भारत में लगभग हर राज्य के लोग बस में सफर करते हैं, जो यातायात का एक सुलभ और सस्ता साधन है। ऐसे में कई बार बस के सफर में खूबसूरत यादें जुड़ जाती हैं, जो इंसान की जिंदगी के सबसे बेहतरीन पलों में से एक होती हैं। लेकिन क्या आपने कभी बस में शुरू हुई एक ऐसी लव स्टोरी के बारे में सुना है, जिसका सफर आज भी जारी है।
केरल की सड़कों पर एक ऐसी बस दौड़ती है, जिसमें पति पत्नी की जोड़ी ड्राइवर और कंडक्टर के रूप में कार्यरत हैं। यह एक अनोखी बस है, जिसमें रंगीन लाइट्स, झालर और इत्र की भिनी-भिनी खुशबू महकती है और इस बस में सफर करने वाले यात्रियों का मूड हमेशा अच्छा रहता है।
पति पत्नी की जोड़ी चलाती है बस
यह अनोखी बस केरल के अलापुजा जिले में स्थित केएसआरटीसी डिपो की है, जो रोजाना अलापुजा-करुनागप्पल्ली (Alappuzha-Karunagappally) के बीच चलती है। इस बस के ड्राइवर का नाम गिरी गोपीनाथ हैं, जबकि उनकी पत्नी थारा बस की कंडक्टर हैं। इसे भी पढ़ें – हरे या पीले रंग की क्यों नहीं होती है ईंट, जानें लाल ईंट के पीछे का साइंस
इस बस में म्यूजिक सिस्टम के साथ 6 सीसीटीवी कैमरा, एयर फ्रेशनर, एलईडी लाइट्स और खूबसूरत डेकोरेशन मौजूद हैं, जो इसे केएसआरटीसी डिपो की दूसरी बसों से बिल्कुल अलग बनाती है। दरअसल इस बस को गिरी और थारा ने अपने पैसे खर्च करके सजाया है, जिसकी वजह से यह बस दूसरी बसों से खास है।
इतना ही नहीं इस बस में रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी है, जिसमें बस की टाइमिंग से जुड़ी जानकारी आदि शेयर किया जाता है। पति पत्नी की यह जोड़ी केरल की सड़कों पर प्यार लूटाते हुए लोगों को बेहतरीन सफर का आनंद दिलाते हैं, जो अपने आप में बहुत ही रोमांचक लगता है।
बेहद मजेदार है दोनों की लव स्टोरी
गिरी और थारा ने एक दूसरे से लव मैरिज की है, जबकि इन दोनों के प्यार को 22 साल बीत चुके हैं। दरअसल गिरी और थारा की मुलाकात साल 2000 में एक प्राइवेट कंपनी में हुई थी, जिसके बाद दनों की दोस्ती हुई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
इसके बाद साल 2007 में गिरी को केएसआरटीसी हरिपद डिपो में बस ड्राइवर की नौकरी मिल गई थी, हालांकि इसके बावजूद भी थारा और गिरी का रिलेशनशिप जारी रहा। इस बीच गिरी और थारा ने शादी कर ली, जिसके बाद थारा ने भी केएसआरटीसी डिपो में बतौर कंडक्टर नौकरी शुरू क दी।
यह दोनों पति पत्नी पिछले 10 सालों से इसी डिपो में काम कर रहे हैं और एक साथ बस चलाते हैं, जिसकी वजह से इनके बीच प्यार और भी ज्यादा मजबूत होता चला रहा है। गिरी ने बताया कि वह दोनों रात को 2 बजे डिपो पहुँच जाते हैं, जिसके बाद बस की साफ सफाई करने के बाद 5: 50 पर बस की ड्यूटी शुरू होती है। इसे भी पढ़ें – Delhi NCR के वाटर पार्क जहां इस चिलचिलाती गर्मी में दोस्तों के साथ अमेजिंग राइड्स लुफ्त उठा सकते है