IAS Interview Tricky Questions: हर वर्ष लाखों अभ्यर्थी आईएएस एवं पीसीएस (IAS PCS) बनने का सपना देखते हैं और इस सपने को आँखों में लिए यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) में शामिल होते हैं। इन लाखों छात्रों में कुछ छात्र यूपीएससी परीक्षा का पहला चरण प्रारम्भिक परीक्षा एवं दूसरा चरण मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं। लेकिन इन दोनों ही चरणों से अधिक कठिन होता है तीसरा चरण जो कि इंटरव्यू का होता है। यूपीएससी के इंटरव्यू (UPSC Interview) में पूछे गए सवाल कई बार अभ्यर्थियों के सफलता के रास्ते में रुकावट बन जाते हैं।
दोस्तों आपको बता दें कि हर बार यूपीएससी के इंटरव्यू (UPSC Interview) में पूछे गए प्रश्न कठिन ही नहीं होते हैं। बल्कि कई बार यह प्रश्न बहुत आसान होते हैं लेकिन इन प्रश्नों को इस तरह घुमा कर पूछा जाता है कि अभ्यार्थी इन प्रश्नों के उत्तर नहीं दे पाते हैं और आईएएस एवं पीसीएस अधिकारी बनने की इस प्रतियोगिता से बाहर हो जाते हैं। आज हम आपको यूपीएससी के इंटरव्यू (UPSC Interview) में पूछे जाने वाले ऐसे ही कुछ ट्रिकी सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं।
प्रश्न 1:-वह कौन-सा जीव होता है जिसके कान और आँखे नहीं होती हैं?
उत्तर-केंचुआ की आँखें और कान नहीं होते हैं।
प्रश्न 2:-वह कौन-सा जानवर है जिसकी तीन आँखें होती हैं?
उत्तर-टुआटेरा की तीन आँखें होती हैं।
प्रश्न 3:-विश्व में वह कौन-सा देश है जहाँ खेत नहीं होते हैं?
उत्तर-सिंगापुर में खेत नहीं होते हैं।
प्रश्न 4:-वह कौन-सी वस्तु है जो कि सूखी होने पर एक किलो वजन की होती है, गीली होने पर 2 किलो वजन की हो जाती है और जल जाने पर तीन किलो की हो जाती है?
उत्तर-सल्फर
प्रश्न 5:-एक वर्ष में कितने घण्टे होते हैं?
उत्तर-एक वर्ष में 8760 घण्टे होते हैं।
प्रश्न 6:-हाथी अपनी सूंड में कितने लीटर पानी को रख सकता है?
उत्तर-हाथी अपनी सूंड में 5 लीटर पानी रख सकता है।
प्रश्न 7:-एक महीने में कितने घण्टे होते हैं?
उत्तर-एक महीने में 730.001 घण्टे होते हैं।
प्रश्न 8:-वह क्या चीज है जो एक महीने में एक बार आती है और 24 घण्टे ही रहती है?
उत्तर-तारीख
प्रश्न 9:-वह क्या है जो पानी में भी जलता है?
उत्तर-सोडियम एवं पोटेशियम पानी में भी जलता है।