Homeबिज़नेसYoutube पर बस रोज के 1 घंटे काम करके आप कमा सकते हैं...

Youtube पर बस रोज के 1 घंटे काम करके आप कमा सकते हैं महीने के 1 लाख रुपये, जानिए कैसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How to Earn Money From Youtube : पैसे कमाना आज कल के व्यक्ति की केवल आर्थिक जरूरत नहीं बल्कि उसके आत्मविश्वास और स्वतंत्रता के लिए भी आवश्यक है। इंसान अपनी इन्हीं जरूरतों के लिए जॉब सेक्टर्स में कूद तो जाता है पर कुछ ही वक्त में काम के बोझ तले उसे उसकी यही जॉब अब जी का जंजाल लगने लगती है। प्राइवेट सेक्टर जॉब में काम की अपेक्षा सैलरी हमेशा कम ही महसूस होती है। उसके साथ ही काम का प्रेशर ऐसा की आपको खुद के लिए टाइम ही नहीं मिल पाता। साथ में आपका बॉस आपके पीछे तलवार लेकर हमेशा तैनात रहता है कि एक गलती और आप काम के नाम शहीद कर दिए जाएंगे।

कोरोना के आने के बाद से ही नौकरी पेशा लोगों की ज़िंदगी में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। और उससे भी कई ज्यादा लोग बेरोजगारी का आलम झेल रहे हैं। जी हां, कोरोना काल में भारी संख्या में लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। काफी स्टाफ की छटनी तो कहीं टेक्निकल संबंधी ज्ञान में कम होना आदि नौकरी जाने के कारण बनें रहे। पर इन सब से अलग आप अगर सोशल मीडिया सेक्टर्स की तरफ ध्यान दें तो आप देख सकते हैं कि किस प्रकार लोगों का झुकाव इस सैक्टर की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा है। और यह कोरोना महामारी के आने से पूर्व ही हो रहा था। ये भी पढ़ें – पेट्रोल पंप डीलर बनने का शानदार मौका दे रहे मुकेश अंबानी, जानें लोकेशन और अप्लाई करने का प्रोसेस

How to Earn Money From Youtube

सोशल मीडिया या डिजिटल माध्यमों के प्रति बढ़ते रुझान का कारण एक तरह से देखा जाए तो भविष्य की रोजगार योजनाओं की संभावनाओं को देखते हुए भी हो रहा है। लोग अपने प्राइवेट जॉब की माथापच्ची से ऊब चुकें है या फिर बेरोजगार बैठे रहना उनकी समस्याओं को बढ़ा रहा है। जिस कारण से वह अपने लिए रोजगार के अवसर और मन को संतुष्ट करने वाले कार्य को करना चाहते हैं।

अगर आप भी ऊपर लिखी हुई परिस्थितियों से सहमत है तो आपके लिए भी एक सुनहरा अवसर व घर बैठे पैसे कमाने (Make money from home) की बेहतरीन तरकीब लेकर आएं है हम। सोशल मीडिया के माध्यम यूट्यूब (Youtube) से अगर आप परिचित हैं, अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाने के शौकीन हैं और आए दिन अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करते हैं। तो इस काम को आप अपना प्रोफेशन (How to Make Money on YouTube) भी बना सकते हैं।

यह आप पर निर्भर करता है की आपको इसे पार्ट टाइम रखना है या फिर फुल टाइम। बस आप कुछ टिप्स फॉलो कर ले तो इस प्लेटफार्म की मदद से हर महीने 100000 रुपये या फिर से उससे ज्यादा की कमाई (Make money from Youtube) कर सकते हैं वह भी घर बैठकर ही, तकरीबन 1 घंटा यूट्यूब का इस्तेमाल करके। चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह यूट्यूब बन सकता है आपको मालामाल कराने वाला साथी। How to Earn Money From Youtube in Hindi

आपका हुनर ही बनेगा कमाई का जरिया

हमारी अब तक की बातों से आप यह तो समझ ही चुकें होंगे कि यूट्यूब से कमाई (Earn Money From Youtube) के लिए आपको वीडियो बनाने की जरूरत है। पर ये वीडियो बहुत ही साधारण किस्म के नहीं होने चाहिए। बल्कि अगर आपको इनके माध्यम से कमाई का मार्ग प्रशस्त करना है तो उसके लिए आपको खुद के साथ भी थोड़ा चिंतन मनन करना होगा। ताकि आप समझ पाएं की आपके अंदर ऐसी कौन सी प्रतिभा है जिसे आप लोगों को दिखाना चाहते हैं। उन्हें उस प्रतिभा से अवगत कराना चाहते हैं। साथ ही उन्हें भी ऐसा कार्य करने के लिए मदद या तो प्रेरणा प्रदान करना चाहते हैं। ये भी पढ़ें – गारंटी के साथ मिलेगी HDFC बैंक में 4 लाख रुपए की नौकरी, बस करना होगा ये छोटा सा कोर्स

आपने एक बार अपने अंदर छुपे हुनर को तलाश लिया फिर बस देर किस बात की, लग जाइए उसे लोगों तक यूट्यूब वीडियो के माध्यम से पहुंचाने में और तब जाकर आप इससे हर महीने लाखों रुपए तक की भी कमाई कर सकते हैं। पर अगर आपको इस प्रक्रिया को पूरा करने में असुविधा आ रही है या समझ नहीं आ रहा की आखिर वीडियो बनाये कैसे तो चलिए हम आपकी परेशानी को दूर कर देते हैं और आपको बताते हैं यूट्यूब वीडियो बनाने का सबसे सही तरीका।

वीडियो की क्वालिटी का रखें ध्यान

आप जब कभी भी अपना यूट्यूब वीडियो (Youtube Video) तैयार करें तो उसकी पिक्चर क्वालिटी क्लीन और क्लियर रखें। अगर आप यूट्यूब वीडियो की क्वालिटी को बेहतरीन रखेंगे तो जाहिर सी बात है लोग ज्यादा से ज्यादा इसे देखेंगे और आप के चैनल पर उनकी इंगेजमेंट बढ़ेगी। उसके उलट अगर आपके वीडियो की क्वालिटी बेकार होगी या उसमें कुछ भी ठीक तरह से नज़र नहीं आएगा तो लोग आपकी वीडियो को फिर क्यों ही देखेंगे या वीडियो को कम देखेंगे। वीडियो के व्यूज और आपके सब्सक्राइबर कम होने से आप अपनी कमाई में कटौती होते हुए पाएंगे।

कंटेंट में हो दम

आपको अपने व्यूवर्स को हमेशा एक उम्दा कंटेंट परोसना होगा तभी वह आपके चैनल पर आएंगे। इसके लिए आप इस बात का ध्यान रखें कि आप हमेशा एक अच्छे कंटेंट और सब्जेक्ट पर ही काम करें। और उसे बेहतरीन ढंग से पेश करने के क्रिएटिव आईडिया लगाते रहें। क्योंकि आपका अच्छा और दमदार कंटेंट ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपसे इंगेज करने में मदद करेगा और आपके यूजर्स बढ़ाने का काम करेगा। ये भी पढ़ें – केवल 40 हजार में रेलवे के साथ शुरू करें यह व्यापार, हर महीने होगी 80 हजार तक कमाई, जानें तरीका

How to Earn Money From Youtube

वीडियो की ड्यूरेशन को 3 मिनट से कम न रखें

अगर आपको अपने यूट्यूब वीडियो से कमाई (Earn Money From Youtube) करनी है तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप जो वीडियो बना रहे हैं उसकी समय सीमा 3 मिनट से कम न हो। आप 3 मिनट से ज्यादा की वीडियो बना सकते हैं पर उससे कम की बिल्कुल न बनाये। 3 मिनट की ड्यूरेशन वाली वीडियो में लोगों के लिए आपके कंटेंट को समझना आसान होगा, और आप भी अपनी बात ठीक तरह से रख पाएंगे।

वीडियोज को लगातार करें पोस्ट

आप अपने चैनल की शुरुआत में 1 दिन में एक वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको अपने चैनल पर ज्यादा इंगेजमेंट चाहिए तो आपको यह कोशिश करनी है की हर रोज तकरीबन दो वीडियो जरूर पोस्ट करें। और इस प्रक्रिया को नियमित रूप से चालू रखें ताकि आपके चैनल के व्यूज बढ़े और लोग उसे ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब करें।

ये भी पढ़ें – घर पर शुरू करें फैंसी चप्पल बनाने का बिजनेस, हर महीने 45 से 50 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular