Homeज्ञानट्रेन के सफर को बेहतरीन बनाते हैं AC कोच, जानें ट्रेन के...

ट्रेन के सफर को बेहतरीन बनाते हैं AC कोच, जानें ट्रेन के डिब्बों में कितने टन का लगा होता है एयर कंडीशनर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Railways: भारत में ट्रेन को लाइफ लाइन माना जाता है, जिसके जरिए रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में अलग-अलग कोच बनाए हैं, ताकि लंबी दूरी का सफर तय करने में आसानी हो सके।

ऐसे में गर्मी के मौसम में तेज तापमान से राहत पाने के लिए ट्रेन में एसी कोच की सुविधा उपलब्ध होती है, जिसमें एक एसी कोच (AC Coach) में लगभग 70 से 72 लोग यात्रा कर सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रेन के कोच में लगा एयर कंडीनशर कितने टन का होता है और कैसे काम करता है, अगर नहीं तो आइए जानते हैं इस सवाल का मजेदार जवाब।

How-many-tons-of-AC-is-used-in-train-coaches

ट्रेन में लगा AC कितने टन का होता है? (How many tons of AC is used in train coaches?)

भारत में लंबे समय से एसी कोच (AC Coach) का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे बनाने का फॉर्मूला भी बीतते वक्त के साथ बदलता रहा है। जहाँ शुरुआती दौर में एसी कोच को अलग तरीके से बनाया जाता था, वहीं आज की हाई स्पीड ट्रेनों के लिए दूसरे फॉर्मूला का उपयोग करके एयर कंडीनशर कोच तैयार किए जाते हैं।

भारत में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री सबसे पुरानी और सबसे ज्यादा कोच तैयार करने वाली कंपनी है, जो तमिलनाडु के चेन्नई शहर में स्थित है। इस फैक्ट्री में तैयार किए जाने वाले फर्स्ट एसी कोच में 6.7 टन की यूनिट वाला एयर कंडीशनर लगाया जाता है। ये भी पढ़ें – हरे रंग के कपड़े से क्यों ढकी जाती है निर्माणाधीन बिल्डिंग, जानिए इसके पीछे की वजह

वहीं सेकंड एसी कोच में 5.2 टन की दो यूनिट वाली क्षमता का एयर कंडीशनर होता है, जबकि थर्ड एसी कोच में 7 टन की दो यूनिट लगाई जाती है। इसके अलावा एसी चेयर कार में 6.6 टन की दो यूनिट लगाई जाती है, जिसकी वजह से यात्री गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर की ठंडी हवा में सफर करने का लुफ्त उठा पाते हैं।

How-many-tons-of-AC-is-used-in-train-coaches

नई तकनीक से भी बनाए जाते हैं एसी कोच

हालांकि अब रेलवे में नई तकनीक से बनाए जाने वाले एसी कोच का चलन तेजी से बढ़ रही है, जिसे लिंक हॉफमैन बुश (LHB) कोच के नाम से जाना जाता है। इसी कोच की वजह से ट्रेन की स्पीड भी बढ़ गई है, जबकि एयर कंडीशनर के काम की क्षमता में बढ़ोतरी हुई है। इस एसी कोच में 7 टन की क्षमता वाले दो एयर कंडीशनर लगे होते हैं, यानी ट्रेन के हर एसी कोच में 14 टन का एसी लगा होता है।

इसके अलावा डबल डेकर LHB कोच में 10 टन के दो एसी लगाए जाते हैं, यानी एक कोच में 20 टन वाला एयर कंडीशनर लगा होता है। यही वजह है कि नई तकनीक से बने एसी कोच में अच्छी ठंडक का एहसास होता है, जबकि ट्रेन की रफ्तार भी तेज होती है।

ऐसे में अगर आप भारतीय रेलवे (Indian RAilway) के नई और पुरानी तकनीक से तैयार होने वाले एसी कोच में सफर करते हैं, तो आपको दोनों के बीच अंतर महसूस हो जाएगा। आधुनिक तकनीक से बने एसी कोच तेज रफ्तार के साथ ज्यादा ठंडक भरे होते हैं, जबकि पुराने कोच में कम ठंडक के साथ-साथ ट्रेन की धीमी रफ्तार का एहसास होता है।

ये भी पढ़ें – देशभर के पेट्रोल पंप पर मुफ्त में मिलती हैं यह छह सुविधाएँ, नहीं मालूम तो जान लें इनके बारे में

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular