Hill Station : अगर आप भी गर्मियों में अपनी फैमिली के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी खूबसूरत और ठंडे टूरिस्ट प्लेसेज के बारे में बता रहे हैं, जहाँ की सुंदरता आपका मन मोह लेगी।
लद्दाख
फैमिली के साथ वेकेशन पर जाना हो तो लद्दाख की सुंदरता देखने जरूर जाइए. इस सुंदर और शांत स्थान को भारत का कोल्ड डिजर्ट भी कहते हैं। लद्दाख से आप सिपटुक मठ भी घूमने जा सकते हैं, जो की शांत वातावरण वाला एक तिब्बती बौद्ध मठ है। यहाँ आप नुब्रा वैली, पांगोंग झील जैसे प्लेस पर भी एंजॉय कर सकते हैं।
कश्मीर
भारत का स्वर्ग कहलाने वाले कश्मीर की सुंदरता को तो बयाँ नहीं किया जा सकता। यहाँ की खूबसूरत वादियाँ, ऊंची पहाड़ियाँ, घाटियों के बीच में बहती हुई झीलें सबका मन मोह लेती हैं। अतः आप भी कश्मीर जरुर जाइए.
औली
ठंडी जगह पर जाना हो तो औली एक शानदार विकल्प है। यहाँ आपको हिमालय की गोद में स्थित बर्फीली वादियों की सुंदरता देखने को मिलती है और साथ ही यहाँ पर आप एडवेंचर एक्टिविटीज भी एन्जॉय कर सकते हैं। औली में बड़े और छोटे दोनों ही तरह के होटल्स की सुविधा उपलब्ध है। यहाँ पर आप बहुत सुकून महसूस करेंगे।
रानीखेत
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक छोटा-सा सुंदर शहर है रानीखेत। जहाँ जाकर आप कुदरती सुरम्य, ठंडे वातावरण में घूमने जा सकते हैं। इस शान्त जगह पर आने के बाद आपका वापस जाने का मन नहीं होगा। यहाँ के देवदार और पाइन के लंबे पेड़ तथा फूलों से सजे रास्ते टूरिस्ट को अत्यधिक अट्रेक्ट करते हैं।
गुलमर्ग
इस जगह को भारत का स्विट्जरलैंड कहते हैं क्योंकि। यहाँ आपको ओर चारों तरफ बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियाँ दिखाई देंगी, जो आपका मन मोह लेगी।
Read Also: सिर्फ 8 हजार रुपए में IRCTC दे रहा खूबसूरत हिल स्टेशन ‘मुन्नार’ घूमने का शानदार मौका, जानें डिटेल्स
आइस फॉरेस्ट
इस स्थान पर भी चारों तरफ से बर्फ से ढंकी पहाड़ियाँ मौजूद हैं, उत्तराखंड में स्थित चोपता को आइस फॉरेस्ट भी कहा जाता है। यहाँ आप दोस्तों के साथ ट्रैकिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं।