Tips to get rid of insects from home : गर्मी का मौसम शुरू होते ही घर में मक्खी, मच्छर और कोकरोच जैसे कीड़े घूमने लगते हैं, जो कई प्रकार की घातक बीमारियां फैलाने के लिए भी जिम्मेदार होते हैं। ऐसे में इन कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए बाजार में कई प्रकार के प्रोडक्ट्स मिलते हैं, जो कीड़ों को खत्म करें या न करें लेकिन आपकी और आपके बच्चों की सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं।
ऐसे में बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बजाय आप कुछ आसान सी टिप्स को फॉलो करके घर में घूम रहे मक्खी, मच्छर और कोकरोच जैसे कीड़ों से चुटकियों में छुटकारा (Tips to get rid of insects from home) पा सकते हैं। इसके लिए न तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ेगी और न ही आपकी सेहत पर कोई बुरा असर पड़ेगा।
5 मिनट में भगाए मच्छर और मक्खियां (Tips to Remove insects From Home )
इस घरेलू उपाय को आजमाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी, जिसमें मिट्टी का छोटा सा बर्तन, डिस्पोजेबल कप, तेजपत्ता, नीम या सरसों का तेल और कपूर की गोली शामिल है। इस सामग्री को इकट्ठा कर लेने के बाद आपको सबसे पहले कपूर की गोलियों को पीस कर बारिक पाउडर तैयार कर लेना है। ये भी पढ़ें – दीमक को जड़ से खत्म कर देंगे ये 5 घरेलू उपाय, नहीं होगी कीमती फर्नीचर की बर्बादी
इसके बाद एक डिस्पोजेबल कप या कागज की कटोरी लेकर उसमें नीम या सरसों का तेल डाल दिजिए और उसमें कपूर का पीसा हुआ पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लिजिए, जिससे एक तेज गंध वाला लेप तैयार हो जाएगा। इस दौरान आपको ध्यान रखना होगा कि कपूर और तेल के मिक्स को किसी बर्तन में तैयार न करें, क्योंकि ऐसा करने से कपूर की खुशबू बर्तन में ही रह जाएगी।
इसके बाद तेजपत्ता को बीच में से तोड़कर दो हिस्सों में बांट लें और फिर उसे मिट्टी के बर्तन के अंदर रख दीजिए, इसके बाद तेजपत्ता के ऊपर कपूर और तेल से बना मिक्स डाल दिजिए। फिर इन सभी चीजों को माचिस की मदद से थोड़ी देर के लिए जला लिजिए और फिर आग को बुझा दें।
इस तरह तेजपत्ता कपूर और तेल के साथ धीरे धीरे सुलगते हुए तेज गंध वाला धुंआ उत्पन्न करेगा, जिसकी वजह से घर के अंदर मौजूद मच्छर, मक्खी और कोकरोच समेत छोटे मोटे कीड़े मकौड़े तुरंत बाहर भाग जाएंगे। यह कीड़े मकौड़ों को घर से भगाने का एक देसी नुस्खा है, जिसके जरिए घर में महज 5 मिनट के लिए तेज गंध वाला धुंआ उत्पन्न करना होता है।
इस धुंए की गंध को मक्खी, मच्छर और कोकरोच जैसे कीड़े बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर चले जाते हैं, जिसकी वजह से कीड़ों से छुटकारा मिलने के साथ साथ आपके घर में कपूर और तेजपत्ता की भिनी भिनी खुशबू रह जाएगी।
इस प्रयोग को आपको रोजाना शाम के समय दोहराना होगा, जब मच्छर घर के अंदर प्रवेश करने का रास्ता ढूंढते हैं। ऐसे में रोजाना तेज पत्ता और कपूर को जला कर इन कीड़ों और उनकी वजह से फैलने वाली घातक बीमारियों से बचा जा सकता है।
चींटियों और चूहों को भगाने का तरीका
गर्मी के मौसम में अक्सर रसोई में बहुत सारी चींटियां और चूहे आ जाते है, जो खाने पीने की चीजों को खराब करने का काम करते हैं। ऐसे में इन जीवों से छुटकारा पाने के लिए आप एक आसान सा घरेलू उपाय आजमा सकते हैं, जिसके लिए आपको आटा, शक्कर, बोरिक एसिड और तेल की जरूरत पड़ेगी।
इस प्रयोग को करने के लिए आपको थोड़े से आटे में शक्कर, बोरिक एसिड और तेल को मिला लेना है और फिर उससे नॉर्मल आटा गूंथ कर तैयार कर लें। इसके बाद आटे से छोटी छोटी लोइयां बना लिजिए और उसे रसोई के कोनों में रख दिजिए, जिनका सेवन करने से चींटी और चूहे दोबारा आपके घर के अंदर नहीं आएंगे। ये भी पढ़ें – घर से छिपकली को भगाने के उपाय, आजमाएं ये घरेलू नुस्खा, घर में दोबारा नजर नहीं आएगी छिपकली
कीड़ों के लिए तैयार करें स्प्रे
घर में आने वाले कीड़े मकौड़ों को भगाने के लिए आप स्प्रे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जिसे कीचन में रखे सामान की मदद से आसानी से तैयार किया जा सकते हैं। इस स्प्रे को बनाने के लिए पानी, 3 से 4 चम्मच सफेद सिरका, कपूर का पाउडर, डेटॉल, नमक और खाली स्प्रे बोटल की जरूरत होती है।
इस सारी सामग्री को एक साथ मिलकर एक लिक्विड तैयार कर लें, जिसमें से कपूर समेत अन्य चीजों की तेज गंध आनी चाहिए। इसके बाद इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में भरकर शाम के समय घर के कोनों पर स्प्रे कर लिजिए, जिससे मच्छर और मक्खी तुरंत घर से बाहर भाग जाएंगे।
इसके अलावा चींटी, कोकरोच और चूहे जैसे जीवों को भगाने के लिए किसी कॉटन बॉल या कपड़े में स्प्रे की मदद से लिक्विड का छिड़काव कीजिए और उसे घर की उन जगहों पर रख दीजिए, जहां चींटी, कोकरोच और चूहे सबसे ज्यादा आते हैं। इस स्प्रे की गंध इतनी तेज होती है कि कीड़े मकौड़े उसे बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और तुरंत घर से नौ दो ग्यारह हो जाते हैं।
घर की साफ सफाई का रखें ख्याल
घर की रसोई में अक्सर खाने पीने की चीजें फर्श या सिंक के आसपास फैली रहती हैं, जिसकी वजह से कीड़े मकौड़े और चूहे उनकी तरफ आकर्षित होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप घर के साथ साथ रसोई की साफ सफाई का भी ख्याल रखें और खाने पीने की चीजों को फर्श पर इधर उधर न फैलाए।
इसके अलावा सिंक के पाइप और उसके आसपास के एरिया को भी समय समय पर साफ करते रहना चाहिए, जिसके लिए आप बेकिंग सोडा और सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से सिंक के आसपास बीमारी फैलाने वाले कोकरोच नहीं पनपनते हैं, जबकि रसोई भी साफ सथुरी रहती है।
आपको हफ्ते में एक बार घर के फर्श को डिटॉल युक्त पानी से साफ करना चाहिए, जबकि कीचन की सिंक और बॉथरूम के वॉश बेसिन में लिक्विड डिटॉल डालना चाहिए। इसके अलावा घर की अलमारी या किसी अन्य जगह पर कपड़ों का ढेर इकट्ठा नहीं करना चाहिए, क्योंकि चूहे उन्हें कुतरने के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं।
इन छोटी छोटी बातों का ध्यान रखकर आप घर में कीड़े मकौड़ों को पनपने और उन्हें बीमारियां फैलाने से रोक (Tips to get rid of insects from home) सकते हैं, जिससे आपका और आपके परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। ये भी पढ़ें – सिर्फ 60 रुपए में 2 साल तक मच्छरों से छुटकारा, इन 2 चीजों से घर बैठे बनाएं मच्छर भगाने का रिफिल