं। दरअसल इस रकम में 12 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज भी जोड़ा गया है, जिसकी वजह से ग्राहक के लिए यह प्लान काफी फायदेमंद साबित होता है।

इसके अलावा SIP में 7 साल का फंड भी है, जिसमें ग्राहक को हर महीने 40 हजार रुपए का निवेश करना होता है और फिर 7 साल बाद उसे 50 लाख रुपए की रकम मिलती है। इसमें 12 प्रतिशत सीएजीआर रिटर्न मिलता है, जिसकी वजह से बेटी की शादी के लिए कम समय में ज्यादा पैसा इकट्ठा किया जा सकता है।

अगर आप हर महीने बड़ी रकम जमा नहीं कर सकते हैं, तो SIP में न्यूनतम 100 रुपए का मासिक निवेश भी किया जा सकता है। इस प्लान में निवेश किए गए पैसों पर 12 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज मिलता है और फिर सारी रकम की गिनती करके एक फंड तैयार होता है, जिसका लाभ पैसे जमा करने वाले व्यक्ति को 7 या 20 साल में मिलता है।

    इसे भी पढ़ें –

    HDFC Bank के FD की ब्याज दरों में फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए क्या हैं नए रेट

    Aadhar Card Franchise : फ्री में शुरू करें आधार कार्ड से जुड़ा ये बिजनेस, हर महीने कमाएंगे मोटी रकम

    अगर ATM से पैसे निकालते वक्त न निकले कैश, तो बैंक को देना होगा हर दिन 100 रुपए जुर्माना

    यह भी पढ़ें
    News Desk
    News Desk
    तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

    Most Popular