HomeIndiaभारत में चलती है दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन वासुकी, 3.5 किलोमीटर...

भारत में चलती है दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन वासुकी, 3.5 किलोमीटर है कुल लंबाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

World’s longest train Vasuki : भारत में ट्रेन को लाइफ लाइन माना जाता है, जिसमें रोजाना करोड़ों की संख्या में लोग सफर करते हैं। भारतीय रेलवे का किराया न सिर्फ कम होता है, बल्कि यह लंबा सफर तय करने के लिए लिहाज से काफी सुविधाजनक भी मानी जाती हैं। लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन का नाम जानते हैं, जो भारतीय रेलवे का हिस्सा है।

वासुकी है दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन

यूं तो भारतीय रेलवे नए-नए रिकॉर्ड बनाने के लिए दुनिया भर में मशहूर है, लेकिन लंबी ट्रेनों के मामले में भारत का मुकाबला शायद ही कोई दूसरा देश कर सकता है। भारत के पास दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन मौजूद है, जिसे वासुकी (Vasuki) के नाम से जाना जाता है।

इस ट्रेन की कुल लंबाई 3.5 किलोमीटर है, जिसमें 295 डिब्बे मौजूद हैं और वासुकी ट्रेन को खींचने के लिए इसमें 5 इंजन भी लगाए गए हैं, जिन्हें इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल से जोड़ा गया है। वासुकी एक मालगाड़ी है, जिसे रायपुर रेल मंडल द्वारा भिलाई से विलासपुर रेल मंडल के कोरबा तक चलाया जाता है।

वासुकी का इस्तेमाल दूसरी मालगाड़ी के खाली डिब्बों को एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाने के लिए किया जाता है, जबकि यह कम लागत में बेहतरीन सुविधाओं से लेस ट्रेन होने का रिकॉर्ड भी रखती है। आपको बता दें कि वासुकी से पहले भारत की सबसे लंबी ट्रेन शेषनाग हुआ करती थी, जिसे 4 ट्रेनों को जोड़कर बनाया गया था।

इसे भी पढ़ें –

ट्रेन में क्यों होते हैं लाल और नीले रंग के डिब्बे, जानें दोनों में क्या होता है अंतर

जानें भारतीय थाली तक कैसे पहुँची चटनी, बेहद रोमांचक है इसका सफर

चीनी का इतिहास: भारत ने दुनिया को दी थी भूरी शक्कर, सालों साल बाद सफेद दानेदार चीनी के रूप में वापस लौटी

ट्रेन में किसको दी जाती है विंडो सीट, जानें मिडिल बर्थ वालों के लिए रेलवे का नियम

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular