Homeटेक & ऑटोयुवाओं की पसंदीदा बाइक RX 100 की जल्द होगी वापसी, लॉन्च को...

युवाओं की पसंदीदा बाइक RX 100 की जल्द होगी वापसी, लॉन्च को लेकर Yamaha के चेयरमैन का आया बयान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Yamaha RX 100 : भारत में शुरू से युवाओं के बीच मोटरसाइकिल का क्रेज रहा है। Yamaha RX 100 हमारी पिछली पीढ़ी के युवाओं की पसंदीदा बाइक थी। अब इसके वापसी की आय दिन ख़बरें आती रहती हैं। कभी 2023 तो कभी 2024 में लॉन्च की बात कही जाती। इस संदर्भ में कंपनी ने अपना एक बयान जारी किया है।

1996 में Yamaha RX 100 हुई थी बैन

1996 में प्रदूषण मानकों और टू स्ट्रोक इंजन वाली मोटरसाइकिलों के प्रतिबंध के कारण Yamaha RX 100 को बंद कर दिया गया था। तब से इसके प्रशंसकों को इंतजार रहा है कि कब कंपनी इसे फिर से लॉन्च करेगी। आज 27 साल बाद भी कंपनी ने अब तक इसे बाज़ार में उतारने की कोई घोषणा नहीं की है।

लॉन्च को लेकर Yamaha के चेयरमैन का आया बयान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यामाहा इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने जारी एक बयान में बताया कि Yamaha RX 100 इंडिया में एक उत्कृष्ट मोटरसाइकिल के रूप में अपनी प्रस्तुति की और लोगों के बीच विशेष तारीफ प्राप्त की है। इसका हल्का वजन, स्टाइल, पावरफुल परफॉर्मेंस और इसकी आवाज को लोगों ने विशेष रूप से पसंद किया है।

इसकी आवाज इसे दूसरी मोटरसाइकिलों से अलग करती है। हालांकि, अब दो-स्ट्रोक मोटरसाइकिल का निर्माण संभव नहीं है। यदि यामाहा फिर से RX 100 को बाज़ार में आएगा, तो इसे मिनिमम 200 सीसी इंजन के साथ विकसित किया जाएगा।

Read Also: अगस्त में लॉन्च होगी 100% एथेनॉल पर चलने वाले गाड़ियां, प्रति लीटर खर्च करने होंगे सिर्फ 66 रुपए – नितिन गडकरी

चेयरमैन ने स्पष्ट की लॉन्चिंग की बात

चिहाना ने आगे कहा कि यामाहा के लिए RX 100 एक आइकॉनिक मॉडल है और यह नाम कंपनी की पूर्ववर्ती परंपरा से जुड़ा है। कंपनी नहीं चाहती कि इस नाम पर कोई बुरा प्रभाव पड़े। इसलिए, हम तब तक इसे लॉन्च नहीं करेंगे जब तक हम पूरी तरह से निश्चित नहीं हो जाएँ।

प्रशंसकों को करना होगा इंतज़ार

चिहाना ने अपने इस बयान से स्पष्ट कर दिया कि कंपनी हाल फिलहाल में RX 100 की लॉन्चिंग प्लान नहीं कर रही है। हालांकि, मॉडल के विकास पर काम चल रहा है लेकिन यह अभी तैयार नहीं हुआ है। उम्मीद है, कुछ सालों में, RX 100 फिर से देखा जा सकेगा, लेकिन इसमें 200 सीसी से अधिक पावर वाला इंजन होगा और यह फोर स्ट्रोक में आएगा।

Read Also: भारत में जल्द लॉन्च होगी BYD Seagull इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 405 किमी की रेंज, कीमत 10 लाख रुपए से भी कम

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular