Best Places to Visit in Summer : भारत में गर्मी का मौसम आते ही ज्यादातर लोग पहाड़ी इलाकों का रूख करने लगते हैं, जहां उन्हें कुछ समय के लिए ही सही लेकिन सुकून और ठंडी जलवायु का एहसास होता है। ऐसे में अगर आप ही इस गर्मी के सीजन में हिल स्टेशन की सैर करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जान लेना चाहिए।
आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत में मौजूद कुछ बहुत ही बेहतरीन और खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपने पार्टनर, दोस्तों या फैमिली के साथ अच्छा वेकेशन इंज्वाय कर सकते हैं। इन जगहों पर आप कम बजट में प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद उठा सकते हैं। (Best Places to Visit in Summer)
तवांग (Tawang)
अरुणाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों के बीच तवांग नामक एक छोटा सा हिल स्टेशन मौजूद है, जो समुद्र तल से 2,669 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस जगह पर आपको हिमालय की खूबसूरत पर्वत श्रृंखला दिखाई देगी, जहां घूमने के लिए मई का महीना सबसे बेहतरीन माना जाता है।
तवांग में हरी भरी घाटियों के साथ साथ ऊंचे पहाड़, झील और झरनों का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है, जबकि यहां सड़क किनारे कई बौद्ध मठ भी बने हुए हैं। अगर आप सुकून और शांति की तलाश में हैं, तो इन बौद्ध मठों में आपको आध्यात्मिक शक्ति का एहसास होगा।
इस खूबसूरत से बर्फीले हिल स्टेशन तक पहुंचन के लिए आपको असम के तेजपुर शहर से तवांग जाने रोड पर सफर करना होगा, जबकि तेजपुर से सरकारी और प्राइवेट बसों के साथ साथ टैक्सी की सुविधा भी उपलब्ध होती है। ये भी पढ़ें – गुड़गांव से बेहद कम दूरी पर स्थित हैं ये शानदार हिल स्टेशन, कम पैसों में प्लान कर सकते हैं वीकेंड ट्रिप
पचमढ़ी (Pachmarhi)
मध्य प्रदेश में स्थित पचमढ़ी को सतपुरा की रानी के नाम से भी जाना जाता है, जो राज्य का इकलौता हिल स्टेशन है। पचमढ़ी में आपको हरे भरे पहाड़ से लेकर घने जंगल और तालाब इत्यादि का खूबसूरत प्राकृतिक नाजार देखने को मिलेगा, जहां जाकर आप अपना सार वर्क स्ट्रेस चुटकियों में भूल जाएंगे।
इसके अलावा पचमढ़ी में ऐतिहासिक गुफाएं, विशालकाय चट्टानें और बड़े बड़े झरने मौजूद हैं, जबकि यहां के जंगल वाइल्ड लाइफ प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। आप रेल के माध्यम से आसानी से पचमढ़ी तक पहुंच सकते हैं, जिसके लिए आपको पिपरिया रेलवे स्टेशन पर उतर कर टैक्सी या ऑटो लेना होगा।
धर्मशाला (Dharamshala)
हिमाचल प्रदेश में स्थित धर्मशाला एक बहुत ही मशहूल पर्यटन स्थल है, जहां हर सीजन में पर्यटकों का जाना लगा रहता है। यह खूबसूरत सा शहर चारों तरफ से ऊंचे ऊंचे पहाड़ों और जंगलों से घिरा हुआ है, जिसे आमतौर पर छोटा तिब्बत के नाम से भी जाना जाता है।
दरअसल धर्मशाला में मौजूद बाजार, म्यूजियम और मठ इत्यादि बौद्ध धर्म की झलक दिखाते हैं, जिसकी वजह से यह जगह सोलो ट्रैवर्लस से लेकर कपल्स के लिए सबसे बेहतरीन मानी जाती है। मई के महीने में धर्मशाला की जलवायु काफी ठंडी रहती है, जहां बौद्ध मठों में समय व्यतीत करके आपको शांति और सुकून का अद्भुत एहसास होगा।
ऊटी (Ooty)
अगर आप दक्षिण भारत में छुट्टियां बिताने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको तमिलनाडु में स्थित ऊटी शहर जाना चाहिए। यह खूबसूरत सा हिल स्टेशन चारों तरफ से नीलगिरी की पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जहां आपको प्रकृति का अनोखा नजारा देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें – भारत में स्थित इन 3 हिल स्टेशन में छिपी है प्राकृतिक खूबसूरती, बेहद कम पैसों में प्लान करें ट्रिप
ऊटी में ऊंचे पहाड़, झील, झरने और नीलगिरी के जंगलों के अलावा चाय के खूबसूरत बागान भी मौजूद हैं, जहां पर्टयकों के ठहरने के लिए छोटे छोटे लकड़ी के कॉटेज भी बनाए गए हैं। ऐसे में अगर आप ऊटी में वेकेशन इंज्वाय करना चाहते हैं, तो आप कोयंबटूर एयरपोर्ट पर उतरकर टैक्सी से ऊटी जा सकते हैं।
गुलमर्ग (Gulmarg)
आपने अक्सर यह सुना होगा कि अगर भारत में कहीं जन्नत है तो सिर्फ कश्मीर में है, ऐसे में अगर आप इस जन्नत का खूबसूरत नजारा देखना चाहते हैं तो आपको गुलमर्ग जान होगा। जम्मू कश्मीर की वादियों में बसा गुलमर्ग एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से 2,730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
गुलमर्ग में आपको कश्मीर कल्चर की अनोखी झलक देखने को मिलेगी, जबकि यहां खानपान की विभिन्न चीजें भी मौजूद होती हैं। इस शहर में आप ट्रेकिंग से लेकर पहाड़ की ऊंचाई पर स्थित गोल्फ कोर्स में गेम का लुफ्त उठा सकते हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए आपको लंबी सड़क यात्रा करनी होगी। क्योंकि गुलमर्ग से सबसे नजदीकी एयरपोर्ट श्रीनगर है, जहां से टैक्सी लेकर इस हिल स्टेशन तक पहुंचा जाता है।
माउंट आबू (Mount Abu)
राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो गुजरात बॉर्डर को टच करता है। माउंट आबू घूमने के लिए कर साल देश और विदेश से पर्यटक राजस्थान पहुंचते हैं, क्योंकि यह पूरा इलाका हरे भरे पहाड़, नदी और झील से घिरा हुआ है। ये भी पढ़ें – शहर की भीड़-भाड़ से दूर पहाड़ों पर जा बसा ये कपल, जमीन से 5 हजार फीट ऊपर बनाया खूबसूरत घर
माउंट आबू की चोटी ग्रेनाइट से बनी हुई है, जहां हर साल सैकड़ों लोग ट्रेकिंग के लिए जाना पसंद करते हैं। इस जगह पर आप वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में घूमने का रोमांचक लुफ्तु उठा सकते हैं, जहां पहुंचने के लिए आपको सरकारी और प्राइवेट बस के साथ साथ टैक्सी और ऑटो की सुविधा भी मिल जाएगी।
अल्मोड़ा (Almora)
उत्तराखंड के कुमांऊ क्षेत्र में बसा अल्मोड़ा एक खूबसूरत सा पहाड़ी शहर है, जो चारों तरफ से देवदार के घने जंगलों से घिरा हुआ है। उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन से आप हिमालय की खूबसूरत पर्वत श्रृंखला को भी आसानी से देख सकते हैं, जहां आसपास का वातावरण बहुत ही शांति और सुकून भरा होता है।
अल्मोड़ा पहुंचने के लिए आप दिल्ली से उत्तराखंड परिवहन निगम की बस ले सकते हैं या फिर ट्रेन के जरिए काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक पहुंच कर वहां से टैक्सी या बस ली जा सकती है। इस जगह पर प्राचीन मंदिर, पहाड़ी संस्कृति और खानपान की अनोखी झलक देखने को मिलेगी, जहां घूमने के लिए मई का महीना काफी बेहतरीन साबित हो सकता है।
तो ये थे भारत के कुछ उम्दा पहाड़ी इलाके, जहां आप इन गर्मियों की छुट्टी में घूमने (Best Places to Visit in Summer) के लिए जा सकते हैं और अपना एक्सपीरियंस हमारे साथ कमेंट बॉक्स में शेयर करना बिल्कुल न भूलें। ये भी पढ़ें – बिहार के इन 5 हिल स्टेशनस के बारे में नहीं जानते होंगे आप, प्रकृतिक खूबसूरती से हैं भरपूर