Electricity Bill Reduce Trick : भारत में इस साल अप्रैल के महीने में ही लोगों को मई और जून जैसे गर्म तापमान का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से दिन के समय गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि नॉर्मल पंखे से भी राहत नहीं मिल पाती है।
उस स्थिति अगर पंखा भी स्लो चलने लगे और सही से हवा न दे, तो लोगों की मुश्किल काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में आज हम आपको पंखे की लान्ग लाइफ और बेहतर प्रफोर्मेंस (Easy Trick to Increase Fan Speed) से जुड़े कुछ आसान ट्रिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फ्लो करने से आपका पंखा न सिर्फ तेज हवा देगा बल्कि बिजली की खपत भी कम (Electricity Bill Reduce Trick) करेगा।
डस्ट की वजह से स्लो चलता है पंखा
भारत में लगभग 6 से 7 महीने हर घर में पंखे का इस्तेमाल किया जाता है, जो गर्मी से राहत दिलाने में काफी हद तक मददगार साबित होता है। आमतौर पर पंखे पर लगे ब्लेड का डिजाइन किनारों से शार्प और मुड़ा हुआ होता है, ताकि पंखा घुमते हुए हवा (Fan air) को काटकर नीचे की तरफ फेंक सके। ये भी पढ़ें – पुराने कूलर से भी मिलेगी शिमला वाली ठंडक, बस अपनाएं ये 5 ट्रिक्स, पड़ोसी भी पूछेंगे – नया AC कब ख़रीदा
ऐसे में पंखे के ब्लेड को साफ रखना बेहद जरूरी होता है, जिसकी वजह से वह तेज और अच्छी हवा देता है। लेकिन दिन भर पंखा चलने की वजह से उसके ब्लेड्स के किनारों पर बहुत ज्यादा मात्रा में धूल मिट्टी इकट्ठा हो जाती है, जिसे अगर समय रहते साफ न किया जाए तो वह मोटी लेयर में तब्दील हो जाती है।
ऐसे में पंखे पर लगे ब्लेड्स का वजन सामान्य के मुकाबले कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है, जिसकी वजह से पंखा तेज रफ्तार में नहीं घूम पाता है और उसके परिणामस्वरूप हवा कम आने लगती है। इसलिए जरूरी है कि महीने में कम से कम 2 बार पंखे की सफाई की जाए, ताकि उसके ब्लेड्स में गंदगी की परत को जमा होने लगे रोका जा सके।
बिजली का बिल हो जाएगा कम
अगर आपके पंखे के ब्लेड पर गंदगी इकट्ठा होगी, तो पंखे को घूमने के लिए ज्यादा बिजली की खपत करनी पड़ेगी। दरअसल ब्लेड पर जमी गंदगी की वजह से पंखे को चलाए रखने के लिए मोटर को ज्यादा काम करना पड़ता है, जिसके लिए उसे सामान्य के मुकाबले ज्यादा बिजली की जरूरत होती है।
ऐसे में अगर पंखे में लगी मोटर ज्यादा बिजली की खपत करेगी, तो जाहिर सी बात है उसका असल बिजली के बिल में देखने को मिलेगा। उस स्थिति में अगर आप पंखे को साफ करके इस्तेमाल करते हैं, तो मोटर कम बिजली की खपत के साथ करेगी और बिजली का बिल ऑटोमेटिक कम (How to reduce electricity bill) हो जाएगा। ये भी पढ़ें – लोग धड़ल्ले से खरीद रहे है रिमोट वाले स्मार्ट पंखे, हर साल बचाएगा 1500 रुपये तक बिजली बिल
पंखे की साफ सफाई
घर पर लगे किसी भी प्रकार के पंखे को समय समय पर साफ करते रहना बेहद जरूरी है, जिसकी वजह से उसकी कार्य क्षमता बेहतर होती है। इसके लिए आप पंखे की ब्लेड्स पर जमी डस्ट को झाड़ू की मदद से साफ कर सकते हैं और फिर एक पुराने कपड़े को पानी में भिगो कर पंखे की ब्लेड पर जमी मोटी गंदगी को छुटा लिजिए।
अगर पंखे के ब्लेड पर गंदगी की ज्यादा मोटी परत जमी है, तो आप कपड़े को गर्म पानी में भिगो कर ब्लेड की सफाई कर सकते हैं। इसके बाद पंखे को एक सूखे और साफ कपड़े से झाड़ लिजिए, जिससे पंखा के ब्लेड चमक उठेंगे और उसमें गंदगी के निशान भी नहीं दिखाई देंगे।
इस तरह अगर आप हर महीने पंखे की साफ सफाई का ख्याल रखेंगे, तो आपका पंखा तेज हवा (Easy Trick to Increase Fan Speed) देने के साथ साथ बिजली की खपत भी बहुत कम करेगा और उसकी वजह से आपका बिजली का बिल भी कम आने लगेगा। ये भी पढ़ें – काम की बात: विंडो और स्प्लिट एसी में कौन है ज्यादा बेहतर, इस तरह करें सही एयर कंडीशनर का चुनाव