Funny Railway Stations name: भारत में ट्रेन को लाइफ लाइन माना जाता है, जिसमें रोजाना 2 करोड़ से ज्यादा लोग सफर करते हैं। ऐसे में ट्रेन में चढ़ने और उतरने के लिए अलग-अलग राज्यों में रेलवे स्टेशन बनाए जाते हैं और इलाके के ऊपर स्टेशन का नाम भी रखा जाता है।
लेकिन आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे रेलवे स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका नाम सुनकर आपको अपने परिवार की याद आ जाएगी।
बीबीनगर (Bibinagar railway station)
यूं तो ज्यादातर भारतीय पुरुष अपनी बीवी से दूर-दूर भागते रहते हैं, लेकिन तेलंगाना के भवानीगढ़ जिले में स्थित बीवी नगर स्टेशन से भाग पाना किसी भी पति के बस की बात नहीं है। इस स्टेशन का अजीबो गरीब नाम पुरुषों को पूरे दिन में एक न एक बार अपनी बीवी की याद जरूर दिला देता है।
साली रेलवे स्टेशन (Sali Railway Station)
अब जब बीवी की बात हो ही रही है, तो इस लिस्ट में साली का नाम कैसे शामिल नहीं होगा। यूं तो पत्नी की छोटी बहन साली कहलाती है, लेकिन राजस्थान के जयपुर शहर में स्थित इस रेलवे स्टेशन का नाम साली रखा गया है और इसके पीछे क्या वजह है यह कोई नहीं जानता।
Read Also: भारत में चलती है दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन वासुकी, 3.5 किलोमीटर है कुल लंबाई
बाप रेलवे स्टेशन (Bap railway station)
परिवार के मुखिया को पिता जी या बाप कहा जाता है, लेकिन राजस्थान के जोधपुर में रेलवे कर्मचारियों ने स्टेशन का नाम ही बाप रख दिया है और इस स्टेशन का नाम सुनते ही लोगों की हंसी छूट जाती है।
सहेली रेलवे स्टेशन (Saheli railway station)
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के अंतर्गत आने वाले नागपुर रेल डिवीजन में सहेली रेलवे स्टेशन मौजूद है, जो अपने नाम की वजह से आम लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है।
नाना रेलवे स्टेशन (Nana Railway Station)
हर बच्चे को अपने नाना जी बहुत ज्यादा प्यारे होते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनके नाम पर रेलवे स्टेशन का नाम रख दिया जाए। राजस्थान के सिरोही पिंडवाड़ा में नाना रेलवे स्टेशन मौजूद है, जहाँ कई ट्रेनें रूकती हैं और यह स्टेशन काफी ज्यादा मशहूर भी है।
सुअर रेलवे स्टेशन (Suar Railway Station)
भारत में सिर्फ परिवार के ऊपर ही रेलवे स्टेशन का नाम नहीं रखा गया है, बल्कि इस लिस्ट में जानवरों का नाम भी शामिल है। तभी तो उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में सुअर नामक रेलवे स्टेशन मौजूद है, जिसका नाम सुनकर लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं।
बिल्ली रेलवे स्टेशन (Billi Junction)
इस लिस्ट में अगला नाम बिल्ली रेलवे स्टेशन का है, जो उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित धनबाद डिवीजन के अंतर्गत आता है।
भैंसा रेलवे स्टेशन (Bhainsa railway station)
तेलंगाना के निर्मल जिले में स्थित भैंस रेलवे स्टेशन अपने नाम की वजह से आम लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है, जहाँ आमतौर पर कुछ ही ट्रेनें रूकती हैं।
दीवाना रेलवे स्टेशन (Diwana railway station)
हरियाणा के लोग भले ही किसी के प्यार में दीवाने हो या न हो, लेकिन यहाँ स्थित पानीपत में दीवाना रेलवे स्टेशन आम लोगों के बीच काफी ज्यादा मशहूर है। यह एक छोटा-सा रेलवे स्टेशन है, जहाँ आमतौर पर लोकल ट्रेन रूकती है।
दारू रेलवे स्टेशन (Daru railway station)
भारत में शराब यानी दारू पीने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है, वहीं झारखंड के हजारीबाग जिले में स्थित दारू रेलवे स्टेशन अपने नाम की वजह से आम लोगों को शराब की याद दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है।
काला बकरा (Kala Bakra Railway Station)
पंजाब के जालंधर गाँव में काला बकरा नाम एक रेलवे स्टेशन मौजूद है, जो अपने नाम की वजह से काफी लोकप्रिय है।
पथरी रेलवे स्टेशन (Pathri railway station)
आपने आज तक पथरीले रास्तों के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम पथरी है। यह अजीबो गरीब नाम वाला रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र के प्रभाणी जिले में मौजूद है, जहाँ विभिन्न ट्रेनें रूकती हैं।
तो ये थे भारत के कुछ अजीबो गरीब नामों वाले रेलवे स्टेशन, जिनके बारे में जानकर आपके चेहरे पर भी हंसी जरूर आ गई होगी। ऐसे में अगर आप इस तरह के नाम वाले किसी रेलवे स्टेशन के बारे में जानते हैं, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएँ।