Homeज़रा हटकेट्रक को बनाया चलता फिरता Marriage Hall, आनंद महिंद्रा ने कहा- मुझे...

ट्रक को बनाया चलता फिरता Marriage Hall, आनंद महिंद्रा ने कहा- मुझे इस क्रिएटिव आदमी से मिलना है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Man Modify Truck into Marriage Hall : भारत में क्रिएटिव लोगों की कोई कमी नहीं है, जो अपने टैलेंट के दम पर ऐसे-ऐसे कारनामे कर दिखाते हैं कि जिनके बारे में सोचना आम आदमी के बस की बात भी नहीं होती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही कारनामा देखने को मिला, जिसमें एक शख्स ने महिंद्रा के ट्रक को मैरिज हॉल में ही बदल दिया है।

इस ट्रक वाले मैरिज हॉल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई, जिसके बाद महिंद्र एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा भी खुद को इस शख्स की तारीफ करने से नहीं रोक पाए और उन्होंने ट्वीट कर उस शख्स से मिलने की इच्छा जारी कर दी।

Marriage Hall Truck

ट्रक को बनाया चलता फिरता मैरिज हॉल (Man Modify Truck into Marriage Hall)

महाराष्ट्र के पुणे शहर से ताल्लुक रखने वाले दयानंद दारेकर का ट्रक इन दिनों खूब सुर्खियाँ बटौर रहा है, क्योंकि यह ट्रक अपने आप में एक चलता फिरता मैरिज हॉल है। इस ट्रक के फ्रंट मिरर के ऊपर एक बोर्ड भी लगा हुआ है, जिसमें चलते फिरते मंगल कार्यालय लिखा हुआ है। इस ट्रक के पीछे एक शानदार मैरिज हॉल को बनाकर तैयार किया है, जिसमें मेहमानों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। इसे भी पढ़ें – साढ़े चार लाख लोगों को पछाड़कर सोने में सबसे आगे निकल गई ये लड़की, जीता 6 लाख रुपए का ईनाम

इस ट्रक वाले मैरिज हॉल में मेहमानों के बैठने के लिए कुर्सी और खाना खाने के लिए टेबल की सुविधा उपलब्ध है, जबकि गर्मी से बचने के लिए हॉल में एसी भी लगाया गया है। इतना ही नहीं इस ट्रक वाले चलते फिरते मैरिज हॉल के अंदर शानदार लाइटिंग की गई है, ताकि शादी की तस्वीरें साफ और अच्छी आए।

इस ट्रक को अंदर से फोल्डिंग लकड़ी और टूल्स की मदद से सेट किया गया है, जिसकी वजह से जैसे ट्रक के पिछले हिस्से को खोला जाता है वैसे ही मैरिज हॉल की दीवारें और खिड़कियाँ खड़ी हो जाती हैं। इसे मोबाइल मैरिज हॉल का नाम दिया गया है, जो जगह, समय और पैसे की बचत करता है।

इस चलते फिरते मैरिज हॉल में एक साथ लगभग 200 मेहमान आसानी से फिट हो सकते हैं, जिसमें शादी समेत नामकरण और अन्य प्रकार के शुभ कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकता है। ऐसे में इस ट्रक को सामान लाने ले जाने के अलावा एक मैरिज हॉल के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जो अपने आप में काफी क्रिएटिव आइडिया है।

आनंद महिंद्रा ने की तारीफ

इस चलते फिरते मैरिज हॉल वाले ट्रक की फोटोज़ और वीडियो आनंद महिंद्रा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर शेयर की थी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इतना ही नहीं आनंद महिंद्रा ने ट्रक व उसके मालिक की तारीफ करते हुए कहा कि मैं इस प्रोडक्ट को बनाने वाले क्रिएटिव माइंड वाले आदमी से मिलना चाहता हूँ, जिसकी मदद से दूरदराज के इलाकों में सुविधा मिलेगी और यह प्रोडक्ट पर्यावरण को भी बेस्ट है जो ज्यादा जगह भी नहीं घेरता है।

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर हजारों लोगों ने रिट्वीट किया है, जबकि कई लोगों ने ट्रक को बनाने वाले क्रिएटिव व्यक्ति की जमकर तारीफ भी की है। यह देश का पहला ऐसा ट्रक है, जिसमें सड़क पर चलते फिर शादी की विधि को पूरा किया जा सकता है और इससे महंगे हॉल की बुकिंग का खर्च भी बच जाता है। इसे भी पढ़ें – पति चलाता है बस और पत्नी है उसी बस में कंडक्टर, बेहद मजेदार है दोनों की बस वाली लव स्टोरी

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular