Homeलाइफ स्टाइलज़िंदगी की हर जंग से लड़ कर 52 की उम्र में फिर...

ज़िंदगी की हर जंग से लड़ कर 52 की उम्र में फिर से पाया प्यार, माँ की लव स्टोरी को बेटे ने किया शेयर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रेरणा देने वाली कहानियाँ अक्सर हमारे इर्द गिर्द चलती ही रहती है। बस उन्हें जरूरत होती है तो सुनाए जाने की बताये जाने की। समाज के बीच जब ये कहानियाँ सही ढंग से रखी जाती हैं तो बन जाती है ये एक उदाहरण, प्रेरणा का स्रोत और कभी-कभी अपवाद। ऐसी ही एक इंस्पायरिंग प्रेम कहानी और माँ के साहस को सोशल मीडिया के ज़रिए समाज के बीच लेकर आये दुबई के चार्टेड फाइनेंशिय एनालिस्ट जिमीत गांधी।

जिमीत (Jimeet Gandhi) ने अपनी माँ की कहानी को लोगों से साझा किया। उनकी 52 वर्षीय माँ कामिनी गांधी ने 44 साल की उम्र में अपने पति को खो दिया था। पति की मौत के बाद जहाँ स्त्रियाँ अपने जीवन में प्रेम की कल्पना करना भी छोड़ देती हैं। ऐसे समाज में रहते हुए भी उन्होंने 52 साल की उम्र में न सिर्फ प्रेम को अपनाया बल्कि इतनी हिम्मत भी दिखाई की वह इस उम्र में फिर से विवाह कर अपने जीवन में खुशियों को एक दूसरा मौका दे सकें।

बेटे ने किया माँ के हौसले को सलाम

इस समाज में जहाँ बच्चे माँ के प्रेम को अपनाना तक नहीं चाहते। ऐसी बातों के लिए माँ को ताने देते हैं। इस तरह के समाज में जब जिमीत गांधी जैसे बेटे अपनी माँ के इस नए सम्बंध को अपनाने के साथ ही उसकी सराहना भी करते है। उन्हें एक इंस्पिरेशन के तौर पर लेते हैं।

जिमीत (Jimeet Gandhi) ने अपने लिंक्डइन (LinkedIn) पर एक पोस्ट के ज़रिए अपनी माँ की कहानी को शेयर किया। जिमीत अपने पोस्ट में लिखते है कि ‘अपने जीवन में कई बार हार का सामना करने के बाद भी उनकी माँ ने जीत हासिल की। 2013 में जब वह 44 साल की थीं, तब उन्होंने अपने पति को खो दिया। उसके छह साल बाद कामिनी गांधी को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला। ट्रीटमेंट के दौरान उनकी माँ कोरोना से भी संक्रमित हो गई थी। कामिनी उस वक्त मेंटल हेल्थ की समस्याओं से भी जूझ रही थीं। इन सभी समस्यओं के लिए मेडिसिन ले रही थीं। जिमीत लिखते हैं, उनके कई कीमो सेशन हुए और दो साल बाद वह फिर से लौट आईं।’

जिमीत आगे लिखते है कि अपने करियर और पढ़ाई के कारण जिमीत को विदेश में रहना पड़ रहा था और उनकी माँ ज्यादातर समय भारत में अकेली रहती थी। लेकिन अकेले होते हुए भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

रूढ़िवादी सोच से आगे बढ़ी एक माँ

जिमीत अपने पोस्ट में लिखते हुए ये बताते हैं कि उनकी माँ को जब प्यार मिला, तो उन्होंने भारतीय समाज की सभी रूढ़िवादी सोच को खत्म करने का फैसला किया। इसी सोच के साथ आगे बढ़ते हुए कामिनी गांधी ने 14 फरवरी 2022 को उस इंसान से शादी की जिससे वह प्यार करती थी। जिमीत ने अपनी माँ को उदारहण के तौर पर रखते हुए दूसरे लोगों को भी यह सलाह दी की वे अपने सिंगल मदर या फादर को दुबारा प्यार खोजने के लिए प्रोत्साहित करें।

मीडिया से बात करते हुए जिमीत ने यह बताया कि”उनकी माँ शुरू में उन्हें अपने रिश्ते के बारे में बताने में झिझक रही थी और उन्होंने पहले अपनी बहू को बताया। जब जिमीत को इस बात का पता चला तो वह बहुत खुश हुए। मेरी माँ ने किरीट पाडिया से शादी की, जो की हमारे एक ओल्ड फैमिली फ्रेंड हैं। वह एक सच्चा प्यार करने वाले इंसान हैं और उनका प्यार निःस्वार्थ है। मेरे मन में उनके लिए और उनके शादी करने के फैसले को लेकर सबसे ज्यादा सम्मान है और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ है।”

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular