Homeज्ञानटिकट चेक करने के टाइम से लेकर मिडिल बर्थ खोलने तक, रेलवे...

टिकट चेक करने के टाइम से लेकर मिडिल बर्थ खोलने तक, रेलवे के इस नए नियम को जानकर उठाएं फायदा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Railways New Rules in Hindi: पिछले काफी समय से देश में लॉकडाउन का दौर चल रहा था। जिसके कारण सभी तरह की आवागमन की सुविधाओं पर रोक लगाई गई थी। लेकिन लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे चीजें सामान्य होने लगी है। जैसे-जैसे स्थिति सामान्य हो रही है वैसे ही वैसे आवागमन के साधन भी सुचारू रूप से चलने लगे हैं। एक बार फिर से ट्रेन यात्रा शुरू हो चुकी है।

हालांकि लॉकडाउन के बाद से रेलवे के कई सारे नियम परिवर्तित हो चुके हैं। ऐसी स्थिति में जो भी लोग ट्रेन से सफर करते हैं उन्हें इन नए नियमों के बारे (Indian Railways Neew Rules) में जरूर जानकारी होनी चाहिए। आज हम आपको रेलवे द्वारा लागू की गई नई गाइडलाइंस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी जानकारी से आपको काफी लाभ प्राप्त हो सकता है।

Indian-Railway-Rules-For Middle-Berth

जानिए मिडिल बर्थ खोलने के नियम

अक्सर ट्रेन के सफर के दौरान यह देखा जाता है कि मिडिल बर्थ वाले यात्री पूरे सफर के दौरान अपनी बर्थ खोले रहते हैं। लेकिन रेलवे के नए नियम के अनुसार आपको बता दें कि मिडिल बर्थ पर यात्रा करने वाला यात्री अपनी बर्थ को रात में 10: 00 बजे से लेकर सुबह केवल 6: 00 बजे तक ही खोल सकता है, और इस पर सो सकता है।

यदि रात में 10: 00 से पूर्व मिडिल बर्थ पर यात्रा करने वाला यात्री अपनी बर्थ खुलता है तो उसे ऐसा करने से रोका जा सकता है। इसके अतिरिक्त सुबह 6: 00 बजे के बाद इस बर्थ को नीचे करने के लिए भी अन्य यात्री कह सकते हैं।

TTE द्वारा टिकट चेक करने के नियम

बता दे कि रेलवे की गाइडलाइंस के अनुसार टीटीई (TTE) के टिकट चेक करने के लिए भी नियम बताए गए हैं। इसके अंतर्गत रात में 10: 00 बजे के बाद टीटीई ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को डिस्टर्ब करने का अधिकार नहीं रखते हैं। टीटीई को सुबह 6: 00 बजे से लेकर के रात 10: 00 के बीच में टिकटों का वेरिफिकेशन कंप्लीट कर लेना होता है।

Indian-Railway-Rules-for-checking-ticket-by-TTE

किसी भी यात्री के सोने के बाद टीटीई उसे डिस्टर्ब नहीं कर सकते हैं। यदि किसी यात्री ने 10: 00 बजे के बाद ही ट्रेन का सफर शुरू किया है तो ऐसे यात्रियों पर यह नियम नहीं लागू होएगा।

पहले के स्टेशन की ली हों टिकट तो जाने नियम

यदि आपने अपने गंतव्य से पहले की टिकट ली है और उसके बाद यात्रा के दौरान ही आपको अपनी टिकट आगे बढ़वानी हो तो उसके लिए निर्धारित स्टेशन पर ट्रेन के पहुँचने से पहले ही आपको टीटीई से संपर्क करके उसे अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने के विषय में सूचित करना होगा। इस स्थिति में यात्रा की टिकट को आगे बढ़ाने का निर्देश है।

टीटीई बढ़ाए गए सफर का अतिरिक्त किराया लेने के बाद इस यात्रा के अगले गंतव्य का टिकट प्रदान कर देगा और यात्री को दूसरी बर्थ उपलब्ध करवा सकता है। लेकिन इस दौरान कोई भी बर्थ खाली ना होने की स्थिति में यात्री को आगे का सफर चेयर कार में बैठ कर के तय करना होता है।

Know-what-is-the-rule-if-the-train-is-missed

जानिए ट्रेन छूट जाने पर क्या है नियम

यदि किसी वजह से आपकी ट्रेन मिस हो गई है तो आप आगे दो स्टॉप तक में अपनी मिस हुई ट्रेन को वापस पकड़ सकते हैं। ट्रेन मिस होने की स्थिति में टीटीई अगले 2 स्टॉप तक या अगले एक-दो घंटे तक आपकी सीट को किसी भी अन्य यात्री को अलॉट नहीं करता है। यदि अगले 2 स्टाप में से किसी पर भी आप ट्रेन पकड़ लेते हैं तो आप अपनी सीट पर आगे का सफर तय कर सकते हैं। लेकिन यदि यह दोनों स्टॉप पार हो जाते हैं और तीसरा स्टॉप गुजर जाता है तो उसके बाद टीटीई यह सीट आरएसी लिस्ट में से अगले व्यक्ति को उपलब्ध करवा देता है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular