HomeReality Shows का सच! क्या वाकई विजेताओं को उतने पैसे मिलते हैं...

Reality Shows का सच! क्या वाकई विजेताओं को उतने पैसे मिलते हैं जितने हमें बताए जाते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

The Truth Of Reality Shows- हर किसी को रियलिटी टीवी शोज़ (Reality Show) देखना काफ़ी पसंद होता है, क्योंकि इनमें आपको कॉमेडी, ड्रामा, मनोरंजन, सस्पेंस सब कुछ देखने को मिल जाएगा। आजकल टीवी पर हर एंटरटेनमेंट (Entertainment) चैनल पर एक ना एक रियलिटी शो जरूर चल रहा होता है। इन शोज़ के होस्ट, जजेज़ और प्रतिभागियों को पहले सस्पेंस में रखा जाता है और दर्शकों के मनोरंजन के नए-नए हथकंडे भी अपनाए जाते हैं, ताकि दर्शक उनसे अंत तक जुड़े रहें।

असल में रियलिटी शोज़ कितने रियल होते हैं, यह तो हम नहीं कह सकते, लेकिन इन शोज़ के विजेताओं को मिलने वाली धनराशि और कीमती पुरस्कार दर्शकों को ख़ासा आकर्षित करते हैं, शायद यही सबसे बड़ी वजह होती है कि लोग रियलिटी शो देखने में दिलचस्पी लेते हैं। परन्तु क्या आप जानते हैं कि शो के विनर को उतना ही पुरस्कार दिया जाता है, जितना कि टीवी पर बताया जाता है, या उससे कम…! तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि रियलिटी शो में दर्शाई जाने वाली पुरस्कार राशि कितनी रियल है। इस पर गौर करने के लिए हम कुछ फेमस रियलिटी शो के विनर्स और उन्हें प्राप्त पुरस्कार राशि पर प्रकाश डालते हैं…

हिमानी बुंदेला- कौन बनेगा करोड़पति सीज़न-13 विनर

25 वर्षीय हिमानी बुंदेला आगरा की एक टीचर हैं और साथ ही प्रसिद्ध रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) की 13 वें सीज़न की प्रथम करोड़पति महिला बनीं। हिमानी इस शो की विनर बनने के बाद खूब चर्चा में रहीं, पर क्या हिमानी को वाकई 1 करोड़ रुपए की रकम प्राप्त हुई? जी नहीं, इस रकम पर लगाए जाने वाले सभी टैक्स काटने के पश्चात उन्हें बची हुई 65 लाख रुपए की धनराशि ही प्राप्त हुई।

अर्जुन बिजलानी- ख़तरों के खिलाड़ी सीजन-11

छोटे पर्दे के प्रसिद्ध अभिनेता, अर्जुन बिजलानी ने अभी हाल ही में ख़त रों के खिलाड़ी (Kha tron Ke Khiladi) रियलिटी शो के 11वें सीज़न में पार्टिसिपेट किया था। अर्जुन इस सीजन के विनर बने और उन्हें पुरस्कार स्वरूप एक शानदार ट्रॉफ़ी, 20 लाख रुपये की धनराशि तथा एक मारुति स्विफ्ट मिली।

दिव्या अग्रवाल- बिग बॉस OTT विनर

दिव्या ने पहले बहुत से रियलिटी शोज़ में भाग लिया है और अभी हाल ही में वे बिग बॉस OTT (Big Boss) की विनर बनीं। इस शो के लिए दिव्या को 25 लाख रुपये का पुरस्कार राशि के तौर पर प्राप्त हुए।

पवनदीप राजन- इंडियन आइडल सीज़न-12 विजेता

कई वर्षों से टीवी पर आने वाले फेमस रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) के 12 वें सीज़न में उत्तराखंड निवासी पवनदीप राजन विजेता बने। इस शो को जीतने पर पवनदीप को इनाम के तौर पर 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक मारुति सुजुकी सहित बॉलीवुड इंडस्ट्री से कुछ अच्छे ऑफ़र भी मिले।

रूपसा बताब्याल- सुपर डांसर सीज़न 3

आजकल टीवी पर डांस रियलिटी शो काफ़ी पसन्द किए जाते हैं, ऐसा ही एक शो है सुपर डांसर (Super Dancer) , इस शो के तीसरे सीज़न में कोलकाता की रहने वाली रूपसा विजेता बनीं। 6 वर्षीय रुपसा को इस शो में विनर बनने पर इनाम स्वरूप 15 लाख रुपये दिए गए।

प्रिंस नरूला-युविका चौधरी- नच बलिए 9

युविका और प्रिंस ने पहले बिग बॉस में भी भाग लिया था। वहीं से उनमें आपसी लगाव हुआ हिस्सा रह चुके हैं और जहाँ से उनका आपसी लगाव हुआ और उन्होंने एक सेलिब्रिटी जोड़े के तौर पर मशहूर डांस शो, नच बलिए (Nach Baliye) के 9वें सीज़न में भाग लिया। इस कपल डांस शो को जीतने पर प्रिंस और युविका को 50 लाख रुपये का इनाम मिला।

हामिद बरकज़ि- रोडीज़ रेवोलुशन सीज़न 18

युवाओं के लोकप्रिय रियलिटी शो, रोडीज़ (Roadies) में 13वें सीज़न में हामिद ने जीत का खिताब अपने नाम किया था, इसलिए उनको पुरस्कारस्वरूप 3 लाख रुपये की नकद धनराशि और जावा बाइक हासिल हुई।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular