Install Smart Meter Scheme : भारत में गर्मी का मौसम शुरू होते ही लोगों को बिजली के बिल की चिंता सताने लगती है, क्योंकि दिन रात एसी, कूलर और पंखे का इस्तेमाल करने से बिजली की काफी ज्यादा खपत होती है। वहीं दूसरी तरफ सरकार प्रति यूनिट बिजली के लिए अच्छी खासी रकम वसूल करती है।
ऐसे में अगर आप भी बिजली के बढ़ते हुए बिल से परेशान हैं, तो आप इस समस्या को छुटकारा पाने के लिए अपने घर पर स्मार्ट मीटर लगवा सकते हैं। इस मीटर की खासियत यह है कि आपको बिजली के आवक जावक समेत सारी जानकारी मोबाइल फोन पर ही मिल जाएगी, जबकि बिजली का बिल भी कम आएगा।
क्या है स्मार्ट मीटर? (Install Smart Meter Scheme)
केंद्र सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर लगाओ योजना (Install Smart Meter Scheme) की शुरुआत की गई है, जिसके तहत बिजली विभाग द्वारा घरों पर लगे सामान्य मीटर को स्मार्ट मीटर से बदल जाएगा। इस स्मार्ट मीटर को लगवाने से उपभोक्ता को मोबाइल फोन पर ही बिजली की आवक जावक गतिविधियों की सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी, जबकि ग्राहर मीटर की रीडिंग पर भी नजर रखा सकते हैं।
यह स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों सुविधाओं के साथ उपलब्ध करवाया जाएगा, लेकिन अगर कोई उपभोक्ता अपने घर पर प्रीपेट मीटर लगवाने का विकल्प चुनता है तो उसे प्रति बिजली यूनिट में 15 पैसे की छूट दी जाएगी। इस छूट की वजह से बिजली का बिल का काफी हद तक कम हो जाएगा, जिससे ग्राहकों को फायदा मिल सकता है।
वर्तमान में राजस्थान में प्रति बिजली यूनिट सबसे ज्यादा है, जिसकी वजह से इस राज्य में उपभोक्ताओं ने नए स्मार्ट मीटर लगवाना शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत जयपुर शहर में अब तक ढाई सौ से ज्यादा उपभोक्ता स्मार्ट मीटर का प्रीपेड कनेक्शन ले चुके हैं, जिसकी वजह से उन्हें आम नागरिकों के मुकाबले प्रति यूनिट 15 पैसे की छूट मिलेगी।
बिजली मित्र ऐप पर मिलेगी सारी जानकारी
इस स्मार्ट मीटर को इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल फोन पर बिजली मित्र नामक ऐप को इंस्टॉल करना होगा, जिसके तहत ग्राहक बिजली की रीडिंग समेत आवक जावक की सारी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकता है।
इतना ही नहीं स्मार्ट मीटर लगाओ योजना में उपभोक्ता को यह सहूलियत भी दी जाएगी कि वह अपनी सुविधा के हिसाब से पोस्टपेड मीटर को प्रीपेड मीटर में बदल सकते हैं, जिसके लिए उनसे कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा। वहीं बिजली मित्र ऐप की मदद से उपभोक्ता को अपने जोन में बिजली सप्लाई से जुड़ी सारी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत जयपुर शहर में साल 2023 तक स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा कर दिया जाएगा, जबकि इस शहर में झोटवाड़ा जोन में अब तक 94 प्रतिशत उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगाकर बिजली के कम बिल का लाभ उठा रहे हैं।