Homeटेक & ऑटोखटारा कूलर बन जाएगा AC, बस ये डिवाइस पंप के साथ फिट...

खटारा कूलर बन जाएगा AC, बस ये डिवाइस पंप के साथ फिट करते ही मिलेगी शिमला जैसी ठंडी हवा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Old Cooler Become AC: अगर आप भी तेज गर्मी में ठंडी-ठंडी हवा का आनंद उठाना चाहते हैं और नए इलेक्ट्रिक आइटम नहीं खरीदना चाहते हैं, तो आप छोटी-सी ट्रिक को आजमा कर कूलर को एक पावर फुल एयर कंडीशनर में तब्दील कर सकते हैं। इसके लिए आपको Stookin 9V D नामक डिवाइस को खरीदना होगा, जो सबमर्सिबल पंप मोटर होती है।

इस मोटर को पुराने कूलर में लगाते ही उसकी हवा बेहद ठंडी और बर्फीली हो जाती है, जिससे न सिर्फ गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि आपको कंबल ओढ़कर सोना पड़ेगा। इस डिवाइस को खरीदने में ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होते हैं, जबकि इसे कूलर में इंस्टॉल करना काफी आसान है।

क्या है Stookin 9V D सबमर्सिबल पंप मोटर?

Stookin 9V D यह एल्युमिनियम से बनी एक सबमर्सिबल मोटर पंप है, जो एक हॉबी किट के साथ आती है। यह पंप कूलर के पानी को ब्लॉक करके उसे ठंडा करने का काम करती है और फिर इस ठंडे पानी की वजह से कूलर ठंडी हवा बाहर फेंकता है। इस डिवाइस को एल्युमिनियम वाटर कूलिंग ब्लॉकर के नाम से भी जाना जाता है, जो कूलर की हवा को ठंडा करने में अहम योगदान देता है।

Read Also: मटके वाला AC मचा रहा है धमाल, निकालता है बर्फ जैसी ठंडी हवा, सिर्फ 500 रुपए में घर पर हो जाएगा तैयार

अगर आप कूलर की ठंडी हवा का आनंद उठाना चाहते हैं, तो इस एल्युमिनियम की पंप मोटर को ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से खरीद सकते हैं। इस पंप मोटर की कीमत 500 से 1, 000 रुपए के बीच होती है, जो आपके पुराने से कूलर में नई जान फूंक देगा और तेज हवा आपके गर्मी के सीजन को आसानी से निकाल देगा।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular