Indian Map on Land: भारत पूरे विश्व में एक गौरवशाली देश माना जाता है, जिसका इतिहास सदियों पुराना है और इसे एक समय पर सोने की चिड़िया कह कर पुकारा जाता था। भारत में स्थिति मंदिरों से लेकर नदियों, झरनों और जंगलों की प्राकृतिक अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी जगह भी मौजूद है, जहां दो नदियों के संगम से देश के नक्शे की आकृति उभर कर सामने आती है। यह खूबसूरत नजारा देखने के लिए इस जगह पर सैकड़ों पर्यटक इकट्ठा होते हैं, जहां आपको भी एक बार जरूर जाना चाहिए। इसे भी पढ़ें – ड्रीम 11 पर 59 रुपए लगाकर बनाई अपनी टीम, शख्स ने जीता 2 करोड़ रुपए का ईनाम
असम की धरती पर भारत का नक्शा
भारत का नक्शा अपने आप में बेहद अद्भुत है, जिसका चित्र देखते ही मन में देशभक्ति की भावना उमड़ने लगती है। लेकिन अगर यही नक्शा आपको अपनी आंखों से देखने को मिले, तो क्या आप इस नजारे को कभी भूल पाएंगे। दरअसल असम में स्थित बॉन्गाइ गांव (Bongaigaon) में दो नदियों का संगम होता है, जिससे भारत के नक्शे की आकृति उभर कर सामने आती है। इसे भी पढ़ें – 36 इंच का दूल्हा, 34 इंच की दुल्हन..की अनोखी शादी में पहुंच गए हजारों लोग, जानें ये दिलचस्प खबर
भारत के नक्शे को बनाने की वाली यही दो नदियां ब्रह्मपुत्र और चंपावती हैं, जिनका संगम बॉन्गाइगांव के पास होता है। ऐसे में संगम की जगह पर भारत के उस भूखंड का विस्तार हो जाता है, जो बिल्कुल देश के निचले हिस्से यानि केरल और तमिलनाडु के नक्शे की तरह दिखाई देता है।
पर्यटकों की बीच मशहूर हो रही है जगह
असम के गुवाहाटी शहर से लगभग 180 किलोमीटर की दूसरी पर स्थित बॉन्गाइ गांव प्राकृतिक नजारों और नदियों के संगम के लिए मशहूर है, जहां बागेश्वरी मंदिर और रॉक कट गुफाएं भी मौजूद हैं। प्रकृति के इन खूबसूरत नजारों को देखने के लिए पर्यटक बॉन्गाइ गांव घूमने के लिए जाते रहते हैं, जहां दो नदियों के संगम से बनने वाला भारत का नक्शा भी फेमस टूरिस्ट प्लेस बनता जा रहा है।
इस जगह पर जाकर आपको महसूस होगा कि आप देश के नक्शे के बिल्कुल समीप मौजूद हैं, जिसके आसपास का प्राकृतिक नजारा बेहद हरियाली भरा है। भारत के नक्शे को दर्शाने वाली इस जगह से कुछ दूरी पर ऊंचे ऊंचे पहाड़ मौजूद हैं, जो बिल्कुल हिमालय की पर्वत श्रृंखला की तरह दिखाई देते हैं। इसे भी पढ़ें – किस्मत का सितारा! जिस पत्थर को महिला कूड़े में फेंकने वाली थी, वो था 20 करोड़ का हीरा
WOW!
— Erik Solheim (@ErikSolheim) November 27, 2021
In Bongaigaon, Assam, there is a place where river Champawati meets Brahmaputra.
It looks just like the map of India 🇮🇳.
Incredible India! pic.twitter.com/Ydr6IJ2Qp7
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर
असम की यह खूबसूरत तस्वीर काफी समय से इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसे पिछले साल ग्रीनबेल्ट और रोड इंस्टिट्यूट के प्रेसिडेंट एरिक सोलहेम ने ट्विटर पर शेयर किया था। उन्होंने भारत के नक्शे को दर्शने वाली इस तस्वीर को सांझा करते हुए इसे अतुल्य भारत बताया था, जिसकी सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर तारीफ की थी।
ऐसे में अगर आप भी भारत के नक्शे वाले भू-भाग को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं, तो आपको असम के बॉन्गाइ गांव जाना होगा। यह जगह अपने आप में बेहद अद्भुत है, जहां आपको न सिर्फ भारत का नक्शा देखने को मिलेगा बल्कि दो नदियों का अद्भुत संगम भी नजर आएगा। इसे भी पढ़ें – दो महीने के बच्चे ने बोला ‘Hi’, ये सुनकर मां रह गई शॉक्ड, वायरल हुआ ये वीडियो