HomeInnovationWorld First Solar Car: एक बार फुल चार्ज होकर 7 महीनों तक...

World First Solar Car: एक बार फुल चार्ज होकर 7 महीनों तक दौड़ेगी यह Lightyear 0 सोलर कार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

World First Solar Car : इन दिनों पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसकी वजह से आम नागरिक का वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में कई लोग ईंधन से चलने वाले वाहनों के बजाय इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ रूख रखने लगे हैं, जिन्हें चार्ज करके लंबी दूरी तय की जा सकती है।

हालांकि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन इतना ज्यादा नहीं है, क्योंकि यहाँ पेट्रोल पंप की तरह जगह-जगह पर चार्ज प्वाइंट्स नहीं बनाए गए हैं। ऐसे में अगर बीच सड़क में इलेक्ट्रिक व्हीकल का चार्ज खत्म हो जाए, तो उस वाहन को घर तक लाना भी मुश्किल हो जाएगा। इसी समस्या को हल करने के लिए एक स्टार्टअप कंपनी ने अनोखी कार बनाई है, जो एक बार चार्ज होने पर लगभग 7 महीनों तक चल सकती है। Lightyear 0 Solar Car

7 महीनों तक दौड़ती रहेगी कार

इस स्टार्टअप कंपनी को लाइटईयर (Lightyear) के नाम से जाना जाता है, जिसने एक बहुत ही एडवांस कार तैयार में सफलता हासिल की है। कंपनी ने इस कार को लाइटईयर जीरो (Lightyear 0) नाम दिया है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 7 महीनों तक चलाया जा सकता है। इसे भी पढ़ें – Hero Splendor का नया अवतार, इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है कंपनी, फुल चार्ज में दौड़ेगी 240Km

आपको बता दें कि लाइटईयर कंपनी की शुरुआत साल 2016 में नीदरलैंड में हुई थी, जिसे 5 लोगों ने साथ मिलकर शुरू किया था। वर्तमान में यह कंपनी इतनी बड़ी हो गई है कि इसमें काम करने वाले वालों की संख्या 500 का आंकड़ा पार कर चुकी है, जबकि कंपनी ने अपने पहले प्रोडक्शन में लगभग 949 इलेक्ट्रिक कार्स तैयार कर ली हैं।

इस कंपनी का दावा है कि जिन देशों में दिन भर कड़क और तेज धूप रहती है, वहाँ लाइटईयर जीरो कार को एक बार चार्ज करके महीनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल यह कार सूर्य की रोशनी से ऊर्जा लेती है, जिसकी वजह से इसे दुनिया की पहली सोलर कार भी कहा जा रहा है।

इतना ही नहीं जिन देशों में धूप कम रहती है, वहाँ भी इस कार को एक बार चार्ज करने पर लगभग 2 महीनों तक आसानी से सड़कों पर चलाया जा सकता है। लाइटईयर जीरो कार हर दिन लगभग 35 किलोमीटर की दूरी तय करने की क्षमता रखती है, लेकिन इसके लिए आपको अपनी कार को धूप की रोशनी में खुले में पार्क करना होगा।

सूरज की रोशनी से बनाती है ऊर्जा

यह कार सूरज की रोशनी से ऊर्जा बनाने में सक्षम है, क्योंकि इसकी छत पर 54 वर्ग फुट का डबल-कर्व्ड सोलर एरेज लगाया गया है। इस कार को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि अगर लाइटईयर जीरो को रोजाना पर्याप्त धूप मिले, तो यह रोजाना 70 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

वहीं अगर इस कार की बैटरी की बात करें, तो उसे एक बार फुल चार्ज करने पर 625 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। यह कार हाई-वे पर 110 किलोमीटर की ऱफ्तार से चलती है, जबकि इसमें एनर्जी एफिशिएंट फीचर भी मौजूद है। ऐसे में कंपनी ने लाइटईयर जीरो का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है, जबकि नवंबर 2022 से कार की ऑफिशियल बिक्री भी शुरू हो जाएगी।

लाइटईयर जीरो कार के साथ ग्राहक को 1.05 KWH का सोलर चार्जर दिया जाएगा, जिसकी मदद से कार को चार्ज किया जा सकता है। यह कार 1 घंटा चार्ज होने पर लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है, वहीं पूरे दिन चार्ज करने पर कार को 70 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह कार महज 10 सेकंड के अंदर 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जो अपने आप में काफी अमेजिंग है। इसे भी पढ़ें – बुजुर्ग ने घर बैठे बना दी मिनी इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 5 रुपए में तय करती है 60 किलोमीटर की दूरी

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular