Homeज़रा हटकेचूहों के कब्जे में था महिला का 10 तोला सोना, पुलिस ने...

चूहों के कब्जे में था महिला का 10 तोला सोना, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में खोज निकाला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घर में अक्सर चूहे घुस आते हैं, जो गंदगी फैलाने के साथ-साथ कई तरह की बीमारियों को जन्म देने के लिए भी जिम्मेदार होते हैं। ऐसे में चूहों को घर से दूर रखने के लिए लोग कई तरह की दवाईयों और स्प्रे आदि का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या हो अगर वही चूहे आपकी कीमती चीज पर कब्जा करके बैठ जाए।

चूहों की आदत होती है कि वह कागज और कपड़े जैसी चीजों को कुतरते हैं, जबकि अपने बिल में चीजों को जमा करना पसंद करते हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें चूहों ने एक घर से लगभग 10 तोला सोना गायब कर दिया और पुलिस गोल्ड की तलाश में कैमरे खंगालती रह गई।

चूहों के पास मिला 10 तोला सोना

मुंबई की आरे कॉलोनी में रहने वाली सुंदरी नामक महिला कुछ दिनों पहले घर से 10 तोला सोना लेकर बैंक जा रही थी, जिसकी कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपए थी। सुंदरी अपनी बेटी की शादी का कर्ज चुकाने के लिए गहने बैंक में गिरवी रखने के लिए घर से निकली थी, इसी दौरान रास्ते में उन्हें एक महिला भिखारी और उसका बच्चा दिखाई दिए। इसे भी पढ़ें – एक बार फुल चार्ज होकर 7 महीनों तक दौड़ेगी यह Lightyear 0 सोलर कार

सुंदरी के पास वड़ापाव की थैली थी, लिहाजा उन्होंने भिखारी को थैली पकड़ा दी और वहाँ से चली गई। लेकिन बैंक पहुँचने के बाद सुंदरी को ख्याल आया कि उन्होंने वड़ापाव की थैली के साथ सोने के गहनों से भरी पोटली गलती से भिखारी को पकड़ा दी है, जिसके बाद महिला तुरंत उस जगह पर गई जहाँ भिखारी माँ बेटा बैठे हुए थे।

लेकिन सुंदरी के वहाँ पहुँचने से पहले ही वह महिला और उसका बच्चा उस जगह से जा चुके थे, जिसकी वजह से सुंदरी काफी ज्यादा निराश हो गई। इसके बाद सुंदरी ने तुरंत दिंडोशी पुलिस स्टेशन में गहने खोने की शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने सड़क पर लगे सीसीटीवी फुजेट को खंगालना शुरू कर दिया।

भिखारी ने कचरे में फेंक दी थी पोटली

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जल्द ही उस भिखारी महिला और उसके बच्चे तक पहुँच गई, जिसके बाद महिला ने पूछताछ में बताया कि सुंदरी द्वारा दिया गया वड़ापाव सूखा हुआ था इसलिए उसने थैली को कूड़े में फेंक दिया था।

महिला के बयान के बाद पुलिस ने गोकुलधाम कॉलोनी के पास मौजूद कूड़ेदान में गहनों से भरी पोटली की तलाश शुरू कर दी, लेकिन काफी देर तक छानबीन करने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने फिर से सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसमें एक चूहा गहनों से भरी पोटली को ले जाते हुए दिखाई दे रहा था।

दरअसल उस चूहे ने थैली में मौजूद वाड़पाव को खा लिया था, जबकि गहनों से भरी पोटली को इधर उधर लेकर घूम रहा था। इसके बाद चूहा उस पोटली को लेकर नाले के अंदर घुस गया, जिसके बाद पुलिस ने नाले में खोजबीन करते हुए गहनों से भरी पोटली को बरामद कर लिया।

इस पूरी घटना में अच्छी बात यह थी कि नाले के अंदर होने के बावजूद भी गहनों की पोटली पानी के साथ बहकर आगे नहीं गई थी, जिसकी वजह से पुलिस को उसे खोजने में सफलता हासिल हो गई। इसके बाद पुलिस ने सुंदरी को उसके गहने वापस लौटे दिए और सुंदरी उन्हें लेकर बैंक चली गई। इसे भी पढ़ें – सड़क पर गलत गाड़ी पार्किंग की फोटो भेजने वाले को 500 रुपए का ईनाम, जानिए क्या है गडकरी का प्लान

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular