Hill Stations Near Delhi NCR : जैसे जैसे उत्तर भारत में गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे लोग छुट्टियां बिताने के लिए पहाड़ी इलाकों का रूख करने लगे हैं। ऐसे में भले ही आपको पहाड़ों पर जाकर ठंडी जलवायु का आनंद उठाने का मौका मिल जाए, लेकिन वहां इकट्ठा हुई भीड़भाड़ को देखकर आपका मूड जरूर खराब हो जाएगा।
ऐसे में कई बाहर समर वेकेशन (Summer Vacation) के दौरान हिल स्टेशन पर होटल रूम्स मिलना भी मुश्किल हो जाता है, जबकि हर स्पॉट पर लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। इसलिए आज हम आपको दिल्ली और एनसीआर के पास मौजूद कुछ बेहतरीन हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको बिल्कुल भी भीड़भाड़ नहीं मिलेगी।
गुशैनी (Gushaini Hill Station)
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मौजूद गुशैनी एक बहुत ही छोटा सा गांव है, जो समुद्र तल से लगभग 4,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इस गांव में गर्मी के सीजन में भी ठंडक भरा मौसम रहता है, जहां पर्यटकों की भीड़ भाड़ देखने को भी नहीं मिलती है। इसे भी पढ़ें – गुड़गांव से बेहद कम दूरी पर स्थित हैं ये शानदार हिल स्टेशन, कम पैसों में प्लान कर सकते हैं वीकेंड ट्रिप
अगर आप शहर की बोरिंग लाइफ से ब्रेक लेना चाहते हैं, तो गुशैनी जाकर वक्त बिताना एक बेहतरीन आइडिया हो सकता है। इस जगह पर आप ट्रेकिंग का आनंद उठा सकते हैं, जबकि यहां मौजूद हरे भरे जंगल और पक्षियों की मधुर आवाज आपके स्ट्रेस को गायब करने का काम करेंगे।
धर्मकोट (Dharamkot)
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित धर्मकोट एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जो प्राकृतिक खूबसूरती और हरियाली से भरा हुआ है। यह गांव मैक्लोडगंज के काफी नजदीक मौजूद है, लेकिन ज्यादातर पर्यटकों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
ऐसे में अगर आप अपनी गर्मियों की छुट्टियां शांति व प्रकृति के बीच बिताना चाहते हैं, तो मैक्लोडगंज से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित धर्मकोट गांव जा सकते हैं। इस जगह पर सस्ते होमस्टे मौजूद हैं, जहां आप अपने परिवार और पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत कर सकते हैं।
नौकुचियाताल (Naukuchiatal)
अगर आप गर्मी की छुट्टियों में नैनीताल जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अपनी इस प्लानिंग को यहीं रोक दीजिए, क्योंकि इस वक्त नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ जमा होती है। ऐसे में आप नैनीताल के बजाय नौकुचियाताल जा सकते हैं, जो नैनीताल से महज 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
यह एक छोटा सा गांव है, जो चारों तरफ से नौ तालाबों यानि ताल से घिरा हुआ है। इस हिल स्टेशन पर आपको एक साथ नौ तालाबों का संगम होते हुए दिखाई देगा, जबकि आसपाक का प्राकृतिक व हरियाली भरा नजारा आपके ट्रिप में चार चांद लगा देगा। आप यहां बोटिंग और ट्रेकिंग का आनंद भी उठा सकते हैं, जबकि शांति भरे माहौल में अपने पार्टनर के साथ वक्त बिता सकते हैं।
परवाणू (Parwanoo)
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित परवाणू एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां की आबादी बहुत ही कम है। ऐसे में परवाणू के बारे में ज्यादातर पर्यटकों को कोई जानकारी नहीं है, जिसकी वजह से यहां समर वेकेशन के टाइम भी भीड़भाड़ देखने को नहीं मिलती है।
ऐसे में आप चाहे तो परवाणू में छुट्टियां बिताने के लिए जा सकते हैं, जहां आपको सुबह शाम हल्की ठंडक का एहसास होगा। इसके अलावा यह जगह एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है, जहां आप ट्रेकिंग के साथ साथ नदी, तालाब और झरने के पास वक्त बिताने का लुफ्त उठा सकते हैं।
रिवालसर (Rewalsar)
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित रिवालसर एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे त्सो पेमा (Tso Pema) के नाम से भी जाना जाता है। इस जगह के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं, जिसकी वजह से यहां समर वेकेशन के दौरान भी पर्यटकों की भीड़ देखने को नहीं मिलती है।
रिवालसर में जाकर आपको आध्यात्मिक का अनोखा एहसास होगा, जहां हिंदु, बौद्ध और सिख धर्म के लोग आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं। इस खूबसूरत से हिल स्टेशन में आपको पहाड़ों की सुंदरता के साथ साथ रोमांचक बाजार और रंगीन वास्तुकला देखने का मौका मिलेगा।
तो अगर आप अपनी गर्मी की छुट्टियों को यादगार बनाना चाहते हैं, तो शिमला, मनाली, नैनीताल या मसूरी जाने के बजाय इन शांति और कम भीड़भाड़ वाली जगहों पर जा सकते हैं। यहां जाकर न सिर्फ आपको प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखने का मौका मिलेगा, बल्कि असीम शांति का एहसास भी होगा। इसे भी पढ़ें – ये हैं उत्तराखंड के 5 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन, कम बजट में प्लान करें शानदार ट्रिप