Homeलाइफ स्टाइलदुबई के लोगों की होती है सबसे आलीशान लाइफस्टाइल, विश्वास ना हो...

दुबई के लोगों की होती है सबसे आलीशान लाइफस्टाइल, विश्वास ना हो तो ये 10 फोटोज देख लीजिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

The Luxurious Lifestyle of Dubai – कहते हैं पैसों से खुशियाँ नहीं खरीदी जा सकती हैं… पर दोस्तों, कुछ ऐसी खुशियाँ भी हैं जो सिर्फ पैसों से ही खरीदी जा सकती हैं और एक आम इंसान के लिए तो उन्हें हासिल करना स्वप्नमात्र होता है। यह बात संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के सात अमीरात में से एक देश दुबई पर बिल्कुल फिट बैठती है, जिनकी रॉयल लाइफ देखकर आप है रान रह जाएंगे।

दुबई (Dubai) की अर्थव्यवस्था तेज गति से तरक्की कर रही है। इस देश में विश्व के कई सबसे अमीर लोगों का घर भी है। न्यू वर्ल्ड वेल्थ की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में 52, 000 से भी ज्यादा करोड़पति हैं और 2, 430 बहु-करोड़पति हैं, इनकी प्रोपर्टी की बात करें तो सम्भावित तौर पर इनके पास $10 मिलियन अथवा उससे भी ज्यादा सम्पत्ति है।

Dubai mei log kaise rehte hain

विकसित देश दुबई में आपको आकाश को चूमती ऊँची-ऊँची बिल्डिंग्स तो दिखाई देना आम बात है, पर इसके अलावा भी आपको यहाँ कई अजी बोगरीब व है रान कर देने वाली चीजें और ऐसे नज़ारे देखने को मिलेंगे जो हमें दुनिया में अन्य किसी स्थान पर देखने को नहीं मिलते हैं। चलिए आज हम आपको भी दुबई के अनोखे दृश्य और उनकी आलीशान लाइफ से परिचित कराते हैं…

1- दुबई में हेलीकॉप्टर टैक्सी ऐप्स ट्रैफ़िक में फंसे हुए लोगों को कुछ इस तरह से निकालते हैं

The-Luxurious-Lifestyle-of-Dubai

2- सरकारी पुलिस गाड़ी भी Bugatti और Ferrari जैसी कार हुआ करती हैं

The-Luxurious-Lifestyle-of-Dubai-1

3- यहाँ विदेशी जानवरों को पालने की कानूनन मान्यता प्राप्त है, इसलिए यहाँ पर घरों में आमतौर पर शेर और चीता पाले जाते हैं

The-Luxurious-Lifestyle-of-Dubai-2

4- दुबई में सिर्फ पैसे निकालने की ही नहीं, बल्कि सोना निकालने के लिए भी ATM मशीन है

The-Luxurious-Lifestyle-of-Dubai-3

5- दुबई में एक इनडोर स्की रिसॉर्ट भी है। इस रिसोर्ट में असली Penguins का मज़ा लिया जा सकता है

The-Luxurious-Lifestyle-of-Dubai-4

6- दुबई में घोड़ों को रखने के लिए भी आलीशान अस्तबल बने होते हैं, जिनकी छत सोने से और फर्श संगमरमर के बने होते हैं

The-Luxurious-Lifestyle-of-Dubai-5

7- बादलों के बीच होता है टेनिस मैच। यहाँ के होटल बुर्ज अल अरब हेलीपैड पर कई बड़े खेल खेले जाते हैं

The-Luxurious-Lifestyle-of-Dubai-6

8- यहाँ Uber करने पर आपके दरवाज़े पर कुछ ऐसी शानदार लक्ज़री गाड़ियाँ आ जाएंगी।

The-Luxurious-Lifestyle-of-Dubai-7

9- UAE का राष्ट्रीय पक्षी Falcon है, इसलिए इस पक्षी को विशेष ट्रीटमेंट प्रदान किया जाता है। इन्हें हवाईजहाज में ट्रैवल करने की भी परमिशन दी गई है और वह भी अपनी खुद की पर्सनल सीट के साथ।

The-Luxurious-Lifestyle-of-Dubai-8

10- दुबई की Siamese Jeep भी काफी ख़ास होती है

The-Luxurious-Lifestyle-of-Dubai-9
यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular