Homeन्यूज़सड़क पर गलत गाड़ी पार्किंग की फोटो भेजने वाले को 500 रुपए...

सड़क पर गलत गाड़ी पार्किंग की फोटो भेजने वाले को 500 रुपए का ईनाम, जानिए क्या है गडकरी का प्लान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Car Parking New Rule: भारत में सड़कों पर जाम की समस्या बहुत ज्यादा रहती है, जिसकी एक बड़ी वजह गलत जगह पर खड़ी गाड़ियाँ होती हैं। हमारे देश में वाहन की पार्किंग को लेकर सख्त नियम कानून नहीं बनाए गए हैं, जिसका फायदा उठाते हुए लोग सड़क किनारे कहीं पर भी गाड़ी खड़ी कर देते हैं।

ऐसे में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक नया कानून लागू करने का फैसला किया है, जिसके तहत अगर सड़क पर कहीं भी गलत जगह पर गाड़ी खड़ी होगी तो उसका चालान काट दिया जाएगा। इतना ही नहीं इस तरह नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी की तस्वीर क्लिक करके भेजने वाले व्यक्ति को 500 रुपए ईनाम भी दिया जाएगा।

सड़क पर इधर उधर खड़ी न करें गाड़ी

दिल्ली की सड़कों पर चलते हुए वाहनों का रास्ता रोकने का काम नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियाँ करती हैं, जिसकी वजह से लंबा जाम लग जाता है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वह जल्द एक ऐसा कानून लाने जा रहे हैं, जिसके तहत रोड पर गलत ढंग से खड़ी गाड़ियों का चालान काटा जाएगा। इसे भी पढ़ें –  एक बार फुल चार्ज होकर 7 महीनों तक दौड़ेगी यह Lightyear 0 सोलर कार

इन गाड़ियों का चालान कटवाने में आम नागरिकों की अहम भूमिका होगी, जो सड़क पर गलत जगह पर खड़ी गाड़ियों की फोटो क्लिक करके सरकार को भेजेंगे। ऐसे में उस व्यक्ति को ईनाम के तौर पर 500 रुपए दिए जाएंगे, जिससे सड़क पर नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने की समस्या को हल किया जा सकता है।

नितिन गडकरी का कहना है कि भारत में लोग घर बना लेते हैं, लेकिन कार खड़ी करने के लिए पार्किंग नहीं बनाते हैं। ऐसे में उन लोगों की गाड़ियाँ सड़क पर अवैध ढंग से खड़ी होती हैं, जो न सिर्फ सड़क घेरने का काम करती हैं बल्कि रोड पर जाम लगाने का काम भी करती हैं।

ऐसे में अगर आपको भी सड़क पर इधर उधर गाड़ी खड़ी करने की बुरी आदत है, तो इसे समय रहते बदल दीजिए। वरना ट्रैफिक के नए कानून के तहत न सिर्फ आपकी गाड़ी का चालान होगा, बल्कि आपके घर में पार्किंग है या नहीं इस बात की भी पूरी तफ्तीश की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular