Homeज़रा हटकेखेत में फसलों की निगरानी के लिए रेंट पर रखा भालू, हर...

खेत में फसलों की निगरानी के लिए रेंट पर रखा भालू, हर दिन के लेता है 500 रुपए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में बड़े पैमाने पर खेती की जाती है, जिसमें कई प्रकार की दालें, सब्जियां और अनाज शामिल है। ऐसे में खेतों पर बंदर, सुअर और हाथी जैसे जंगली जानवरों के आने और फसलों को बर्बाद करने का खतरा मंडराता रहता है, जिससे छुटकारा पाने के लिए किसानों को दिन रात खेतों की रखवाली करनी पड़ती है।

इसकी वजह से किसान फसल उगाने के साथ साथ उसकी देखभाल करते हुए काफी ज्यादा थक जाते हैं, लेकिन तेलंगाना के एक किसान नें खेतों की निगरानी करने का अनोखा तरीका खोज निकाला है। इस किसान ने अपने खेत पर एक भालू को किराए पर तैनात किया है, जो हर दिन के 500 रुपए चार्ज करता है।

खेत की निगरानी के लिए किराए पर रखा भालू

farmer hires a man wear sloth bear costume to keep monkeys away

तेलंगाना के सिद्दीपेट इलाके में रहने वाले भास्कर रेड्डी इन दिनों खूब चर्चा में हैं, जिसकी वजह से उनके द्वारा फसलों की निगरानी के लिए भालू को नौकरी पर रखा। अगर आप यह सोच रहे हैं कि भास्कर ने असली भालू को नौकरी पर रखा है, तो आप बिल्कुल गलत हैं।

दरअसल भास्कर ने फसलों की निगरानी के लिए एक व्यक्ति को नौकरी पर रखा है, जो भालू की पोशाक पहन कर दिनभर खेतों में घूमता रहता है। भालू की पोशाक पहने हुए उस व्यक्ति को खेत में घूमते हुए देखकर बंदर, जंगली सुअर और हाथी जैसे जानवर खेत में फसलों को बर्बाद करने के लिए नहीं आते हैं।

इस काम के लिए वह व्यक्ति दिन के 500 रुपए चार्ज करता है, जिससे उसकी रोजाना कमाई हो जाती है। हालांकि इतनी गर्मी में भालू की कॉस्ट्यूम पहन कर खेतों में चक्कर लगाना आसान काम नहीं है, क्योंकि तेज धूप और गर्म कपड़ों की वजह से शरीर में खुजली और पसीने की समस्या हो जाती है। भालू की कॉस्ट्यूम पहने खेतों पर घूमने वाले इस व्यक्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिस पर कई लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं। वहीं कुछ लोगों ने किसान को खेत की निगरानी के लिए भालू की जगह पालतू कुत्ते का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular