पूरे उत्तर भारत में गर्मी का सीजन शुरू हो गया है, जिसकी वजह से लोग दिन के समय घर से बाहर निकलने में घबराते हैं। ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए कई लोग एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं, जो ठंडी हवा देने के साथ-साथ बिजली का बिल बढ़ाने में भी अहम रोल अदा करता है।
इतना ही नहीं इन दिनो ग्राहकों को लुभाने के लिए बाज़ार में सस्ते एयर कंडीशनर के विकल्प भी मौजूद हैं, जिन्हें लोग बिना सोचे समझे खरीद लेते हैं और फिर बाद में पछताते हैं। दरअसल कम कीमत वाले एयर कंडीशनर बिजली की खपत ज्यादा करते हैं और ठंडी हवा भी नहीं देते हैं, जिससे ग्राहक को काफी नुकसान होता है।
भूलकर भी न खरीदें 1 स्टार AC
ऐसे में अगर आप भी सस्ता AC खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो उसमें स्टार रेटिंग का ध्यान जरूर रखें। खासतौर से 1 स्टार वाला एयर कंडीशनर बिजली की बहुत ज्यादा खपत करता है, जिसका इस्तेमाल करने से आपको हर महीने हजारों रुपए बिल में खर्च करने पड़ सकते हैं।
Read Also: खटारा कूलर बन जाएगा AC, बस ये डिवाइस पंप के साथ फिट करते ही मिलेगी शिमला जैसी ठंडी हवा
इसके अलावा 1 स्टार वाले एयर कंडीशनर की परफॉर्मेंस बहुत ही खराब होती है, जिसकी वजह से आपको उसके रखरखाव और सर्विस में अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा। इतना ही नहीं सस्ता एसी ज्यादा ठंडी हवा देने में भी सक्षम नहीं होता है, जिसकी वजह से कमरे को ठंडा होने में बहुत वक्त लग जाता है और इससे बिजली के बिल में भी बढ़ोतरी होती है।
1 स्टार रेटिंग वाला एयर कंडीशनर ऑन करने पर बहुत ज्यादा आवाज करता है, जिसकी वजह से आपको आरामदायक नींद लेने में दिक्कत हो सकती है जबकि इसकी आवाज से आस पड़ोस के लोगों भी परेशानी होती है।
हालांकि इसके बावजूद भी कम कीमत वाला एसी मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहा है, क्योंकि आम लोगों को इससे होने वाले नुकसान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है।