YouTuber Death in Road Accident: भारतीय युवाओं को बाइक चलाने का काफी ज्यादा शौक होता है, जबकि कई लोग इसे अपना प्रोफेशन भी बना लेते हैं। ऐसे ही एक यूट्यूबर का नाम अगस्त्य चौहान है, जो अपनी बाइक राइडिंग की वीडियोज़ को यूट्यूब पर अपलोड करके फेमस हुए थे।
लेकिन अफसोस की बात है कि अपने इसी शौक को पूरा करते हुए अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, जिसकी वजह से उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है। यह हादसा तब हुआ था जब अगस्त्य की बाइक यमुना एक्सप्रेस-वे पर 47 माइलस्टोन के पास डिवाइडर पर टकरा गई थी।
इस भयानक रोड एक्सीडेंट में अगस्त्य चौहान का सिर जमीन से टकरा गया, जबकि उनका हेलमेट बुरी तरह से चकनाचूर हो गया था। यह हादसा यूट्यूब के लिए वीडियो शूट करने के दौरान हुआ था, जबकि उस समय अगस्त्य की बाइक की रफ्तार 300 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास थी।
Read Also: भाई का शव प्राप्त करने के लिए सरकार से गुहार लगा रही है बहन, दुंबई में हुई थी प्रियांशु की मौत
ऐसे में जब उनकी बाइक अनियंत्रित हुई, तो स्पीड ज्यादा होने की वजह से वह बाइक को संभाल नहीं पाए और बाइक डिवाइडर से जाकर टकरा गई थी। इस हादसे में अगस्त्य के सिर पर गंभीर चोट लग गई, जबकि ज्यादा खून बह जाने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत गई थी।
जब पुलिस को इस घटना की खबर मिली, तो अगस्त्य को तुरंत ग्रेटर नोएडा में स्थित कैलाश अस्पताल में पहुँचाया गया था, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद यूपी पुलिस ने देहरादून पुलिस से संपर्क किया और अगस्त्य के परिजनों को उनकी मौत की सूचना दी गई।
आपको बता दें कि अगस्त्य चौहान मूल रूप से देहरादून के रहने वाले थे, जो अपनी बाइक से नोएडा जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बाइक राइडिंग के दौरान वीडियो शूट करना शुरू किया और हादसे का शिकार हो गए। वहीं यूट्यूब पर अगस्त्य चौहान के 12 लाख सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि उनकी आकास्मिक मौत से परिजन और फैंस गहरे सदमे में हैं।