RRR Behind The Scene : बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा कर और अपने हिस्से में कमाल की कमाई कर फ़िल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने कई नए रिकार्ड्स बना डाले हैं। निर्देशक एस.एस.राजमौली (S. S. Rajamouli) की यह फ़िल्म उनकी बाकी की फिल्मों की तरह ही भव्यता के मामले में कुछ कम नहीं है। इस भव्यता के साथ ही अपने पुराने रेकॉर्ड पर खुद निर्देशक एसएस राजमौली भी कायम है। जी हां, उनके रिकॉर्ड से हमारा तात्पर्य यह है कि उन्होंने अपनी बाकी फिल्मों की तरह इस फ़िल्म में भी अपने एक्टर्स से किरदार के लिए खूब मेहनत करवाई है।
बतौर दर्शकों अगर आपने यह फ़िल्म देखी है तो आप इसकी कहानी से परिचित होंगे। पर अगर अपने अभी तक यह मूवी नहीं देखी तो चलिए हम आपको इस कहानी का प्लॉट समझा देते हैं। दरसअल, फ़िल्म आरआरआर (RRR Movie) दो भारतीय क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू (Alluri Sitarama Raju) और कोमाराम भीम (Komaram Bheem) की कहानी है। इस फ़िल्म में यह दोनों क्रांतिकारी ब्रिटिश हुकूमत और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ जंग लड़ते हुए नज़र आते हैं। फ़िल्म में इन दोनों किरदारों में से सीताराम राजू का किरदार एक्टर रामचरण (Ram Charan) ने निभाया है और कोमाराम भीम के किरदार में जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) नज़र आ रहे हैं।
फ़िल्म में कोमाराम भीम के किरदार में जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) ने पर्दे पर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। पर इस मनोरंजन के पीछे उन्हें कितने पापड़ बेलने पड़े इसका अंदाज़ा शायद आम जनता को फ़िल्म देखते वक़्त न हो। एक्टर ने इस किरादर के पीछे की गई उनकी मेहनत और डायरेक्टर साहब की उनसे की गयी उम्मीदों का किस्सा एक इंटरव्यू के दौरान दर्शकों के सामने रखा। ये भी पढ़ें – कौन थे अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम, जिनकी जिंदगी पर आधारित है फिल्म RRR की कहानी
निर्देशक राजमौली ने लगाई एक्टर की क्लास (RRR Behind The Scene)
फ़िल्म आरआरआर (RRR) के डायरेक्टर राजमौली (S. S. Rajamouli) की फिल्मों के स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स (VFX) का अब तक का रिकॉर्ड देखें तो बाहुबली जैसी फिल्मों में उन्होंने लोगों को उनकी कल्पना से भी ज्यादा खूबसूरत दृश्यों के सामने लाकर खड़ा कर दिया था। कुछ ऐसी ही हालात फ़िल्म आरआरआर के साथ भी है। इस फ़िल्म के दृश्य भी आपको चौंकाने का एक मौका नहीं छोड़ेंगे। पर दृश्य में कमाल सिर्फ स्पेशल इफेक्ट्स के नहीं है बल्कि इसके पीछे उन्होंने अपने एक्टर्स की भी खूब क्लास लगाई है। जी हां, फ़िल्म के एक दृश्य के लिए उन्होंने एक्टर जूनियर एनटीआर को बुल्गारिया के जंगलों में नंगे पांव दौड़ाया है। इस बात का खुलासा खुद निर्देशक साहब ने फ़िल्म के प्रमोशन के वक़्त किया था।
भीम के किरदार के लिए की जी तोड़ मेहनत (RRR Behind The Scene)
आरआरआर मूवी (RRR Movie) में भीम का किरदार निभा रहे एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) ने हाल ही में फ़िल्म कम्पैनियन (Film Companion) को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि ‘इस फिल्म में उनके लिए अपने किरदार भीम को निभाना आसान काम नहीं था।’ इस किरदार को पर्दे पे बेहतरीन तरीके से उतारने के लिए उन्हें जी तोड़ मेहनत करनी पड़ी। ये भी पढ़ें – फ़िल्म ‘आरआरआर’ को मिला तेलुगू दर्शकों का ढेर सारा प्यार, अब हिंदी दर्शकों की प्रतिक्रिया का है इंतज़ार
अपने इंटरव्यू में उन्होंने भीम के किरदार को लेकर उनके द्वारा किये गए संघर्षों की जानकारी भी दी। एक्टर ने बताया कि उन्हें कुछ सीन्स के लिए खुद को इस तरह तैयार करना था कि उन्हें लगभग 65 रातों तक लगातार शूटिंग करनी पड़ी वो भी बिना सोये बिना रुके।
नंगे पांव नापे जंगल
दर्शकों की जानकारी के लिए बता दें कि फ़िल्म RRR के कई दृश्यों की शूटिंग बुल्गारिया के जंगलों में की गई है। ऐसे में निर्देशक राजमौली ने अपने एक्टर्स को जंगलों में नंगे पांव उतारने से भी परहेज नहीं किया। वैसे तो यह बात कई फिल्मों के साथ होती है की फ़िल्म के निर्देशक अपने एक्टर्स से तरह तरह के स्टंट्स और अतरंगी कारनामे करवाते हैं। पर राजमौली का तो यह पुराना इतिहास है कि वह अपने एक्टर्स से उनकी क्षमता से थोड़ी ज्यादा मेहनत ही करवाते हैं, तभी तो फिल्म के कुछ दृश्यों को फिल्माने के लिए उन्होंने अपने एक्टर जूनियर एनटीआर को नंगे पांव जंगल में दौड़ लगवा दी। साथ ही शेर के साथ फिल्माए गए दृश्य में एक्टर से खूब मेहनत करवाई ताकि उस सीन को जीवंत बनाया जा सके।
बाकी कलाकारों ने भी किरदार के साथ किया न्याय
इस फ़िल्म में डायरेक्टर एस एस राजमौली ने सिर्फ एक या दो कलाकारों पर ही मेहनत की हो ऐसा बिल्कुल नहीं है। बल्कि उन्होंने फ़िल्म के बाकी किरदारों के लिए भी कलाकारों से उतनी ही मशक़्क़त करवाई है। फिर चाहे वह राम चरण (Ram Charan) हो, अजय देवगन (Ajay Devgan) हो, जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) हो या आलिया भट्ट। सभी कलाकारों ने अपने किरदार के साथ पूरा पूरा न्याय करने का प्रयास किया है। उनकी इसी मेहनत का नतीजा है की फ़िल्म सिर्फ साउथ सिनेमा के दर्शकों को ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के दर्शकों को भी खूब पसंद आई है और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में लगी हुई है। ये भी पढ़ें – ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद जल्द रिलीज होगी The Kerala Story, सामने आएगी 32 हजार लड़कियों के अचानक गायब होने का सच्चाई