Elon Musk vs Parag Agrawal : स्पेस एक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में ट्विटर को खरीद लिया है, जिसके लिए उन्होंने 44 बिलियन डॉलर का भुगतान किया था। ट्विटर को खरीदने के लिए एलन मस्क (Elon Musk) ने अप्रैल में बोली लगाई थी, जिसके बाद वह अब जाकर ट्विटर (Twitter) के आधिकारिक मालिक बन चुके हैं।
लेकिन एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर (Twitter) को खरीदते ही भारतीय मूल के पराग अग्रवाल (CEO Parag Agrawal) को घर का रास्ता दिखा दिया गया है, जो ट्विटर के सीईओ के रूप में कार्यरत थे। इसके काथ ही कंपनी के लीगल प्रबंधक विजय गाद्दे को भी नौकरी से निकाल दिया गया है, ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर उन्हें नौकरी से क्यों निकाला गया है।
कौन हैं पराग अग्रवाल?
एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को खरीदते ही पराग अग्रवाल (CEO Parag Agrawal) को नौकरी से निकाल दिया है, क्योंकि उनके ऊपर कथित फर्जी अकाउंट्स को लेकर कंपनी को गुमराह करने का आरोप लगाया गया था। ऐसे में पराग अग्रवाल ने सेन फ्रांसिस्को में स्थित ट्विटर के मुख्यालय को छोड़ दिया है, हालांकि इसे लेकर एलन मस्क और पराग अग्रवाल ने किसी प्रकार का बयान नहीं दिया है।
पराग अग्रवाल भले ही ट्विटर को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन वह कंपनी को खाली हाथ छोड़कर नहीं जाएंगे। बल्कि ट्विटर को पराग अग्रवाल को एक साल का मूल वेतन अदा करना होगा, जो 4.2 करोड़ डॉलर्स के आसपास है, जबकि इसके साथ ही पराग को कंपनी की तरफ से दी जाने वाली अन्य प्रकार की सुविधाएँ भी प्राप्त होंगी।
आपको बता दें कि पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) ने आईआईटी बाम्बे से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी, जिसके बाद उन्होंने अक्टूबर 2011 में ट्विटर को बतौर इंजीनियर ज्वाइन किया था। पराग अग्रवाल के काम की वजह से ही साल 2016 से 2017 के बीच ट्विटर उपभोक्ताओं की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ था, जिसकी वजह से साल 2021 में उन्हें कंपनी का सीईओ बना दिया गया था।
हालांकि एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा ट्विटर को खरीदे जाने के बाद से ही पराग अग्रवाल खुश नहीं थे, जबकि उन्होंने अपने कर्मचारियों से कहा था कि एलन मस्क के ट्विटर खरीदे जाने के बाद उसका भविष्य अनिश्चित है। लेकिन अब पराग अग्रवाल को ही ट्विटर को अलविदा कहना पड़ गया है, जिसकी वजह से भविष्य में ट्विटर बड़े बदलाव होने की आशंका जताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें –
17 साल के लड़के ने माँ की मदद के लिए बनाई Lady Robot, करती है घर का सारा काम
बात बराबरी की : महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को मिलेगी पुरुषों के बराबर फीस, BCCI ने किया बड़ा ऐलान
Jane Lu : सफाई कर्मी माता-पिता की बेटी बनी करोड़पति, झूठ बोलकर शुरू किया था बिजनेस