HomeमनोरंजनRRR Movie Reviews: फ़िल्म ‘आरआरआर’ को मिला तेलुगू दर्शकों का ढेर सारा...

RRR Movie Reviews: फ़िल्म ‘आरआरआर’ को मिला तेलुगू दर्शकों का ढेर सारा प्यार, अब हिंदी दर्शकों की प्रतिक्रिया का है इंतज़ार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RRR Movie Reviews: जनता ने जिस फ़िल्म का पिछले दो सालों से सबसे ज्यादा इंतज़ार किया। वह फिल्म ‘रौद्रम रणम रुधिरम’ यानी ‘आरआरआर’ (RRR Movie) सिनेमाघरों तक आ पहुंची है। इस फिल्म के हिंदी वर्जन के रिलीज से पहले मुंबई को छोड़कर दूसरी किसी जगह शोज नहीं हुए हैं। लिहाजा सभी दर्शकों को शुक्रवार के पहले शो का इंतजार है, और साथ ही इस बात का भी है कि क्या यह फिल्म ‘आरआरआर’ निर्देशक एस.एस.राजामौली के ब्रांड नेम पर खरा उतर पाएगी।

फिल्म के तेलुगू वर्जन को देखने के बाद जो रिव्यूज आए हैं, उनके अनुसार फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR Movie Reviews) ने तेलुगू ऑडियंस का दिल जीत लिया है। आठ हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘आरआरआर’ को अब तक किसी क्रिटिक ने तीन स्टार से कम नहीं दिए हैं। उम्मीद की जा रही है की फिल्म के हिंदी वर्जन को भी अच्छा रिस्पांस मिलेगा।

फिल्म ‘आरआरआर’ का ‘रौद्रम् रणम् रुधिरम्’ यह पूरा नाम इसके तेजी से वायरल हुए सेंसर सर्टिफिकेट पर लिखा हुआ है। इस फिल्म में निर्देशक एस. राजामौली (S. S. Rajamouli) के प्रिय कलाकार राम चरण (Ram Charan) और एनटीआर जूनियर (junior NTR) हैं। उनके साथ ही हिंदी दर्शकों को लुभाने के लिए अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे कलाकार भी फिल्म में नज़र आ रहें हैं।

इस फिल्म की कहानी राजामौली के पिता के विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। फिल्म में संगीत एम.एम.कीरावाणी यानी एम एम क्रीम का है। डीवीवी एंटरटेनमेंट के मालिक डी वी वी दानाय्या इसके निर्माता हैं। इस फिल्म का प्रीमियर अमेरिका में गुरुवार को ही हुआ था। यह फिल्म अमेरिका में दो हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है।

फिल्म ‘आरआरआर’ महात्मा गांधी के देश की आजादी की लड़ाई में शामिल होने के आसपास की घटनाओं पर बनी एक काल्पनिक कहानी है। फिल्म का स्टोरी प्लॉट दक्षिण भारत के दो गुमनाम नायकों पर आधारित है। देश को आजाद कराने की जिनकी लड़ाई के बारे में ज्यादा कुछ उपलब्ध नहीं है। अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की इस कहानी में किसी अन्य मसाला फिल्म सा ही भावनात्मक पक्ष उपलब्ध है। दोस्ती, दुनियादारी और दिखावा यहां भरपूर है। प्रेम, छल, कपट और धोखा भी मौजूद है।

तेलुगू में फिल्म ‘आरआरआर’ देखने वाले दर्शकों के लिए फिल्म के दोनों नायकों राम चरण (Ram Charan) और एनटीआर जूनियर (junior NTR) के नाम अपरिचित नहीं हैं। वहां के दर्शकों ने इन्हीं दोनों के नाम पर फिल्म की भरपूर बुकिंग की है। आपको बता दें कि साउथ में इस फिल्म के पहले शोज हिंदी के फर्स्ट शोज से भी पहले शुरू हो चुके हैं। फिल्म में दोनों का अभिनय भी काफी जबरदस्त है और दोनों के एक्शन सीन्स पर फिल्म के निर्माता निर्देशक ने खूब पैसा बहाया है। निर्देशक राजामौली की जो सोच रही होगी, कलाकारों ने उसे पूरी शिद्दत से परदे पर निभा दिया है।

फ़िल्म के शुरुआती रिव्यूज के अनुसार फिल्म ‘आरआरआर’ में आलिया भट्ट और अजय देवगन के किरदार काफी छोटे हैं। लेकिन दर्शकों को प्रभावित करने वाले हैं। फिल्म के संगीत को लेकर तेलुगू भाषा में काफी तारीफ हो रही है। खासतौर पर नाटू नाटू गाने को लेकर वहां के दर्शकों का क्रेज अलग सा ही है। हालांकि, फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म के मुख्य गानों पर भारी है।

फिल्म का मुख्य सूत्र दोनों मुख्य कलाकारों के बीच का भावुक बंधन है और बड़े परदे पर इस तरह की कहानियां का दौर लौटता हुआ दिखाई दे रहा है। अगर आपने फिल्म को शुक्रवार की सुबह ही देखने की टिकटें बुक करा रखी हैं, तो आपका फैसला शायद गलत ना साबित हो।

ये भी पढ़ें – सलमान ने छोड़ा दोस्त का साथ, चिरंजीवी की फ़िल्म Godfather में अब नहीं करेंगे काम

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular