Beautiful Flower valley in India: इस दुनिया में एक से बढ़कर एक मनमोहक फूलों की प्रजातियाँ मौजूद हैं, जो प्रकृति की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। वहीं अगर किसी को अपने पार्टनर के साथ दूर-दूर तक फैली हुई फूलों की घाटी को देखने का मौका मिले, तो इससे अच्छा क्या हो सकता है।
ऐसे में आज हम आपको भारत में मौजूद कुछ बहुत ही खूबसूरत फूलों की घाटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ आपको कई किलोमीटर दूर तक दुर्लभ किस्म के फूल देखने को मिलेंगे। यह फूलों की घाटी फरवरी के महीने में रोमेंटिक पल बिताने के लिए सबसे बेहतरीन डिस्टिनेशन साबित हो सकती हैं।
मुन्नार वैली, केरल (Munnar Valley)
केरल में स्थित मुन्नार वैली को देखकर आपकी आंखों को बहुत ही सुकून मिलेगा, जहाँ आपको ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरे भरे पेड़ और दूर-दूर तक नीलकुरुंजी के फूल दिखाई देंगे। मुन्नार वैली को प्राकृतिक रूप स बहुत ही बेहतरीन जगह माना जाता है, क्योंकि यहाँ उगने वाला नीलकुरुंजी का फूल 12 साल में सिर्फ एक बार खिलता है।
ऐसे में इस विश्व प्रसिद्ध फूल को खिलते हुए देखने के लिए भारत के विभिन्न राज्यों से पर्यटक केरल पहुँचते हैं, जहाँ उन्हें प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। केरल के इडुक्की जिले में स्थित मुन्नार वैली में बसंत के मौसम में लैवेंडर के फूल खिलते हैं, जहाँ घूमने के लिए अक्टूबर से अगस्त के बीच का समय सबसे बेहतरीन होता है।
कास प्लैट्यू, महाराष्ट्र (Kaas Plateau)
अगर आप भारत में रहते हुए विदेश की यात्रा का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो आपको एक बार महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित कास प्लैट्यू जरूर जाना चाहिए। यह खूबसूरत फूलों से भरी हुई घाटी है, जहाँ कासा नामक फूल खिलता है।
कास प्लैट्यू में कासा फूल के अलावा 850 से ज्यादा विभिन्न प्रजातियों के फूल पाए जाते हैं, जिसकी वजह से इस घाटी की खूबसूरती कई गुना तक बढ़ जाती है। कास प्लैट्यू में घूमने के लिए अगस्त और सितंबर का महीना सबसे बेहतरीन होता है, जहाँ जाकर आपको फॉरेन घूमने का एहसास होगा।
वैली ऑफ फ्लावर्स, उत्तराखंड (Valley of Flowers National Park)
भारत की सबसे चर्चित और खूबसूरत फूलों की घाटी में वैली ऑफ फ्लावर का नाम सबसे पहले आता है, जो उत्तराखंड के नंदा देवी घाटी का हिस्सा है। इस फ्लावर वैली तक पहुँचने के लिए पर्यटकों को गोबिंदघाट गाँव से तकरीबन 17 किलोमीटर लंबी ट्रेकिंग करनी पड़ती है, जिसके बाद आपको प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे।
वैली ऑफ फ्लावर नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है, जहाँ आपको हिमालयन मैपल, दी ब्लू हिमालयन पॉपी, ब्रह्मकमल, मैरीगोल्ड, रोडोडेंड्रोन समेत डेजी और कोबला लिली जैसे फूलों को विभिन्न प्रजातियाँ देखने को मिल जाएगी। वैली ऑफ फ्लावर में घूमने का सबसे अच्छा वक्त जून से सितंबर के बीच होता है, उस समय यहाँ फूलों की सभी प्रजातियाँ खिली हुई होती हैं।
जुकोऊ वैली, नागालैंड (Dzukou Valley)
उत्तर पूर्वी राज्य पहाड़ों और घाटियों के लिए पूरे भारत में मशहूर हैं, जहाँ नागालैंड और मणिपुर बॉर्डर के बीच जुकोऊ वैली मौजूद है। फूलों की यह घाटी बहुत ही खूबसूरत है, जहाँ आपको प्रकृतिक के बेहद मनमोहक नजारे देखने को मिलेंगे।
यह घाटी भीड़भाड़ की आबादी से बिल्कुल दूर है, जहाँ लिली की एक से बढ़कर एक दुर्लभ प्रजातियाँ देखने को मिलती है। लिली की जुकोऊ नामक दुर्लभ प्रजाति पर ही इस घाटी का नाम रखा गया है, जो सिर्फ और सिर्फ यहीं पाई जाती है।
इसके अलावा जुकोऊ वैली में एकोनिटम, यूफोर्बियास और रोडोडेंड्रोन जैसे फूलों की खूबसूरत प्रजातियाँ देखने को मिलती हैं, जहाँ घूमने का सबसे अच्छा वक्त जून से सितंबर के बीच होता है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ रोमेंटिक ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो जुकोऊ वैली बेहतरीन डेस्टिनेशन साबित हो सकती है।
युमथांग वैली, सिक्किम (Yumthang Valley)
सिक्किम में मौजूद युमथांग वैली भारत की खूबसूरत फूलों की घाटी में से एक है, जहाँ आपको हिमालय की पर्वतमाला का अद्भुत प्राकृतिक दृश्य देखने का मौका मिलेगा। नॉर्थ सिक्किम में स्थित युमथांग वैली में शिंगबा रोडोडेंड्रोन सेंचुरी भी शामिल है, जहाँ आप एक साथ दो अलग-अलग जगहों पर घूमने का लुफ्त उठा सकते हैं।
युमथांग वैली में फूलों की लगभग 24 अलग-अलग किस्में देखने को मिलती हैं, जिन्हें देखना अपने आप में बहुत ही शानदार अनुभव लगता है। इसके अलावा यह वैली प्रिमरोसेज़, कोबरा लिली, आइरिस, पॉपिज़, लाउजवर्ट्स समेत विभिन्न फूलों की खुशबू से महक रही होती है।
ट्यूलिप गार्डन, कश्मीर (Tulip Garden)
कश्मीर अपनी खूबसूरती के लिए बहुत ज्यादा मशहूर है, ऐसे में अगर आप यहाँ ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो ट्यूलिप गार्डन नामक फूलों की घाटी में घूमना बिल्कुल मिस न करें। ट्यूलिप गार्डन भारत की ही नहीं बल्कि एशिया की सबसे बड़ी फ्लावर वैली है, जहाँ आपको विभिन्न प्रकार के फूल देखने को मिलेंगे।
ट्यूलिप गार्डन में हायसिंथ, नार्सिसस, डैफोडिल, मस्करिया और आइरिस जैसी दुर्लभ प्रजाति के फूलों की किस्में देखने को मिलेंगी, जिनके विभिन्न रंगों से वैली की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं।
ट्यूलिप गार्डन के पास डल झील भी मौजूद है, जो आपके ट्रिप में चार चांद लगाने का काम करेगी। इसके अलावा ट्यूलिप गार्डन के आसपास निशात बाग और चश्मा शाही मुगल गार्डन स्थित है, जहाँ घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से अप्रैल के बीच होता है।