Homeलाइफ स्टाइल90s Childhood Memories India: 90 के दशक की भूली बिसरी यादें, इन...

90s Childhood Memories India: 90 के दशक की भूली बिसरी यादें, इन तस्वीरों को देखकर याद आ जाएगा बचपन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

90s Childhood Memories India: आज का जमाना बहुत ही आधुनिक हो चुका है, जहाँ स्मार्ट मोबाइल फोन से लेकर विभिन्न प्रकार के गैजेट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इन चीजों की वजह से इंसान की जिंदगी में भी कई तरह के बदलाव आए हैं, जिसकी वजह से कई लोगों को 90 का दशक याद आता है।

90 के दशक में बच्चों से लेकर युवा के बीच विभिन्न प्रकार की चीजें फेमस हुआ करती थी, जिनके बिना उस दशक को अधूरा समझा जाता है। अगर आप भी 90 के दशक में पैदा हुए हैं, तो यकीनन इन चीजों को देखकर आपको अपना बचपन जरूर याद आ जाएगा। 90s Childhood Memories India

कैसेट का जमाना

90s Childhood Memories India

उस दौर में बच्चे से लेकर युवाओं के पास टाइम पास करने के लिए कैसेट ही एकमात्रा सहारा हुआ करती थी, जिसमें फिल्में गाने सुने और रिकॉर्ड किए जा सकते थे।

दूरदर्शन के साथ संडे

90s Childhood Memories India

90 के दशक के बच्चों के लिए संडे का मतलब दूरदर्शन हुआ करता था, जिसमें चित्रहार से लेकर विभिन्न प्रोग्राम प्रसारित होते थे।

पड़ोसी के घर आता था फोन

90s Childhood Memories India

उस दौर में हर किसी के पास मोबाइल फोन नहीं होते थे, जबकि मोहल्ले में कुछ ही घरों में लैंडलाइन फोन होता था। ऐसे में उसी टेलीफोन पर मोहल्ले भर के लोगों के लिए कॉल आती थी।

मीठी टॉफियाँ

90s Childhood Memories India

90 के दशक में बच्चों के बीच खट्टी मीठी टॉफियों का चलन काफी ज्यादा था, जिसमें कोला फ्लेवर की टॉफी सबसे ज्यादा बिकती थी।

आइसक्रीम वाले का इंतजार

90s Childhood Memories India

उस दौर के बच्चे घरों में बैठकर आइसक्रीम वाले के आने का इंतजार करते थे, जो एक घंटी बजाते हुए आता था और बच्चे आइसक्रीम खरीदने के लिए उसके पास भीड़ लगाकर खड़े हो जाते थे।

खुद की साइकिल

90s Childhood Memories India

90 के दशक में किसी बच्चे के पास खुद की साइकिल होना बहुत बड़ी होती थी, जिसमें बैठकर वह स्कूल या ट्यूशन जाया करते थे।

इंग्लिश बोलने का क्रेज

90s Childhood Memories India

उस जमाने में बच्चों से लेकर युवाओं तक हर किसी इंग्लिश बोलने और पढ़ने का शौक होता था, ऐसे में अगर किसी को इंग्लिश बोलना आता था तो यह उसके लिए शान की बात होती थी।

गली में खेलते थे गेम

90s Childhood Memories India

90 के दशक में मोबाइल फोन पर गेम नहीं खेला जाता था, बल्कि सभी बच्चे शाम के समय गली में इकट्ठा होकर मारम पिट्टी, चोर पुलिस और गिल्ली डंडा जैसे गेम खेलते थे।

अलग था स्टार प्लस

90s Childhood Memories India

उस दौर में टेलीविजन चैनल स्टार प्लस नीले रंग का दिखाई देता था, जिसमें साइड में एक स्टार बना होता था।

फेवरेट कार्टून

90s Childhood Memories India

90 के दशक में ज्यादातर बच्चे DUK TALES नामक कार्टून देखा करते थे, जिसमें बत्तख की कहानी दिखाई जाती थी।

चंद्रकांता था फेवरेट शो

90s Childhood Memories India

संडे के दिन दूरदर्शन पर चंद्रकांता नामक सीरियल प्रसारित होता था, जिसे देखने के लिए घर के सभी लोग टीवी के सामने बैठ जाया करते थे।

उधार लेकर पढ़ते थे कॉमिक्स

90s Childhood Memories India

90 के दशक में कॉमिक्स का प्रचलन काफी ज्यादा था, जिसमें चाचा चौधरी, चंपक और नागराज जैसी कॉमिक्स बहुत ज्यादा फेमस थी और बच्चे अपने दोस्तों से उधार लेकर उसे पढ़ा करते थे।

पानी का थर्मस

90s Childhood Memories India

उस दौर में स्कूल जाने वाले हर बच्चे के पास मिल्टन के ब्रांड वाला पानी की थर्मस हुआ करता था, जिसे गले में लटका कर स्कूल जाते थे।

इंक पेन और स्याही

90s Childhood Memories India

90 के दशक में बड़ी क्लास के बच्चों को इंक पेन से लिखना होता था, जिसके लिए अलग से स्याही की छोटी से बोतल आती थी।

फैंसी मोबाइल फोन

90s Childhood Memories India

90 के दशक के शुरुआती सालों में फैंसी मोबाइल फोन का प्रचलन शुरू हुआ था, जो कुछ इस प्रकार के दिखाई देते थे।

मारुती 800 कार

90s Childhood Memories India

उस दौर में अगर कोई व्यक्ति नई कार खरीदता था, तो उसके पास मारुती 800 खरीदने का ही विकल्प होता था।

ट्रेन का सफर

90s Childhood Memories India

90 के दशक में प्लेन से सफर करना बहुत बड़ी बात होती थी, इसलिए लंबी दूरी तय करने के लिए लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते थे।

KISSMI टॉफी

90s Childhood Memories India

उस दौर में जब किसी बच्चे का जन्मदिन होता था, तो वह अपनी क्लास और मोहल्ले में पार्ले KISSMI टॉफी बांटता था।

सिक्कों से भरी होती थी जेब

90s Childhood Memories India

90 के दशक में बड़े-बड़े नोट नहीं होते थे, बल्कि बच्चों से लेकर युवा तक हर किसी की जेब में 50 और 100 पैसे के सिक्के हुआ करते थे।

कॉमेडी सीरियल्स

90s Childhood Memories India

90 के दशक में बहुत से कॉमेडी सीरियल प्रसारित होते थी, जिसमें श्रीमान-श्रीमती सबसे फेमस सीरियल हुआ करता था।

सिगरेट कैंडी

90s Childhood Memories India

उस दौर में बच्चों के लिए सिगरेट कैंडी आया करती थी, जिसका डिजाइन एक असली सिगरेट की तरह हुआ करता था।

सींग वाला डेविल

90s Childhood Memories India

90 के दशक में टेलीविजन पर ONIDA ब्रांड की चीजों का एड आता था, जिसमें एक सींग वाले डेविल को दिखाया जाता था।

आदर्श बालक का चार्ट पेपर

90s Childhood Memories India

90 के दशक में लगभग हर बच्चे के पास आदर्श बालक वाला एक चार्ट पेपर हुआ करता था, जिसे पढ़ना बेहद जरूरी था।

किराए पर फिल्म देखना

90s Childhood Memories India

उस दौर में हर किसी के घर में टीवी नहीं होता था और न ही फिल्म देखने के लिए पैसे होते थे, इसलिए VHS को किराए पर लेकर पूरे मोहल्ले को एक साथ फिल्म दिखाई जाती थी।

च्यूइंगम वाले टैटू

90s Childhood Memories India

90 के दशक में च्यूइंगम के साथ विभिन्न प्रकार के टैटू मिलते थे, जिन्हें बच्चे अपने हाथ पर चिपका कर घूमते थे।

रसना के साथ पार्टी

90s Childhood Memories India

उस दौर में रसना एक फेमस पेय पदार्थ होता था, जिसके बिना हर पार्टी अधूरी रह जाती थी।

दूरदर्शन के एंकर्स

90s Childhood Memories India

दूरदर्शन पर सुबह और शाम के समय समाचार प्रोग्राम आता था, जिसमें सभ्य और शांत एंकर्स खबरें पढ़कर सुनाते थे।

विदेश की चॉकलेट

90s Childhood Memories India

90 के दशक में जब को व्यक्ति विदेश यात्रा से लौटता था, तो वह बच्चों के लिए वहाँ से TOBLERONE चॉकलेट लेकर आता था।

पॉप सॉन्ग का दौर

90s Childhood Memories India

उस दौर में पॉप सॉन्ग का अपना क्रेज हुआ करता था, जिसमें लकी अली, बाबा सहगल और अलिशा चिनॉय के गाने काफी मशहूर थे।

स्कूली बच्चों का फेवरेट सीरियल

90s Childhood Memories India

90 के दशक में स्कूली बच्चे बहुत ही कम टीवी देखा करते थे, ऐसे में उनका एक ही फेवरेट सीरियल हुआ करता था हिप-हिप हुर्रे।

GEOMETRY BOX

90s Childhood Memories India

90 के दशक के बच्चों को असली खुशी तब मिलती थी, जब उनके पास नटराज का GEOMETRY BOX आ जाता था।

पॉवर हाउस में फोन करना

90 के दशक में जब कभी लाइट चली जाती थी, तो घर के लोग तुरंत पॉवर हाउस को फोन लगा दिया करते थे।

रंगीन स्क्रीन का मतलब

90s Childhood Memories India

अगर टेलीविजन पर अचानक से रंगीन कलर दिखाई देने लगे, तो उसका मतलब होता था कि टीवी सिग्नल में खराबी आ गई है।

लाइट वाले जूते

90s Childhood Memories India

उस दौर में बच्चों को लाइट वाले जूतों का क्रेज हुआ करता था, जिसे पहन कर चलने पर लाइट जलती थी।

सॉन्ग आते ही गाना गुनगुनाना

90s Childhood Memories India

उस दौर में टीवी पर जैसे ही मिले सुर मेरा तुम्हारा नामक गाना आता था, हर कोई उसे गुनगुनाने लगता था।

REYNOLDS के पेन

90s Childhood Memories India

90 के दशक में इंक पेन के साथ REYNOLD ब्रांड के पेन का चलन भी काफी ज्यादा हुआ करता था, जिसे दफ्तर में इस्तेमाल किया जाता था।

बाटा के पीटी शूज़

90s Childhood Memories India

उस दौर में स्कूल जाने वाले बच्चों को हफ्ते में एक या दो बाहर फूल व्हाइज ड्रेस पहननी होती थी, जिसके साथ बाटा ब्रांड के पीटी शूज़ पहने जाते थे।

शक्तिमान था सुपरहीरो

90s Childhood Memories India

90 के दशक में दूरदर्शन पर शक्तिमान नामक शो प्रसारित होता था, जो हर बच्चे के लिए सुपरहीरो हुआ करता था।

फ्री टाइम में अंताक्षरी

90s Childhood Memories India

मोहल्ले में लाइट कटते ही सभी बच्चे छतों पर बैठकर अंताक्षरी का खेल शुरू कर देते थे, जिसमें गाना गाने का अलग ही मजा होता था।

हाजमोला का चटकारा

90s Childhood Memories India

उस दौर में हैवी खाने को पचाने के लिए हाजमोला की गोली खाई जाती थी, जो पचान क्रिया को दुरुस्त करने के साथ मुंह का स्वाद भी बेहतर कर देती थी।

इन तस्वीरों के देखकर यकीनन आपको 90 के वह खूबसूरत दौर जरूर याद आया होगा, जिसने हम सभी को बचपन को मजेदार बनाया था। ये भी पढ़ें – सिर्फ 15 साल पहले की तो बात है, तब ये 20 चीजें हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हुआ करती थी, लेकिन अब नहीं

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular